Posts

Showing posts from August, 2020

सरकार ने जारी की अनलॉक 4 की गाइडलाईन।

Image
सरकार ने जारी की अनलॉक 4 की गाइडलाईन। अनूप ओझा ब्यूरो चीफ नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. दरअसल, गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग मौजूद रह सकेंगे. समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और कोविड-19 रोकथाम के नियमों का पालन करना होगा. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे.गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों में ज्यादा छूट दी जाएगी. इसके अलावा ओपन एयर थिएटर को छोड़कर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. अनलॉक-4 के शुरू होने के साथ ही सितंबर के पहले से सप्ताह से...

नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग कनेक्शन में रिया समेत 5 पर केस दर्ज किया।

Image
नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग कनेक्शन में रिया समेत 5 पर केस दर्ज किया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर केस दर्ज किया गया। दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी।

10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल देश में बनकर तैयार.

Image
10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल देश में बनकर तैयार हो गई है. इसे बनाने में दस साल लग गए. लेकिन अब इससे लद्दाख सालभर पूरी तरह से जुड़ा रहेगा. साथ ही इसकी वजह से मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. इसका नाम है अटल रोहतांग टनल. इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. 10,171 फीट की ऊंचाई पर बनी इस अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है. यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है. यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है. साथ ही यह 10 मीटर चौ़ड़ी है. अब मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई. अब आप ये दूरी मात्र 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह टनल सिर्फ मनाली को लेह से नहीं जोड़ेगी बल्कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति में भी यातायात को आसान कर देगी. यह कुल्लू जिले के मनाली से लाहौ़ल-स्पिति जिले को भी जोड़ेगी.इसके बनने से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय फौजियों को मिलेगी. क्योंकि...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्विटर पर रविवार को जारी किया गया छोटा सा वीडियो।

भोर भयो, बिन शोर,  मन मोर, भयो विभोर,  रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,  मनमोहक, मोर निराला।  रंग है, पर राग नहीं,  विराग का विश्वास यही,  न चाह, न वाह, न आह,  गूँजे घर-घर आज भी गान,  जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज।  जीवात्मा ही शिवात्मा,  अंतर्मन की अनंत धारा  मन मंदिर में उजियारा सारा,  बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।  वीडियो👇👇👇 https://twitter.com/narendramodi/status/1297445645075136512?s=08 Source : PM Modi Twitter Status

कोवैक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल कल तक शुरू होगा, बाकी 2 वैक्सीन के ट्रायल पहले और दूसरे चरण में

Image
भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन बनाई जा रही हैं। इनमें से एक (कोवैक्सिन) का थर्ड फेज का ट्रायल कल तक शुरू हो जाएगा। बाकी दो वैक्सीन में से एक का ट्रायल फेज-1 और दूसरे का फेज-2 में है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बीते 24 घंटे में 8 लाख 99 हजार 864 टेस्ट किए गए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग है। इन्हें जल्द ही बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। देश में अब हर दिन औसतन 55 हजार मरीज ठीक हो रहे हैं। रोज 1.92%, जबकि हर हफ्ते 1.94% लोगों की मौत हो रही है। यानी दोनों आंकड़े 2% से कम हैं। संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आ गई है। एक्टिव केस, कुल केसों का महज 24% हैं। अब तक करीब 20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा है।

वाराणसी कोरोना अपडेट 15 अगस्त 2020

वाराणसी में शनिवार को 58 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो महिलाओं की मौत भी हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।   वाराणसी में विधायक कैलाश सोनकर और सौरभ श्रीवास्तव के बाद एमएलसी केदारनाथ सिंह तक संक्रमण पहुंच गया है। जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को 260 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 5325 हो गई है। इसमें 3632 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1598 अब एक्टिव केस हैं। जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनमें 44 वर्षीय महिला जलालीपट्टी की रहने वाली थी। उसने बीएचयू के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी 52 वर्षीय महिला इश्वरगंगी जैतपुरा की रहने वाली थी। उसकी मौत मंडलीय अस्पताल में हुई है।

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास,इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी।

Image
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास,इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं।महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.' अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

Happy Independence Day

Image
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर कर मरे है कई, मगर तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। Pic:Priyam Ojha (अनूप ओझा) (ब्यूरो चीफ/निदेशक) हर खबरों पर तिरछी नज़र SARSP Tech Services Pvt Ltd

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वां स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) की शुरुआत की।

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वां स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) की शुरुआत की।  उन्होंने कहा कि यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगा। इसके तहत हर देशवासी को एक डिजिटल कार्ड मिलेगा। इससे आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जैसे- आपको क्या बीमारी है? आपने पहले किस डॉक्टर को दिखाया? आपने क्या जांच कराई? आपको क्या इलाज दिया गया? आपको आगे कौन सी दवा लेनी है? योजना में क्या सुविधाएं मिलेंगी? देश के हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। इससे आपको डॉक्टरों और मेडिकल टेस्ट के तमाम पर्चों को सहेजने के झंझट से निजात मिलेगी। पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड रहेगा। इससे किसी भी बीमारी का इलाज करते समय संबंधित डॉक्टर को आपकी हेल्थ हिस्ट्री पता इससे संबंधित ऐप पर चल सकेगी। इससे उसे आगे इलाज करने में आसानी होगी। अगर कोई दवा आपको नुकसान कर सकती है तो यह इस हेल्थ हिस्ट्री ही पता चल जाएगा। डिजी डॉक्टर की सुविधा मिलेगी। यानी इसमें देशभर के निजी और सरकारी डॉक्टर खुद को रजिस्टर्ड करा सकेंगे। टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगी। यानी आप इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर्...

महिलाओं को जब भी मौका मिला, उन्होंने नाम रोशन किया।

Image
महिलाओं को जब भी मौका मिला, उन्होंने नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने 86 मिनट के संबोधन में 17 मिनट महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर बोले। उन्होंने महिला शक्ति, महिला स्वास्थ्य और उनके भविष्य को लेकर बात की। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने छह हजार जनऔषधि केंद्रों में एक रुपए में 5 करोड़ से ज्यादा सैनेटरी पैड्स मुहैया कराए हैं। यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। गरीब बहन-बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता यह सरकार लगातार कर रही है।संभवत यह पहली बार है किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले पर 15 अगस्त की स्पीच में सैनेटरी पैड्स का जिक्र अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ जनधन खातों में से 22 करोड़ खाते महिलाओं के हैं। 25 करोड़ मुद्रा लोन में 70% लोन महिलाओं को दिया गया है। उधर, बेटियों की शादी की उम्र के बारे में भी जल्द उचित फैसले लिए जाएंगे।' महिलाओं को जब भी मौका मिला, उन्होंने नाम रोशन किया' प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले हैं, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। देश को मजबूती दी है। महिलाओं के स्वरोजगार और रोजगार के सम...

संभल में दस साल की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या।

Image
संभल में दस साल की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या। संभल के चंदौसी की एक कालोनी में 10 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। आधी रात शव ठिकाने लगाने जाते समय मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को देख लिया और जमकर धुनाई की। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, चंदौसी की कोतवाली इलाके की एक कॉलोनी निवासी दस वर्षीय बच्ची का गुरुवार की शाम घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर लिया था। बच्ची के गायब होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चला। आरोप है कि रात करीब साढ़े तीन बजे पड़ोसी दयाराम बोरी में भरकर बच्ची का शव ठिकाने लगाने जा रहा था। बच्ची के पिता ने देखकर शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह का कहना है कि बच्ची का शव बरामद हुआ है।उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक शव पर कहीं किसी हथियार से वार का निशान नहीं है। आशंका है कि गला दबाकर ह...

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट 13 अगस्त 20

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 140775 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 2280 तक पहुंच गई है। अभी तक 88786 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 709 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों में से 22408 लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 43101 लोग जा चुके हैं इनमें से 20398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ हॉट स्पॉटो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

अनूप ओझा पीडीडीयू नगर। जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ हॉट स्पॉटो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1178 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 304 है। जबकि 863 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं। इलाज के दौरान 11 मौत हो चुकी है। मंगलवार को पीडीडीयू नगर के काली महाल, कसाब महाल, ईस्टर्न बाजार, शास्त्री कॉलोनी,सर्कस रोड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। इसी तरह नियामताबाद के करवत, सकलडीहा ब्लाक के तेंदुईपुर और मॉटीगांव, चकिया ब्लाक में बियासड़ और केराडीह, शहाबगंज ब्लाक के तियरी, बेन तियरी, खखड़ा, मनकपडा, धानापुर ब्लाक के महुजी और धीना चहनियां ब्लाक के गुरेरा सहित 15 इलाके को नया हॉटस्पॉट बनाया गया। वर्तमान में 177 हॉटस्पॉट रहे। 15 नए हॉटस्पॉटों के बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 192 हो गई। मंगलवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी इलाकों को हाट स्पाट करते हुए सील कर दिया है। वहां सफाई के साथ थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करा दी गई है।

पीडीडीयू नगर इस्थिति राम मंदिर पूर्वी बाजार में प्रियम ओझा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान के8 झांकी सजाई गई।

Image
पीडीडीयू नगर इस्थिति राम मंदिर पूर्वी बाजार में प्रियम ओझा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की झांकी सजाई गई।

सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जनमाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image
सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जनमाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। अनूप ओझा ब्यूरो चीफ। निदेशक हर खबरों पर तिरछी नज़र SARSP TECH SERVICES PVT LTD www.sarsp.co.in www.tirchinazar.co.in

भुट्टा फेंक कर दरोगा ने पलटा था ठेला, एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित।

Image
भुट्टा फेंक कर दरोगा ने पलटा था ठेला, एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित। सीओ कैंट द्वारा ठेला चालक को नुकसान के भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता की गई प्रदान अनूप ओझा वाराणसी। वाराणसी में गरीब के ठेले से पुलिस कर्मी द्वारा भुट्टा फेके जाने और ठेला पलटने पर एसएसपी अमित पाठक जी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई तो पता लगा कि भुट्टा फेंकने और ठेला पलटने वाला दरोगा शिवपुर थाने में तैनात वरूण कुमार शाही है। निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कराई गई है। रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान ठेला लेकर आना गरीब को महंगा पड़ गया। शिवपुर थाने में तैनात दरोगा वरुण शाही ने पहले ठेले से भुट्टा फेंकना शुरू कर दिया। फिर पूरा ठेला ही पलट दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।वहीं, एसएसपी के निर्देश पर सीओ कैंट द्वारा ठेला चालक को नुकसान के भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

141 दिनों बाद खुला बाबा कालभैरव मंदिर; कोरोना के चलते भक्तों की भीड़ नहीं, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिल रहा मंदिर में प्रवेश

Image

वाराणसी जेल ले जाते वक्त दो आरोपी फरार, पुलिस कर्मी निलंबित।

Image
वाराणसी जेल ले जाते वक्त दो आरोपी फरार, पुलिस कर्मी निलंबित। चंदौली से आबकारी एक्ट में पकड़े गए आरोपित रविवार को चौकाघाट जेल ले जाते समय काशी स्टेशन के डॉटपुल के पास से फरा हो गए। चंदौली पुलिस दोनों को ऑटो से ला रही थी। इसकी सूचना वायरलेस सेट पर मिलते ही पुलिस के हाथपांव फूल गये। देर रात तक जैतपुरा और आदमपुर पुलिस एक-दूसरे का मामला बताते हुए टालते रहे। अफसरों के आदेश पर तलाश शुरू हुई लेकिन पता नहीं चल सका। चंदौली के एसपी ने बदमाशों के साथ आए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। दोनों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

मास्क लगाने के बावजूद अर्दली बाजार पुलिस द्वारा लोगो का काटा जा रहा चालान।"और पूछने पे कहते है केवल 100 रुपये तो देना है दीजिये और चालान कटवाइए"

Image
मास्क लगाने के बावजूद अर्दली बाजार पुलिस द्वारा लोगो का काटा जा रहा चालान। "और पूछने पे कहते है केवल 100 रुपये तो देना है दीजिये और चालान कटवाइए" अनूप ओझा ब्यूरो चीफ वाराणसी यूपी। शहर में जहाँ लोग कोरोना संक्रमण से परेशान है इस लॉकडाउन में सब कारोबार चौपट हो गया लोग कैसे कैसे कर के अपब काम चल रहे है सरकार बड़े बड़े वादे भी कर रही है वही दूसरी तरफ अर्दली बाजार पुलिस द्वारा मास्क लगाने के बावजूद लोगो का जबरदस्ती चालान काट दे रही है सरकारी खजाना भरने के लिए। आम जनता को बेमतलब के परेशान किया जा रहा है। जब इसके बारे में अर्दली बाजार में बैठे सिपाही से हर खबरों पर तिरछी नज़र के ब्यूरो द्वारा पूछा गया कि मास्क लगाने के बाद भी चालान क्यो काटा जा रहा है तो यहाँ थाने में बैठे सिपाही साहब कहते है की केवल 100 रुपये ही तो है देना है दे दीजिए और जाइये, जैसी की 100 रुपया कोई मामूली चीज है। वहाँ से गुजरने वाले कई चार पहियों वाहन के मालिकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्क लगाने के बाद भी सिपाही रोक के चालान काट रहे है और जो बिना मास्क के घूम रहे है और वीआईपी गाड़ी वाले जा रहे ह...

आईए जानते है कोरोना टेस्ट के बारे में, कब कौन सी टेस्ट जरूरी?

आईए जानते है कोरोना टेस्ट के बारे में, कब कौन सी टेस्ट जरूरी? कोरोनावायरस के साए में जिंदगी के करीब 7 महीने गुजर गए हैं। इतने वक्त के बाद भी अभी तक संक्रमितों के असल संख्या का पता नहीं चल सका है। इसका बड़ा कारण कम टेस्टिंग को भी माना जा रहा है। कई राष्ट्र धीमी टेस्टिंग के कारण आलोचना का भी सामना कर रहे हैं। इंसान में कोरोनावायरस का पता करने के लिए कई टेस्ट होते हैं, लेकिन इनमें तीन टेस्ट प्रमुख हैं- पीसीआर टेस्ट, सेरोलॉजिकल टेस्ट(ELISA) और एंटीजन टेस्ट। पीसीआर टेस्ट इस टेस्ट की मदद से किसी व्यक्ति में संक्रमण और संक्रमण फैलाने की ताकत का पता किया जाता है। यह टेस्ट पॉलीमरेज चेन रिएक्शन(PCR) पर आधारित होता है। कथित आइसोथर्मल डीएनए एम्प्लिफिकेशन टेस्ट भी पीसीआर टेस्ट की तरह ही काम करते हैं। इन दोनों मामलों में कॉटन की मदद से मरीज के गले से सलाइवा (लार) को निकाला जाता है। इसके बाद जैनेटिक मटेरियल के निश्चित हिस्से को सैंपल से कई स्टेप्स में गुणा किया जाता है। आखिर में एगारोज जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस नाम की बायो कैमिकल मैथड का इस्तेमाल कर पता लगाया जाता है कि सैंपल में वायरल जैनेटिक मटेरियल है ...

2 बार लैंडिंग टाली गई

Image
2 बार लैंडिंग टाली गई कल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1344 दुबई से शुक्रवार शाम 7.41 बजे कोझीकोड पहुंची थी। भारी बारिश के बीच रनवे नंबर 10 पर पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी। 2 बार लैंडिंग टाल भी दी गई। तीसरी कोशिश के दौरान फ्लाइट फिसल गई और रन-वे से आगे निकल गई। विमान 35 फीट गहरी खाई में गिर गया।

कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को लेकर दी गई थी चेतावनी।

Image
कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को लेकर दी गई थी चेतावनी। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम हादसे का शिकार हो गया जिसमें दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई. केरल में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान रनवे पर फिसल गया. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले ही कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को लेकर चेतावनी दी थी कि वहां कभी भी हादसा हो सकता है. डीजीसीए ने हाल फिलहाल में भी सवाल उठाए थे कि रनवे पर ऐसी स्थिति है कि कहीं पानी भर सकता है तो कहीं रबर जमा हो सकती है, जो हादसे की वजह बन सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 2019 में एयरपोर्ट अथॉरिटी को कालीकट एयरपोर्ट को लेकर नोटिस दिया था. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों ने बताया कि DGCA की तरफ से सभी सवालों पर ध्यान दिया जा रहा है और हम सभी मसलों को हल करेंगे.

वाराणसी एसएसपी ने मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का कराया मुकदमा दर्ज।

वाराणसी एसएसपी ने मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का कराया मुकदमा दर्ज। वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कहने पर मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। चेतावनी दी है कि अब सीधे कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मुकदमा लिखाया है। ज्ञात हो कि मंगलवार की मध्य रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक से जिले के पुलिस पिकेट केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे। लहरतारा चौराहा पहुंचने पर उन्हें सिविल ड्रेस में खड़ा होकर ट्रकों से वसूली करते हुए एक आदमी दिखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़वा लिया। रात भर कैंट थाने में रखा तो उसने लहरतारा के दो सिपाहियों का नाम बता दिया बोला उनके कहने पर वसूली कर रहा था। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति समेत दो नामजद व कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का निर्देश दे दिया।

वाराणसी में कोरोना जबरदस्त कहर

वाराणसी में कोरोना जबरदस्त कहर ढा रहा है। बुधवार को पिछले सभी रिकाॅर्ड टूट गए। पहली बार एक ही दिन में 200 से ज्यादा संक्रमित मिले। लगातार चौथे दिन तीन लोगों की मौत हुई है। इससे केवल 4 दिन में ही 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। राहत की बात यह है कि 100 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 88 मरीज होम आइसोलेशन वाले स्वस्थ हुए हैं। वाराणसी में बुधवार की सुबह 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाम में 133 लोग संक्रमित मिले। इससे एक ही दिन में 218 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, कभी बनारस में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज नहीं मिले थे। पिछले एक पखवाड़े में केवल तीन दिन छोड़कर हर दिन 100 से ज्यादा मरीज सामने आए। इससे लगातार संक्रमितों का औसत भी बढ़ता रहा। नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3543 हो गई है। बुधवार को 121 लोग स्वस्थ भी हुए। 33 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। होम आइसोलेशन से 88 लोग स्वस्थ हुए। होम आइसोलेशन से तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक होम आइसोलेशन ...

अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय)में भी लोगो ने मंदिर और अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया।

Image
अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय)में भी लोगो ने मंदिर और अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया।

Ayodhya Live: जय सियाराम से शुरू हुई प्रधानमंत्री का संबोधन

Image
अनूप ओझा अयोध्या यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद 35 मिनट का संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यहां आना स्वाभाविक था, क्योंकि राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम। भारत आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। सोमनाथ से काशी विश्वनाथ से, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, लक्षद्वीप से लेह तक आज पूरा भारत राम मय है।पहले प्रभु राम और माता जानकी को याद कर लें। सियावर रामचंद्र की जय, जय श्री राम। आज यह जयघोष सिर्फ सियाराम की नगरी में नहीं सुनाई दे रहा है। इसकी गूंज पूरे विश्वभर में है। सभी देशवासियों को और विश्व में फैले करोड़ों-करोड़ों भारत भक्तों को, रामभक्तों को आज के इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई। ये मेरा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे बुलाया और मुझे इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं हृदयपूर्वक ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं।यहां आने से पहले मैंने हनुमान गढ़ी का दर्शन किया। राम के सब काम हनुमान ही तो करते हैं। राम के आदर्शों की कलियुग में रक्षा करने की जिम्मेदार...

मेरा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे बुलाया

Image
ये मेरा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे बुलाया और मुझे इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया ‘बरसों टेंट के नीचे रहे रामलला के लिए भव्य मंदिर बनेगा, टूटना और फिर उठ खड़ा होना सदियों से चल रहे इस क्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई’

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की. इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Image

राम मंदिर भूमिपूजन

Image
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए और आरती उतारी। मंदिर के मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट और वस्त्र भेंट किए। इसके बाद, मोदी ने रामलला के दर्शन किए। वे रामलला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। फिर मोदी ने भूमि पूजन किया। उधर, अयोध्या राममय हो गई है। शहर में उत्सव जैसा माहौल है। शहर में जगह-जगह राम के गीतों के साथ चरणामृत बांटा जा रहा है।

अयोध्या की सारी सीमाएं सील, एसपीजी ने संभाला मोर्चा; शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर काफी संख्या में फोर्स तैनात

Image
अयोध्या की सारी सीमाएं सील, एसपीजी ने संभाला मोर्चा; शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर काफी संख्या में फोर्स तैनात [8/4, 17:04] Anup Ojha: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। इसी बीच अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है और शहर की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अयोध्या में 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है। वहीं, स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सोमवार आधी रात से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया। सिर्फ अयोध्या की आईडी और यूपी 42 नंबर वाले छोटे वाहनों को ही छूट रहेगी। सोमवार को एसपी डॉ. चतुर्वेदी ने जारी बयान में कहा था है कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। इसी प्रकार सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे। अयोध्या की सड़कों पर तैनात सुरक्...

राम धुन लागि

Image
राम मंदिर के भूमि पूजन में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। हर कोई राम धुन में रम गया है। उस कांग्रेस को भी राम याद आ रहे हैं, जो कम से कम खुले मंच पर इस राम नाम परहेज करती थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया है। 21 लाइनों में 270 शब्द लिखे हैं प्रियंका ने और इसमें 23 बार राम नाम लिया है। प्रियंका ने इस ट्वीट में अपने नाम पर दस्तखत भी हिंदी में किए हैं। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा राम सब में हैं, राम सबके हैं। राम कबीर के हैं, तुलसी दास के हैं और रैदास के हैं। गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति देने वाले हैं। प्रियंका के इस ट्वीट में सबकुछ राम में ही रंगा है।

राम मंदिर का एक विहंगम दृश्य।

Image

बहन से राखी बंधवाने घर आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

बहन से राखी बंधवाने घर आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने घर आ रहे भाई की एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मौत हो गई। नोएडा से आते समय रास्ते में उसे झपकी लगी और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर ही उसकी जान चली गई, जबकि उसके साथ बैठा दोस्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।  दर्दनाक हादसा सोमवार की सुबह एक्सप्रेस वे पर सौरिख क्षेत्र में सिकंदरपुर के पास हुआ। कन्नौज के ग्राम मतौली निवासी सनोज (25) अपने साथी कानपुर देहात के खमेला गांव निवासी किशन मुरारी (25) के साथ नोएडा से घर आ रहे थे। एक्सप्रेस वे पर ग्राम सिकंदरपुर के सामने बाइक चला रहे सनोज को झपकी आ गई और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार दोनों साथी हाईवे से नीचे खड्ड में जा गिरे। इस हादसे में सनोज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा गाड़ी व पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों और सकरावा चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश राणा मौके पर पहुंचे। मृतक के साथी कृष्ण मुरारी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

#chandaulipolice के प्रभारी निरीक्षक @mughalsaraicdi व उनकी टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के आधार पर तीन अलग-अलग स्थानों से 04 शातिर हेरोईन तस्करों (एक थाना सिगरा जनपद वाराणसी का हिस्ट्रीशीटर) को करीब 80 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ किया गया गिरफ्तार

Image