Posts

Showing posts from April, 2020

निहंगों के हमले से कलाई कटने के 18 दिन बाद कल चंडीगढ़ पीजीआई से घर लौटेंगे हरजीत।

Image
निहंगों के हमले से कलाई कटने के 18 दिन बाद कल चंडीगढ़ पीजीआई से घर लौटेंगे हरजीत। चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह का हाथ अब ठीक हो गया है। अंगुलियों में मूवमेंट भी आ गई है। इसके अलावा उनके हाथ में 100 फीसदी ऑक्सीजन सेचुरेशन होने से ब्लड फ्लो भी ठीक हो गया है। प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. आरके शर्मा ने बताया कि अब हरजीत सिंह बिलकुल ठीक हैं उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 12 अप्रैल को पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर भड़के निहंगों ने तलवार से हमला करके एसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग कर दी थी। इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। यहां पर उनके हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया जो करीब साढ़े सात घंटे चला था। 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। हर तरफ हैं बहादुरी के चर्चे, एसआई प्रमोट किया जा चुका इस घटना के बाद एसआई हरजीत सिंह की निडरता के चर्चे हर ओर हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथ कटने के बाद हरजीत सिंह घबराए नहीं, बल्कि अपना हाथ खुद उठाकर घटनास्थल से अस्पताल गए। इसके बाद डॉक्टरों के सा...

इलाज के अभाव में सात माह के बच्चे की मौत,कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर सामान्य रोगियों के इलाज पर दिखने लगा

इलाज के अभाव में सात माह के बच्चे की मौत,कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर सामान्य रोगियों के इलाज पर दिखने लगा आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के 425 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसका खामियाजा सामान्य रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को इलाज के अभाव में सात माह के बच्चे की मौत हो गई। जिला अस्पताल व दो प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगा चुके परिजन जब एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो कागजी कार्रवाई में हुई देरी बच्चे के जिंदगी पर भारी पड़ी। जब डॉक्टरों ने बच्चे की नब्ज टटोली तो वह जिंदगी की जंग हार चुका था। मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारीजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। थाना रकाबगंज क्षेत्र के छीपीटोला तेलीपाड़ा निवासी सबा का बेटा हमजा गौरी (07 माह) के नाक से सुबह करीब दस बजे खून आ रहा था। जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो जिला अस्पताल लेकर भागे। परिजन इरफान गौरी ने बताया कि, जिला अस्पताल में कोरोनों के मरीजों के आने की बात कहकर एसएन मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कह दिया गया। लेकिन वहां जाने से पहले डॉक्टर एससी अग्रवाल व खेरिया मोड़ स्थित डॉक्टर को...

अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज ने किया कोरोना का टीका बनाने का ऐलान।

Image
अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज ने किया कोरोना का टीका बनाने का ऐलान। अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG) के साथ मिलकर COVID-19 का टीका विकसित करेगी. इसके पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ने दावा किया था कि वह सितंबर-अक्टूबर तक कोरोना का टीका लेकर आएगी.  न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हेस्टर बायोसाइंसेस के सीईओ और एमडी आर गांधी ने कहा, "आईआईटी गुवाहाटी और हेस्टर दोनों मिलकर कोविड​​-19 को खत्म करने के लिए एक वैक्सीन को विकसित करने और इसे बनाने में एक दूसरे को सहयोग करेंगे. हेस्टर की भागीदारी मास्टर सीड के विकास से लेकर कॉमर्शियल रूप में वैक्सीन जारी करने तक होगी. बयान के मुताबिक रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस-1 का उपयोग 'सार्स-कोव-2 के एक इम्यूनॉजिक (शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जगाने वाले) प्रोटीन के तौर पर किया जाएगा. बाद में इसका उपयोग आगे के अध्ययन के लिए किया जा सकता है. इस टीके की क्षमता के बारे में आईआईटी गुवाहाटी के जैवशास्त्र और जैवप्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर सच...

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

Image
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम फिल्म अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को बीते दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इरफान का जाना बॉलीवुड में एक शून्य को पीछे छोड़ गया है. अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. साल 2018 में ही उन्होंने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए. दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,...

सूरत की डायमंड बोर्स में प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, खाना राशन न मिलने से नाराज़, कहा हमें घर वापस भेजा जाए।

Image
सूरत की डायमंड बोर्स में प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, खाना राशन न मिलने से नाराज़, कहा हमें घर वापस भेजा जाए। सूरत. खाजोड़ में तैयार की जा रही एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स में काम कर रहे मजदूरों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। लॉकडाउन के बावजूद काम लिए जाने से मजदूरों में गुस्सा है। मगजदूरों ने बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें घर भेज दिया जाए। यहां पर करीब 4 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। मजदूरों को पुलिस ने समझाबुझाकर शांत किया। इसके बाद मजदूर धरने पर बैठ गए। पहले भी हो चुका है हंगामा इसके पहले भी प्रवासी मजदूर 10 अप्रैल को हंगामा कर चुके हैं। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है। कोरोनावायरस संकट के दौरान वे यहां असुरक्षित हैं। तब किसी तरह पुलिस ने मजदूरों को समझाकर शांत किया था। पुलिस ने मजदूरों को घर भेजने के लिए प्रशासन से मदद मांगी डायमंड बोर्स में मजदूरों का हंगामा देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मजदूरों को वापस घर ...

चंदौली पुलिस की तत्परता, 12 घंटे के भीतर किसान हत्या कांड का अपराधी गिरफ्तार

Image
चंदौली पुलिस की तत्परता, 12 घंटे के भीतर किसान हत्या कांड का अपराधी गिरफ्तार इलिया (चंदौली) : थाना क्षेत्र के जिगना गांव में शनिवार की रात घर से दूर बंगला में सो रहे रामदुलारे के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर खुलासे के लिए लगी तीन टीमों ने 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार रामदुलारे की हत्या परिवार के कुछ सदस्यों से किए गए दु‌र्व्यवहार व सामाजिक अपमान की वजह से हुई थी। पट्टीदार रामाश्रय यादव ने घटना को अंजाम दिया था। हत्या में शामिल रामाश्रय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस व डंडे बरामद कर लिए। एएसपी नक्सल वीरेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाने में यह जानकारी दी। कहा 26 अप्रैल को जिगना निवासी मृतक रामदुलारे के पुत्र मुलायम ने तहरीर देकर कहा कि उसके पिता की शनिवार की रात में सोते समय हत्या कर दी गई। उसने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मामला हत्यारोपी के परिजन के साथ दु‌र्व...

भारत के कई राज्य जहाँ उन्होंने कोरोना से जीती जंग, जहां सबसे कम कोरोना के मामले

भारत के कई राज्य जहाँ उन्होंने कोरोना से जीती जंग, जहां सबसे कम कोरोना के मामले एक ओर जहां भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं ऐसे भी कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां मामले ना के बराबर हैं. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है. देश में ऐसे सात राज्य हैं जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 40 है. वहीं सबसे अच्छी बात है कि इन सातों राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है. जिन सात राज्यों ने इस समय हालत काबू में है और अच्छे हैं वो राज्य अरुणाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी और त्रिपुरा हैं. इन सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हालात देश के बाकी राज्यों के मुकाबले काफी अच्छे है. COVID-19: देश के सिर्फ इन 8 राज्यों से आते है 82.71 प्रतिशत कोरोना के मामले COVID-19: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर में रहकर कोरोना को हरा सकते हैं कोरोना संकट: केजरीवाल बोले- मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा COVID-19: देश में मौत का आंकड़ा 800 के पार, पॉजिटिव मामल...

अक्षय तृतीया पे आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।हम यही कामना करेंगे कि इस संकट की घड़ी में आप सब स्वस्थ रहे और सुख से रहे।

Image

रविवार को आगरा, ग्रेटर नोएडा व गोरखपुर में 28 मरीज डिस्वार्ज हुए

Image
रविवार को आगरा, ग्रेटर नोएडा व गोरखपुर में 28 मरीज डिस्वार्ज हुए उत्तर प्रदेश में रविवार को दोपहर चार बजे तक कोरोनावायरस के 36 नए केस सामने आए। जिससे पॉजिटिव केस की संख्या 1843 पहुंच गई। इनमें 29 की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात है कि, अब संक्रमित रोगी के ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को गोरखपुर में तीन माह के बच्चे के अलावा आगरा में 19, ग्रेटर नोएडा में 8 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अब तक प्रदेश में 289 लोग ठीक हो चुके हैं। तीन माह का बच्चा अपनी मां के साथ घर भेजा गया बस्ती के रहने वाले एक युवक की बीते 29 मार्च को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया था। जिसके अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल हुए। जब इन लोगों की सैंपलिंग हुई तो पता चला कि, 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें तीन माह का बच्चा व उसके माता-पिता भी शामिल थे। जिनका 12 अप्रैल से इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। रविवार को डॉक्टरों व अन्य...

धारदार हथियार से किसान की हत्या

धारदार हथियार से किसान की हत्या इलिया चंदौली उत्तर प्रदेश। इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव के घर से कुछ दूर स्थित बंगले पर सो रहे रामदुलारे यादव उर्फ कपिल देव (55) की अज्ञात हमालवरों ने शनिवार की रात में धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। रविवार की सुबह वे पशुओं को चारा डालने घर नहीं पहुंचे तो पत्नी बंगले पर कई जहां पति कपिल देव का खून से लथपथ शव देख सन्न रह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रामदुलारे यादव भोजन के बाद नियमित रूप से घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित बंगले के बाहर चारपाई पर सोने के लिए जाते थे। रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद रामदुलारे बंगले पर सोने चले गए। देर रात सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर एवं गर्दन पर कई वार किए। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी रविवार की भोर में साढ़े 4 बजे हुई। जब पत्नी प्यारी देवी पशुओं को चारा डालने के लिए पति के न आने पर बंगले पर पहुंची तो चारपाई पर लहूलुहान पति का शव देकर वह दहाड़ मारकर रोने लगी। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक...

#SupportCoronaWarriors

Image

LockDown 2: जरूरी के साथ गैर-जरूरी दुकानें भी आज से खुलेंगी।

Image
LockDown 2: जरूरी के साथ गैर-जरूरी दुकानें भी आज से खुलेंगी। गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ दी है इजाजत, दुकान में स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन, लॉकडाउन में बंद लोगों के लिए इस बीच राहत की एक खबर है. गृह मंत्रालय ने देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. ये वो खबर है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी तेजी से पैर पसार रहा है, इसी को देखते हुये सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे और सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपने फैसले में थोड़ा बदलाव कर लिया है. अब जरूरी चीजों के साथ ही गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत दी है जो...

मध्यप्रदेश के दामोह में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म

Image
मध्यप्रदेश के दामोह में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म मध्यप्रदेश के दामोह जिले के एक गांव में छह साल की एक बच्ची के कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची की आंखों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना जबेरा तहसील के एक गांव में बुधवार को हुई जब कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जिला सुपरिटेंडेंट हेमंत चौहान ने बताया कि, 'उस वक्त एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को किसी सूनसान जगह ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को गुरुवार की सुबह उसके घर के पास एक निर्जन स्थान पर पाया गया।' चौहान ने कहा, हमें पता चला कि आरोपी ने बच्ची की आंखों को भी नुकसान पहुंचाया और उसके चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। हम बच्ची को तुरंत जबेरा तहसील के एक अस्पताल में ले गए, जहां से उसे जबलपुर के एक अस्पताल में भेजा गया है, वहां डॉक्टर उसकी आंखों का इलाज कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या बच्ची की आंखें पूरी तरह खराब हो गई हैं, चौहान ने कहा कि एक स्थानीय डॉक्टर के मुताबिक बच्ची की आंखों में इतनी सूजन थी कि वह उसके रेटिना की ज...

यूपी: योगी का फैसला / 15 जिलों में 1 हफ्ता कैंप करेंगे नोडल अफसर, प्रशासनिक व चिकित्सकीय खामियों की बनाएंगे रिपोर्ट

Image
यूपी: योगी का फैसला / 15 जिलों में 1 हफ्ता कैंप करेंगे नोडल अफसर, प्रशासनिक व चिकित्सकीय खामियों की बनाएंगे रिपोर्ट लखनऊ. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में गुरुवार को योगी सरकार ने 20 या उससे अधिक संक्रमितों वाले जिलों में दो नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसमें सीनियर आइएएस और मेडिकल अफसर शामिल होंगे। आइएएस अफसर जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा, जबकि मेडिकल अफसर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करेंगे। संबंधित जिले में अपने आकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस तरह राज्य के 15 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे। ये वहां एक हफ्ते कैंप करेंगे। माल वाहक गाड़ियों में बैठे मिले लोग तो होगी कार्रवाई गुरुवार को टीम इलेवन के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मिली रही शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा- शहरों के घनी आबादी वाले क्षेत्र व मंडी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने डीएम व एसएसपी को हर हाल में सामा...

जो सालो से नही हो पाया LOCKDOWN ने केवल एक महीने में साफ कर दी वातावरण। नासा ने जारी की तस्वीरें।

Image
जो सालो से नही हो पाया LOCKDOWN ने केवल एक महीने में साफ कर दी वातावरण। नासा ने जारी की तस्वीरें।

रामचरितमानस में नहीं है कोरोनावायरस का जिक्र, गलत अफवाओं पर ना दे ध्यान।

Image
रामचरितमानस में नहीं है कोरोनावायरस का जिक्र, गलत अफवाओं पर ना दे ध्यान। 'गलत अफवाह फैलाने पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही' कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस वायरस की चपेट में अब तक 25 लाख 56 हजार 725 लोग आ चुके हैं। वहीं एक लाख 77 हजार 618 की मौत हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई का एक फोटो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ग्रंथ में कोरोनावायरस का जिक्र आता है। चमगादड़ों से फैलेगी बीमारी सोशल मीडिया पर रामचरित मानस के एक पन्ने का फोटो शेयर किया जा रहा है। इस पोस्ट के साथ कहा जा रहा है कि, रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादर अवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी लोकडाउन क्या है सच्चाई जब मामले की पड़ताल की तो वायरल दावा गलत साबित हुआ। हमने इस वायरल तथ्य की जांच करने के लिए ...

रामचरितमानस में नहीं है कोरोनावायरस का जिक्र, गलत अफवाओं पर ना दे ध्यान।

Image
रामचरितमानस में नहीं है कोरोनावायरस का जिक्र, गलत अफवाओं पर ना दे ध्यान। 'गलत अफवाह फैलाने पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही' कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस वायरस की चपेट में अब तक 25 लाख 56 हजार 725 लोग आ चुके हैं। वहीं एक लाख 77 हजार 618 की मौत हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई का एक फोटो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ग्रंथ में कोरोनावायरस का जिक्र आता है। चमगादड़ों से फैलेगी बीमारी सोशल मीडिया पर रामचरित मानस के एक पन्ने का फोटो शेयर किया जा रहा है। इस पोस्ट के साथ कहा जा रहा है कि, रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादर अवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी लोकडाउन क्या है सच्चाई जब मामले की पड़ताल की तो वायरल दावा गलत साबित हुआ। हमने इस वायरल तथ्य की जांच करने के लिए ...

चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दारोगा सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच

Image
चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दारोगा सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच कृषि विभाग ने डीएओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराने के मामले में बुधवार को बैरगाछी थाना के एएसआई गोविन्द सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर उन्हें निलंबित किया गया। मंगलवार को डीजीपी ने कहा था कि जिस एएसआई के सामने चौकीदार से उठक-बैठक कराई गई उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। क्या है मामला? घटना एनएच-327 ई. परमान पुल से आगे बैरगाछी ओपी क्षेत्र की है। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार क्षेत्र में जायजा लेने जा रहे थे कि एक चौकीदार ने उनकी गाड़ी को रोककर पास मांग लिया। इससे जिला कृषि पदाधिकारी नाराज हो गए और गाड़ी से उतर कर दारोगा व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराया। कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ कृषि विभाग जांच करा रहा है। जांच का जिम्मा पूर्णिया के संयुक्त कृषि निदेशक को दिया गया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आईजी व एसप...

पीडीडीयू नगर(मुगलसराय): लॉक डाउन में इस कड़ी धूप में बाहर घूम रहे गायों को हर खबरों पर तिरछी नज़र के ब्यूरो चीफ एवं सार्सप(SARSP) टेक के निदेशक अनूप ओझा द्वारा खाना खिलाया जा रहा है

Image
पीडीडीयू नगर(मुगलसराय): लॉक डाउन में इस कड़ी धूप में बाहर घूम रहे गायों को हर खबरों पर तिरछी नज़र के ब्यूरो चीफ एवं सार्सप(SARSP) टेक के निदेशक अनूप ओझा द्वारा खाना खिलाया जा रहा है

कोरोनावायरस के अलावा मलेरिया, फ्लू जैसी अन्य बीमारियों से भी हो रही हैं लोगों की मौत, सबसे ज्यादा मौतें दिल की बीमारी से हो रही हैं

Image
कोरोनावायरस के अलावा मलेरिया, फ्लू जैसी अन्य बीमारियों से भी हो रही हैं लोगों की मौत, सबसे ज्यादा मौतें दिल की बीमारी से हो रही हैं इस साल के महज 100 दिन में करीब 49 लाख लोग दिल की बीमारी की वजह से जान गंवा चुके हैं जबकि सालाना आंकड़े 2 करोड़ हैं दुनिया भर में कोरोना की वजह से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लेकिन, अन्य बीमारियां भी लोगों की जान ले रही हैं। हालांकि, कोरोना संकट की वजह से इस पर लोगों का ध्यान थोड़ा कम है। आंकड़ों की मानें, तो इस साल के महज 100 दिन में करीब 49 लाख लोग दिल की बीमारी की वजह से जान गंवा चुके हैं जबकि सालाना आंकड़े 2 करोड़ हैं। अल्कोहल से 8 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जो एड्स से हुईं मौतों की तुलना में करीब 3 गुना हैं। यह आंकड़े डब्ल्यूएचओ, द वर्ल्डकाउंट के मुताबिक हैं। 2 लाख से ज्यादा सुसाइड ने बढ़ाई चिंता इस साल दो लाख से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, सालाना स्तर पर यह आंकड़ा औसतन करीब 8 लाख होता है।

लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कुछ जरूरी सेवाओं में कल (20 अप्रैल) से शर्तों के साथ मिलेगी छूट।

Image
लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कुछ जरूरी सेवाओं में कल (20 अप्रैल) से शर्तों के साथ मिलेगी छूट। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 28 दिन में पुडुचेरी के माही और कर्नाटक के कोडगु में एक भी केस नहीं मिला। अब इस सूची में बरेली, गया, कचार समेत 10 नए जिले जुड़ गए हैं। हमारी कोशिश है कि इन जिलों में कोई नया केस नहीं आए। संक्रमण को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरूरी है। हम सभी यह प्रयास करें कि रेड जोन में अगले 28 दिन तक कोई केस नहीं आए और ऑरेंज जोन को अगले 14 दिन में ग्रीन जोन में बदल सकें। 20 अप्रैल से कुछ स्थानों पर छूट मिलेगी अग्रवाल ने कहा- ''आज रात 12 बजे से कुछ जगहों पर नॉन कंटेनमेंट इलाकों में छूट मिलेगी। गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार छूट दे सकती हैं। वहां पर भी सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। 3 मई तक यातायात, एजुकेशन, इंडस्ट्रीयल, हॉस्पिटैलिटी, सिनेमा हॉल, पार्क, सोशल, पॉलिटिल, स्पोर्ट्स इवेंट, धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।'' ''जहां अधिक संख्य...

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते आराम से घूम रहे है लोग, प्रसाशन पस्त धुंआ उड़ाने वाले मस्त।

Image
लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते आराम से घूम रहे है लोग, प्रसाशन पस्त धुंआ उड़ाने वाले मस्त। जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है वही दूसरी तरफ पीडीडीयू नगर(मुगलसराय) में कूड़ा बाज़ार अंतर्गत राम मंदिर मोहल्ले, कसाब महल एवं अन्य इलाके में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है वो भी कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे और वो मुख दर्शक बने देख रहे। एक तरफ प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए जा रही है वही इन्हें कोई परवाह नही है इंतेज़ार कर रहे है कि कोई घटना घट जाए तब ये कोई एक्शन ले। लोग आराम से ग्रुप बना कर घूम रहे यह वहाँ जगह जगह बैठकी हो रही है बिना मास्क के आराम से सड़क पर धुंआ उड़ाते घूम रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रहे सिर्फ मुख दर्शक बने देख रहे है। क्या ऐसे ही लॉकडाउन 2.0 का सफल बनाया जाएगा क्या ओसे ही हम COVID-19 से लड़ पाएंगे।

3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने किया ऐलान

Image
3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने किया ऐलान नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा रखा था। जिसके चलते 25 मार्च से रेलवे सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। 15 अप्रैल से सर्विसेज के शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन पीएम मोदी के दूसरे लॉकडाउन  की घोषणा के बाद से यात्री ट्रेनों की सेवा पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। रेल मंत्रालय ने 3 मई तक रेल यात्राएं स्थगित करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी गई। मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी तरह की पैसेंजर ट्रेन सेवा, प्रीमियम ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन, मेल, सबअर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल एवं कोनकन रेलवे आदि सेवाएं 3 मई तक स्थगित रहेंगी। जिन लोगों ने टिकट की बुकिंग करवाई है। उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा। इससे पहले रेलवे ने कई तरह के प्लान तैयार किए थे। जिसके तहत रेलवे को तीन भागों यानी रेड, औरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जाना था। जिसके तहत रेड एरिया ऐसे क्षेत्र थे जहां संक्रमित मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा थी। ऐसी जगह ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद भी यहां इन्हें नह...

विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख घूम रहे थे गंगा किनारे, पुलिस ने दी अनोखी सजा और सख्त चेतावनी

Image
विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख घूम रहे थे गंगा किनारे, पुलिस ने दी अनोखी सजा और सख्त  चेतावनी ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों विदेशी पर्यटक लॉकडाउन की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं। 21 दिन के लॉकडाउन में संपूर्ण देश में सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद थे, लेकिन ऋषिकेश में गंगा किनारे 10 विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख रहे थे, लेकिन जब ये लोग पुलिस के हत्थे चड़े तो फिर इन्हें एक अनोखी सजा दी गई। इन देशों के नागरिक घूम रहे थे गंगा किनारे दरअसल, बीते शनिवार को ऋषिकेश में गंगा किनारे 10 विदेशी पर्यटकों को घूमते हुए देखा गया। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा अपने साथियों के राउंड पर निकले थे। तभी इन विदेशी पर्यटकों को गंगा नदी के किनारे घूमते देखा गया। इन विदेशियों में अमरीका, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल के नागरिक शामिल थे। पुलिसवालों ने दी अनोखी सजा लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने की पुलिस ने इन्हें अनोखी सजा दी। पुलिसकर्मियों ने इन लोगों से एक माफीनामा एक बार नहीं बल्कि 500 बार लिखवाया। इस माफीनामे में पुलिसवालों ने लिखवा...

लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद 15 अप्रैल से राज्य में किसानों, ऑनलाइन कारोबारियों को मिलेगी सहूलियत

Image
राज्य के 41 जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण, सबसे ज्यादा केस आगरा में लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद 15 अप्रैल से राज्य में किसानों, ऑनलाइन कारोबारियों को मिलेगी सहूलियत सीएम योगी ने पेयजल, रोजगार, कृषि, वित्त व शिक्षा से जुड़ी कई समितयां बनाईं, मंत्रियों को कार्यालयों में बैठकर कामकाज करने का दिया निर्देश अब तक राज्य में 487 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 272 कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमाती हैं। रविवार को 31 नए केस सामने आए थे। 15 दिन और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावनाओं के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए कई समितियां बनाई है। पेयजल, उद्योग, वित्त, रोजगार से जुड़ीं ये समितियां 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के दूसरे चरण पर काम करेंगी। सीएम योगी ने आगरा मॉडल की सराहना की राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद देशभर में आगरा मॉडल की चर्चा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आगरा मॉडल की सराहना की है। ताजनगरी में अब तक 134 केस सामने आए। इनमें 52 जमाती हैं। प्रशासन ने फरवरी में जूता कारोबारी दो भाईयो...

नासे रोग हरे सब पीड़ाहनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

Image

Covid-19 राक्षस

Image

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृत श्लोक ट्वीट कर, दिया जलाते हुए अपनी फ़ोटो की साझा

Image
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृत श्लोक ट्वीट कर, दिया जलाते हुए अपनी फ़ोटो की साझा। शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

Photo click by Priyam Ojha#fightAgainstCorona

Image
Photo click by Priyam Ojha #fightAgainstCorona

इस संकट की घड़ी में देश है साथ तो डरने की क्या बात। भागेगा कोरोना जीतेगा इंडिया।

Image
इस संकट की घड़ी में देश है साथ तो डरने की क्या बात। भागेगा कोरोना जीतेगा इंडिया। https://www.facebook.com/655146231197307/posts/3177852682259970/ https://www.facebook.com/tirchinazar1/videos/341809990108680/

सीएम योगी ने सांसद-विधायकों से मांगे सुझाव।

Image
सीएम योगी ने सांसद-विधायकों से मांगे सुझाव। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। यूपी में 15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विधायक और सांसदों से वीडियो क्रांफेंसिंग पर बात की। जिसमें योगी ने बताया कि हो सकता है 15 अप्रैल से फेस वाइज लॉकडाउन खोला जाए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियो से लॉकडाउन खुलने के बाद कि स्थिति संभालने के लिए सुझाव मांगें हैं। योगी का कहना है कि सरकार को इससे अपनी कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी।  15 अप्रैल के बाद भीड़ न लगने देने पर जोर : सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि लॉकडाउन खोलने के बाद भीड़ जमा ना हो। इसके लिए भी पूरी तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार पहले उन जिलों से लॉकडाउन हटाएगी, जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण अपेक्षा काफी कम है। इसमे भी वायरस संक्रमण वाले हॉट स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी बीते 24 घंटें में 600 से ज्यादा मामले 12 लोगों की हुई मौत

Image
कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी बीते 24 घंटें में 600 से ज्यादा मामले 12 लोगों की हुई मौत सरकारों की लाख कोशिशों करने के बाद भी कुछ लोगो लोगों की लापरवाही से मामला बिगड़ता जा रहा है. जिस तरह से बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने पैर पसारे हैं वह बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में 601 का इजाफा हुआ और 12 की मौत हुई है. जो अभी तक का रिकॉर्ड है आपको बता दें बीते 24 घंटों की संख्या को जोड़ दें तो मरीजों की कुल संख्या 2902 हो गई  और अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 184 लोग इस बीमारी से उबर भी गए हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि अभी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है और देश इसको नियंत्रित करने की स्थिति में है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी यह दावा कर रहे हैं कि भारत में अभी तक यह बीमारी कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ है.

20 करोड़ महिलाओं के खाते में मोदी सरकार भेजेगी पैसा।*खाते में पैसा पहुंचने की तारीख*

Image
20 करोड़ महिलाओं के खाते में मोदी सरकार भेजेगी पैसा। देश में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को पैसा पहुंचाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पहली किस्त 3 अप्रैल को खाताधारकों के एकाउंट में जमा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने तारीखों का ऐलान कर दिया है।  खाते में पैसा पहुंचने की तारीख जिन खातों का अंतिम अंक  0 या 1 है उन खातों में सरकार 2 अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 3 अप्रैल को होगा।  जिन खातों का अंतिम अंक  2 या 3 है उन खातों में सरकार 3  अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 4 अप्रैल को होगा।  जिन खातों का अंतिम अंक  4 या 5 है उन खातों में सरकार 4  अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 7 अप्रैल को होगा। जिन खातों का अंतिम अंक  6 या 7 है उन खातों में सरकार 5  अप्रैल को राशि जमा करवाएगी, खाताधारक को भुगतान 8 ...

कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश, लॉकडाउन में दिखा अनुशासन, 5 अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट का मांगा वक्त.

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को सुबह नौ बजे वीडियो संदेश जारी कर संबोधित किया है। इस वीडियो संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस और लाॉकडाउन को लेकर कई बातें कहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नौ दिनों में देश में अनुशासन दिखा है। पीएम मोदी ने कहा, साथियों, आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं, तब किसी को भी लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा।कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को, वो अकेले कैसे लड़ पाएंगे। लेकिन हम अकेले नहीं हैं। पीएम मोदी ने मांगा- 5 अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट का वक्त, जानें क्या करना है उस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल को रविवार को, रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं।ध्यान से सुनिएगा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जला...

COVID 19 UPDATE

Image

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image

बस्ती जिले के 25 साल के युवक के मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।

Image
बस्ती जिले के 25 साल के युवक के मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज। अनूप ओझा बस्ती उत्तर प्रदेश।बस्ती जिले के 25 साल के कोरोना संक्रमित युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत दो दिन पहले ही हो गई थी, बुधवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) आई है। इसके अलावा मेरठ में 72 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि मेरठ में अभी पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मरीज 100 के पार हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले नोएडा से हैं। दो दिन पहले हुई थी मौत लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया, की 'गोरखपुर से जिस 25 साल के युवक की रिपोर्ट आई थी, वह पॉजिटिव है। वह बस्ती के गांधीनगर इलाके का रहने वाला था। युवक को रविवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवक को सांस लेने में तकलीफ थी। मौत के बाद स्टाफ ने बताया कि उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे।' बुधवार को पॉजिटिव आई रिपोर्ट के...