Posts

Showing posts from November, 2020

काशी में PM मोदी LIVE

Image
काशी में PM मोदी LIVE हाईवे के लोकार्पण के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से डोमरी जाएंगे। फिर यहां से वे सड़क मार्ग से भगवान अवधूत राम घाट जाएंगे और अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे। ललिता घाट से उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर आएगा। यहां दर्शन-पूजन कर कॉरिडोर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। क्रूज से वापस राजघाट पहुचेंगे और दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। यहीं पावन पथ वेबसाइट का लोकार्पण होगा। राजघाट से ही प्रधानमंत्री मोदी क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे। चेत सिंह घाट पर 10 मिनट का लेजर शो देखेंगे। रविदास घाट पहुंच कर कार से भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे। PM मोदी करीब सात घंटे काशी में रहेंगे।

PM मोदी पहुँचे वाराणसी, किया 6-लेन हाइवे का लोकार्पण

Image
PM मोदी पहुँचे वाराणसी, किया 6-लेन हाइवे का लोकार्पण PM मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया. 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया.

गुमशुदा की तलाश।

Image
वाराणसी उत्तर प्रदेश। श्री प्रेम शंकर त्रिपाठी उम्र 79 वर्ष लंबाई लगभह साढे पांच फीट रंग साफ आज दिनांक 22 -11-2020 को अपने घर दुर्गाकुंड वाराणसी से सुबह लगभग 6:35 पर निकले है और अभी तक घर नही लौटे है। कृपया कर इन्हें ढूढने में मदद करे और इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक शेयर करे। संपर्क सूत्र। 👇👇

आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Image
इस दीवाली सभी स्वस्थ रहे सभी मस्त रहे

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

Image
अनूप ओझा ब्यूरो चीफ वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में नौ तारीख को वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा 620 करोड़ रुपये की लागत से 33 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन के पास पीएमओ से इसकी सूचना आ चुकी है। प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी के तहत वार्डों के विकास के तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। छह स्थानों पर लाइव दिखाने की तैयारी में जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर छह जगहों पर लाइव दिखाने की तैयारी भी चल रही है। जिसमें कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस, शूल-टंकेश्वर, बड़ालालपुर, दशाश्मेध और बाबतपुर एयरपोर्ट शामिल है। प्रधानमंत्री डीजल रेल इंजन कारखाने के नामकरण का भी उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर छह जगहों पर लाइव दिखाने की तैयारी भी चल रही है। जिसमें कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस, शूल-टंकेश्वर, बड़ालालपुर, दशाश्मेध और बाबतपुर एयरपोर्ट शामिल है। प्रधानमंत्री डीजल रेल इंजन कारखाने के नामकरण का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमे सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में लाइट ए...

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल में गिरा 4 साल का प्रहलाद, गयी जान। "प्रहलाद के परिवार को सरकार ने 5 लाख की मदद देगी"

Image
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल में गिरा 4 साल का प्रहलाद, गयी जान। प्रहलाद के परिवार को सरकार ने 5 लाख की मदद देगी मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सैतपुरा गांव में बोरवेल में गिरा 4 साल का प्रहलाद जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार रात 3 बजे NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया, लेकिन प्रहलाद को बचाया नहीं जा सका। पानी की वजह से उसका शरीर फूल चुका था। मेडिकल टीम पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शव को लेकर निवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। कलक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि बुधवार शाम से ही बच्चे का मूवमेंट क्लीयर नहीं हो रहा था।निवाड़ी जिले के सैतपुरा गांव में बुधवार सुबह 9 बजे प्रहलाद बोरवेल में गिर गया था। वह 59 फीट नीचे फंस गया था। शनिवार को बच्चे को निकालने के लिए होरिजोंटल सुरंग बनाई जा रही थी, जिसका डायरेक्शन भटक जाने के कारण सुरंग बोर तक नहीं पहुंच पाई थी। करीब 11 बजे NDRF की टीम ने खुदाई रोक दी थी। इसके बाद देर रात झांसी से एक्सपर्ट की टीम आई, उसने मैग्नेटिक अलाइनमेंट के जरिए सुरंग की दिशा तय की। इसके बाद दोबारा खुदाई शुरू की गई और रात 3 बजे बच्चे को निकाला गया। कलक्टर के ...

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के उम्मीदवारों को भेजा संदेश।

Image
तेजस्वी यादव ने आरजेडी के उम्मीदवारों को संदेश भेजा है. अपने संदेश में तेजस्वी यादव ने कहा है 10 तारीख को जब नतीजे सामने आएंगे तो राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार बेहद सरलता और सादगी का परिचय दें.तेजस्वी ने कहा है कि नतीजों के बाद उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जीत का जुलूस नहीं निकालें. तेजस्वी ने कहा जीत का जश्न जनता मनाएगी. तेजस्वी ने कहा है कि उम्मीदवार नतीजों के दौरान अपने क्षेत्र में रहें और अपना सर्टिफिकेट लेने के बाद ही पटना का रुख करें. इस दौरान नेताओं को हिदायत दी गई है कि जीत का कोई जुलूस ना निकाला जाए जिससे आम लोगों को असुविधा हो. उम्मीदवारों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए 4 लोगों की टीम बनाई गई है जिसमें सुनील सिंह, संजय यादव, श्याम रजक और जगदानन्द सिंह शामिल हैं.  इस बीच जीत की उम्मीद में पटना में RJD दफ्तर में साफ-सफाई शुरू हो गई है. आस-पास मरम्मत का काम जोर-शोर से किया जा रहा है.