Posts

Showing posts from September, 2020

ई-रिक्शा न हटाने से गुस्साया सिपाही, दिव्यांग ड्राइवर को पीटा। सिपाही को किया गया लाइन हाजिर।

Image
ई-रिक्शा न हटाने से गुस्साया सिपाही, दिव्यांग ड्राइवर को पीटा। सिपाही को किया गया लाइन हाजिर। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां वर्दी के नशे में चूर सौरिख थाने में तैनात सिपाही किरन पाल ने ई-रिक्शा न हटाने की बात से नाराज होकर दिव्यांग ड्राइवर को सरेआम लात-घूंसों से पीटा। इतने से मन नहीं भरा तो सिपाही दिव्यांग को घसीटते हुए कोतवाली ले गया। इस दौरान पति को पिटता देख रोते बिलखते हुए पीड़ित की गर्भवती पत्नी रहम की भीख मांगती रही। पिटाई से घायल दिव्यांग कोतवाली में घंटों दर्द से कराहता रहा। मामला तूल पकड़ने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही दिव्यांग का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी दावा किया जा रहा है।

यूपी ने अब देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. यह फिल्म सिटी गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बनाई जाएगी.

यूपी ने अब देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. यह फिल्म सिटी गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बनाई जाएगी.  लखनऊ में शुक्रवार को आला अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है. प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है. यहां पर एक बेहतरीन फ़िल्म सिटी बनाई जाएगी. इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा. यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा. उन्होंने इस सिलसिले में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार ।

Image
ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थोड़ी देर में रिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। ड्रग्स केस में दूसरे आरोपियों शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी पेश किया जाएगा। पेशी 9 सितंबर को यानी कल होने के आसार हैं।

उत्‍तर प्रदेश में पहले की तरह खुलेंगी दुकाने, लेकिन कोविड के नियमो का कारण होगा पालन।

Image
उत्‍तर प्रदेश में पहले की तरह खुलेंगी दुकाने, लेकिन कोविड के नियमो का कारण होगा पालन। अब रविवार को भी दुकानें खुलेंगी। अब बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी की पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था लागू होगी। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे।  अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसके निर्देश अफसरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं, उन्हें गति दी जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। लोकभवन में  एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक...

जनपद चंदौली के जिलाधिकारी ने भी जारी किया अनलॉक 4.0 की गाइडलाईन।"अब प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी दुकाने"

Image
जनपद चंदौली के जिलाधिकारी ने भी जारी किया अनलॉक 4.0 की गाइडलाईन। "अब प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी दुकाने" अनूप ओझा पीडीडीयू नगर। जनपद चंदौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा अनलॉक 4 के तहत आवश्यक दिशा निर्देश एवं आदेश पारित किया गया है जो कि 1 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक के लिए लागू किया गया है। जनपद में पहले की तरह धारा 144 लागू रहेगा कही पे भी एक साथ 5 लोगो से ज्यादा भीड़ लगाने की अनुमति नही होंगे। स्कूल, कॉलेज एवं सामान्य शैक्षिण संस्था अभी बन्द रहेंगी। 21 सितंबर से स्कूलों में शिक्षको को परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करना होगा। काँटेन्मेंट जोन के बाहर पढ़ने और रहने वाले छात्र छात्राये परामर्श के लिए स्कूल जा सकते है 21 सितंबर से। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। समस्त सिनेमाहाल ज़ीम पार्क आदि अभी बन्द रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। जनपद में सभी दुकाने और निजी कार्यालय (हॉटस्पॉट और कंटेन्मेंट जोन को छोड़ कर) सोमवार से शुक्रव...