Posts

Showing posts from May, 2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की अनलॉक 1 की गाइडलाइन

*उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की अनलॉक 1 की गाइडलाइन* यूपी में 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स खुलेंगे। बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे। किसी टावर बिल्डिंग पर एक फ्लोर पर केस होगा तो वो फ्लोर सील किया जाएगा। स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे जुलाई में किया जाएगा विचार। बारात घर खोलने की इजाजत दे दी गयी है, कोई भी असलाह लेकर नही जाएगा हवाई फायरिंग करने पर सख्त कार्यवाही होगी बारात घर बुक करने के पहले लेना होगा परमिशन। बिना मास्क के घर के बाहर नही निकल सकते। थ्री व्हीलर, बस में जितनी सीट उतनी सवारी बैठ सकती है। थोक सब्जी मंडी सुबह 6 से 9 तक। दो पहिये वाहन पर अब दो लोगो की छूट दी गयी है। यूपी में आने जाने के लिए कोई भी ई पास की जरूरत नही। आरोग्य सेतु ऐप्प सभी को करना होगा डाउनलोड। बिना दर्शको के स्टेडियम खोलने की इजाजत। यूपी में प्राइवेट बस चलाने की भी इजाजत। 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन। फल सब्जी मंडी सुबह 8 से रात 8 बजे तक। 🙏अनूप ओझा🙏       (ब्यूरो चीफ) हर खबरों पर तिरछी नज़र www.tirchinazar.co.in fb.com/tirchinazar1 twitter.com/tirchinazar1

UNLOCK 1: देश में 1 से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंसकंटेनमेंट जोन में चरणों में मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस

Image
UNLOCK 1:  देश में 1 से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस कंटेनमेंट जोन में चरणों में मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस 1 जून से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन 5.0सैलून, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश फिलहाल लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. ऐसे में सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 5.0 1 जून से 30 जून तक रहेगा. स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ दिया है. जुलाई में राज्य इसपर फैसला लेंगे. होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट 8 जून से खोल दिए जाएंगे. हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है. देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे. लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.वह...

धारा 144 और लॉकडाउन का उलंघन करने पर कई लोगो को भेजा गया जेल।

Image
धारा 144 और लॉकडाउन का उलंघन करने पर कई लोगो को भेजा गया जेल। अनूप ओझा (ब्यूरो चीफ)धानापुर चंदौली। जहाँ एक तरफ आये दिन जनपद में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है वही दूसरी तरफ कुछ लोग बेपरवाह नियमो का ताक पे रख के घूम फिर रहे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आ रहे है ना तो नियमो को मान रहे है। इन्ही सब को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार धानापुर के प्रभारी निरक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा शांति व्यवस्था एवं कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन और धारा 144 का उलंघन करने वाले 11अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजा। बताया गया है सभी 25 मई को लॉकडाउन और धारा 144 को दरकिनार करके जानबूझ कर एक साथ गुट बना के घूम फिर रहे थे। जिसपर इनलोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया

अब WhatsApp से सेकंडों में हो जा रही है गैस की बुकिंग।

Image
अब WhatsApp से सेकंडों में हो जा रही है गैस की बुकिंग। देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है.अब आप वाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. भारत गैस के मुताबिक, रसोई गैस उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 1800224344 पर अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. ध्यान रखें कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. इस मैसेज में गैस सिलेंडर का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लिंक भी होगा. इस लिंक पर ग्राहक डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से सिलेंडर की कीमत अदा कर सकते हैं. अनूप ओझा ब्यूरो चीफ हर खबरों पर तिरछी नज़र www.tirchinazar.co.in fb.com/tirchinazar1 twitter.com/tirchinazar1

उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस के ताबदले।

Image
उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस के ताबदले।  उत्‍तर प्रदेश सरकार ने दस आईपीएस के तबादले किये है जिसमे एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री का एडीजी सतर्कता अधिष्ठान के पद पर तबादला कर दिया गया है। वह प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनके स्थान पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार को प्रदेश का नया एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। इसके अलावा  एडीजी वूमेन पावर लाइन अंजू गुप्ता को एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह को आईजी पीटीएस मेरठ से आईजी लखनऊ रेंज, दिपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा से एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय, एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी कार्मिक मुख्यालय लखनऊ से एडीजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, प्रतीक्षारत एडीजी नीरा रावत को एडीजी वूमेन पावर लाइन बनाया गया है। एडीजी जोन मेरठ के पद पर राजीव सब्बरवाल को तैनात किया गया है। वह कई वर्षों तक आईजी एटीएस के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा एडीजी पीएसी बिनोद कुमार सिंह को एडीजी सुरक्षा मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। वहीं आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है। अनूप ओझा  ब्यूरो चीफ

युवक की पिट पिटकर हत्या, शव को फेका घर के बाहर।

युवक की पिट पिटकर हत्या, शव को फेका घर के बाहर। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक घर में घुसे युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि, आधी रात घर में घुसे प्रेमी की भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई, जिसके बाद उसे एक कमरे में बंदकर इस कदर पीटा गया कि, उसकी जान चली गई। इसके बाद शव को दरवाजे पर लाकर रख दिया और सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अच्छेलाल का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। वह सोमवार रात प्रेमिका से मिलने के लिए चुपके से उसके घर के भीतर दाखिल हो गया। लेकिन इस बात की भनक लड़की के घर वालों को हो गई। लोगों ने अच्छेलाल को दबोचकर एक कमरे में बंधक बना लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे की पिटाई से अच्छेलाल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को घर से बाहर निकालकर दरवाजे पर रख दिया और आरोपी परिजन फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की छानबीन कर रहे सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया...

दिल्ली समेत कई राज्यो से उड़ानें रद्द, फ्लाइट कैंसिल होने से मुसाफिर परेशान।'यात्रियों का कहना जब रद्द ही करना था तो बुकिंग क्यो करवाया, आम जनता को सरकार अब केवल कर रही परेशान'

Image
दिल्ली समेत कई राज्यो से उड़ानें रद्द, फ्लाइट कैंसिल होने से मुसाफिर परेशान। 'यात्रियों का कहना जब रद्द ही करना था तो बुकिंग क्यो करवाया, आम जनता को सरकार अब केवल कर रही परेशान' अनूप ओझा नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान सेवाओं को आज से शुरू कर दिया गया है जहाँ एक तरफ कई यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है, वही बहुत सारे यात्रियों को पहले दिन ही निराश होना पड़ा. आधी रात को ही कई यात्री अपने अपने एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां उन्हें आखिरी वक्त में उड़ान कैंसिल होने की जानकारी मिली. कई फ्लाइट कैंसिल हो गईं. दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की फ्लाइट कैंसिल हो गई. उधर, मुंबई, सूरत में भी ऐसा ही आलम था. गुवाहाटी की फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना हुई तो यात्री मायूस हो उठे. दिल्ली एयरपोर्ट पर 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 190 टेक आफ और 190 लैंडिंग का अनुमान जताया था, लेकिन अब 118 विमानें लैंडिंग और 125 टेक आफ करेंगी. 82 विमानों को रद्द कर दिया गया है. कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाह...

उत्तर प्रदेश की सरकार ने फ्लाइट से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए बनाया नियम। यहाँ करना होगा रेजिस्ट्रेशन👇

उत्तर प्रदेश की सरकार ने फ्लाइट से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए नियम बनाया है. इसके तहत जो यात्री विमान से यूपी पहुंच कर प्रदेश में ही रहने वाले हैं उन्हें 14 दिनों के होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा. अगर किसी के पास होम क्वॉरन्टीन की सुविधा नहीं है तो उसे सरकारी स्तर पर की गई व्यवस्था में रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश में हवाई यात्रा से आने वाले सभी यात्रियों को एयर पोर्ट से निकलने से पहले अनिवार्य रूप से उत्तर प्रदेश की प्रमुखता से दर्शाई गई वेबसाइट https://reg.upcovid.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन आदि में दिक्कत होने पर 1800-180-514 नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

घरेलू और अंतराष्ट्रीय यात्रा के लिए सरकार ने जारी की दिशा-निर्देश।

Image
घरेलू और अंतराष्ट्रीय यात्रा के लिए सरकार ने जारी की दिशा-निर्देश। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की। घरेलू यात्रा संबंधी दिशा-निर्देशों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के साथ ही विमानों, ट्रेनों और बसों के भीतर भी कोविड-19 संबंधी उचित घोषणा की जानी चाहिए जिसमें एहतियाती कदमों के पालन की जानकारी भी शामिल हो। मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुनिश्चित करना होगा कि सभी यात्रियों की प्रस्थान स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग हो और केवल उन्हीं यात्रियों को विमान, ट्रेन या बस में सवार होने दिया जाए जिनमें लक्षण न हों। इसमें कहा गया कि सवार होते और यात्रा के वक्त, सभी यात्रियों को फेस मास्क या कवर का प्रयोग करना होगा और हाथों की, सांस संबंधी और पर्यावरणीय साफ-सफाई का पालन करना होगा। इसमें यह भी कहा गया कि हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने संबंधी जरूरी कदम भी उठाए जाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन सभी ...

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्वॉरंटीन सेंटर में मोबाइल रखने पर लगा प्रतिबंध हटाया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्वॉरंटीन सेंटर में मोबाइल रखने पर लगा प्रतिबंध हटाया।  लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वॉर्ड और क्वॉरंटीन सेंटर में मोबाइल न रखने के आदेश को वापस ले लिया गया है. योगी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने साफ किया है कि कोविड-19 के मरीजों और क्वॉरंटीन सेंटर में रखे गए लोगों को एहतियात के साथ मोबाइल रखने की अनुमति होगी. DG चिकित्सा शिक्षा ने अपने आदेश में संशोधन कर दिया है. जिसके मुताबिक आइसोलेशन वॉर्ड में अब मरीज मोबाइल फोन रख सकता है. लेकिन, वॉर्ड में भर्ती होने वक्त मरीज को डिस्क्लोज करना होगा कि उसके पास मोबाइल फोन और चार्जर है. भर्ती होते ही चिकित्सा प्रशासन मोबाइल को डिसइन्फेक्ट करेगा और उस फोन को कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं करेगा. रोगी के ठीक होने पर मोबाइल को दोबारा डिसइन्फेक्ट किया जाएगा. दरअसल, पहले डॉक्टरों की ओर से दलील दी गई थी कि अगर COVID-19 का पेशेंट मोबाइल इस्तेमाल करता है तो काफी दिनों तक वायरस उस मोबाइल में रह सकता है. जिस कारण कई लोग उससे संक्रमित हो सकते हैं. लखनऊ का KGMU इस गाइडलाइन को फॉलो कर रह था. इस दौरान मरीजों के लिए परि...

COVID 19 UPDATE

COVID 19 UPDATE स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6654 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आए नए मामलों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की जानें जा चुकी हैं.  वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 101 हो गई है. जिनमें से 51 हजार 784 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 3720 लोगो की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट 41.39% है.

बागपत के युवक की गोली मारकर हत्या,एक घायल।"प्रदेश में आये दिन बढ़ती जा रही है आपराधिक घटनाये"

Image
बागपत के युवक की गोली मारकर हत्या,एक घायल। "प्रदेश में आये दिन बढ़ती जा रही है आपराधिक घटनाये" उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जंगल में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं एक युवक घायल अवस्था में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि घायल युवक को तुरंत सीएचसी उपचार के लिए भिजवाया गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान बागपत के वाजिदपुर निवासी प्रशांत के रूप में हुई है। मामला लखनऊ के लविश हत्याकांड से जुड़ा बताया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मिडकाली के जंगल में शनिवार सुबह एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव के पास ही एक और युवक घायल अवस्था में मिला, उसे भी तीन गोली लगी है।  एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वाजिदपुर निवासी प्रशांत(25) पुत्र सतीश के रूप में हुई। घायल की पहचान बुढ़ाना के गांव इटावा निवासी सौरभ उर्फ बॉबी पुत्...

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया, एक हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए, हमें इसका दुख है. मोदी ने कहा- तूफान अम्फान से मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी

Image
अम्फान से तबाही / प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया, एक हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए, हमें इसका दुख है. मोदी ने कहा- तूफान अम्फान से मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा कहा भाजपा सरकार ख़ुद अपने फिटनेस का दे सर्टिफिकेट।प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर कर रही है उत्पीड़ित।

Image
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा कहा भाजपा सरकार ख़ुद अपने फिटनेस का दे सर्टिफिकेट।प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर कर रही हैउत्पीड़ित। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा "उप्र में कोरोना के संबंध में हज़ारों FIR हो रही हैं जिससे ऐसा लगने लगा है कि ये कोई चिकित्सीय नहीं बल्कि कोई ‘आपराधिक समस्या’ है. क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली व उनके प्रति भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग यहाँ जाने से डर रहे हैं. भाजपाई अपना संकीर्ण चश्मा बदलें!" उन्होंहे एक ट्वीट करते हुए कहा भाजपा के प्रवक्ता ने चैनल पर कहा है कि प्रवासी मज़दूरों को घर पहुँचाने का दायित्व केंद्र सरकार का नहीं है. वो भूल रहे हैं कि प्रत्येक मज़दूर भारत का नागरिक है और नागरिकता केंद्र का विषय है. अगर भाजपाई वकील-प्रवक्ता इतने अनभिज्ञ हैं तो वो राजनीति व वकालत दोनों के लिए अनफ़िट हैं.।उप्र की सरकार बसों के फ़िटनेस सर्टिफिकेट के बहाने प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर उत्पीड़ित कर रही है. भाजपा सरकार ख़ुद अपने फिटनेस का सर्टिफिकेट दे कि इस बदहाली में क्या वो...

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत गाइडलाइंस जारी की

*एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत गाइडलाइंस जारी की * सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर और यात्रा के दौरान ग्लव्स और मास्क पहनना जरूरी है, पूरी यात्रा के दौरान भी इन्हें पहनना जरूरी होगा. यात्रियों की थर्मल स्कॅीनिंग होगी और केवल वही यात्री फ्लाइट बोर्ड कर पाएंगे जिनको कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं दिखेंगे. 14 साल से कम आयु के बच्चों के अलावा और सभी को फोन में आरोग्य सेतु एप का रखना जरूरी होगा. अगर आपके पास आरोग्य सेतु एप नहीं होगा तो एयरपोर्ट में एंट्री नहीं मिलेगी और इसके बाद आगे चलकर अगर एप में ग्रीन नहीं दिखा तो टर्मिनल में एंट्री नहीं मिल पाएगी. यात्रियों को यात्रा के शुरू होने से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. केवल वही यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री ले पाएंगे जिनकी फ्लाइट 4 घंटे बाद या उससे कम समय के भीतर है. निजी वाहनों को एयरपोर्ट एरिया में जाने की इजाजत होगी और हालांकि केवल चुनिंदा टैक्सी और कैब को यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाने और ले जाने की सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और प्रशासन को ये सुनिश्चित करने...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का ऐलान 19 लाख किसानों के खाते में भेजेंगी 5700 करोड़ रुपए।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का ऐलान 19 लाख किसानों के खाते में भेजेंगी 5700 करोड़ रुपए। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू करने का जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य में इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी.

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी, 21 मई से होगी बुकिंग

Image
भारतीय रेलवे 1 जून से देश भर में 100 रूटों पर ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं। इन 100 रूट पर दोनों ओर से 200 ट्रेनें शुरू होंगी। इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों में 73 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 दुरंतो और बाकी जन शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं।  इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू होगा। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए गये जाएंगे। इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी।रेलवे ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यान भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। इन ट्रेनों का किराया साामन्य होगा। आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी तथा इन ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा.1 जून से चलने वाली ट्रेनों में पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। ...

25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी।

Image
25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी। अनूप ओझा नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 मई से घरेलू उड़ान के लिए सभी एयरपोर्ट तैयार रहे. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसिजर मंत्रालय की तरफ से अलग से जारी की गई है. देश में जो लॉकडाउन-4 लागू है वो 31 मई तक है लेकिन इस दौरान ही घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ''25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा. सभी एयरपोर्ट को 25 मई से सेवा देने के लिए तैयार रहने की सूचना दे दी गई है.'' 

1 जून से प्रतिदिन चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें, जल्द होगी ऑनलाइन बुकिंग शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी

Image
1 जून से प्रतिदिन चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें, जल्द होगी ऑनलाइन बुकिंग शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी। अनूप ओझा नई दिल्ली। रेलवे ने अब 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी. इसकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी. रेलवे के इस कदम से प्रवासी मजदूर जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं उन्हें राहत मिलेगी. साथ ही साथ रेल मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वो श्रमिको की सहायता करें और पास के मेनलाइन स्टेशन के पास रेजिस्ट्रेश करा के लिस्ट रेलवे को दे जिससे उनको उनके गंतव्य तक भेज जा सके और श्रमिको से आग्रह भी किया कि अपने अपने स्थान पर रहे  भारतीय रेलवे उनको जल्द ही उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेज दिया जाएगा।

एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई**केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*

*एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई* *केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*     अनूप ओझा नई दिल्ली: अगर आप लॉकडाउन की अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हैं तो आपको ई-पास की जरूरत पड़ेगी. ई-पास बनवाने के लिए आपको राज्य सरकारों द्वारा जारी ई पास के वेबसाइट्स पर जाना होगा. ई-पास के लिए केंद्र सरकार के सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ पर विजिट करना होगा. यहां पर आप ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट से फिलहाल 17 राज्यों के लिए ई-परमिट हासिल किए जा सकते हैं. http://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाने के बाद यह आपको राज्य सरकारों की सही वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देता है. इससे आपके लिए सही वेबसाइट पर पहुंचना आसान हो जाता है. और आप वहाँ से ई पास के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपका दातावेज और कारण सही रहा तो आपको ई पास जारी होगा। पास जारी होने के बाद आपको आपका ई पास आरोग्य सेतु ऐप्प में भी दिखाई देगा। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जा के देख सक...

उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले में एक साथ मिले 50 नए केस

उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले में एक साथ मिले 50 नए केस बस्ती उत्तर प्रदेश। बस्ती जिले में मंगलवार को 50 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई। ये सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं।

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 4 की गाइडलाईन जारी:*

*उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 4 की गाइडलाईन जारी:* अनूप ओझा उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन 4 की गाइडलाईन जारी कर दी है। आइये जानते है :- सब्जी मंडी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेंगी। दिल्ली से आने वालों को नोएडा ग़ाज़ियाबाद में एंट्री। बाइक पर अकेले जाने की अनुमति, अगर महिला है तो दो लोग। मिस्ठान, प्रिंटिंग प्रेस, एलेक्ट्रोनिक एवं अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत लेकिन अल्टरनेट करके खुलेंगी दुकाने। लोकल वेंडर और रेवड़ी पटरी वालो को भी इजाजत। धार्मिक और राजनीतिक आयोजन पर रोक। साप्ताहिक बाजार नही खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। बारात घर खोलने की इजाजत लेकिन केवल 20 लोगो होंगे सामिल। काँटेन्मेंट जोन के बाहर उद्योगों को खोलने की इजाज़त।

ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत

Image
ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत ग्वालियर. शहर के रोशनी घर रोड स्थित तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। हादसा इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं।तीन मंजिला मकान में 3 भाई अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके मकान में पेंट की दुकान थी जिसमें आग लगी तो देखते ही देखते तीनों परिवार के सदस्य आग में झुलस गए. जब तक मदद मिलती, तब तक इस आग में 7 लोग जिंदा जल गए जिनमें 3 मासूम भी थे. दिल दहला देने वाला यह हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। घर में आग लगने के बाद दो बच्चियां शुभि और अभि, वहीं फंसी रह गईं। बाद में उनके झुलसे हुए शव बरामद किए गए। 10 साल के एक बच्चे का भी शव मिला। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घर में एक दुकान थी, जिसमें काफी ऑयल पेंट रखा था। आग पेंट के संपर्क में आने के बाद इतनी तेजी से भड़की कि यहां रह रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। इमारत ...

दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने LOCKDOWN 4 की जारी की गाइडलाइंस.

Image
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने LOCKDOWN 4 की जारी की गाइडलाइंस. सीएम ने कहा सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे, लेकिन प्राइवेट दफ्तर कोशिश करें कि जितना ज्यादा घर से काम किया जा सके, उतना घर से काम किया जाए. राजधानी में इंडस्ट्री, निर्माण कार्य भी शुरू होंगे. शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग, 10 साल से कम उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और ऐसे लोग जिनको दूसरी बिमारी है, उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हाल बंद रहेंगे. किसी भी तरह की बड़ी गेदरिंग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सैलून, स्पा खोलने की भी मंजूरी नहीं दी गई है. धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.अरविंद केजरीवाल ने स्टेडियम में दर्शक को आने की अनुमति नहीं होगी. ऑटो, e-रिक्शा को अनुमति एक यात्री के साथ दी गई है. टैक्सी और कैब में 2 पैसेंजर्स जा सकते हैं. वहीं, मैक्सी कैब औ...

यूपी के ग्रीन जोन में 50 दिन बाद तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीज।

यूपी के ग्रीन जोन में 50 दिन बाद तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीज। यूपी के ग्रीन जोन में शामिल जिले चंदौली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन के 50 दिन तक कोरोना मुक्त रहने वाले चंदौली जिले में मुंबई व अन्य प्रांतों से पलायन कर लौटे रहे प्रवासी मजदूर लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीएचयू से जांच के बाद शनिवार को जिले के चार प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर अलर्ट जारी कर दिया है। मुंबई से 13 मई को शहाबगंज ब्लॉक के बेन गांव और दोहरीकलां इलिया के अलावा सदर ब्लॉक के जसुरी गांव का एक-एक व्यक्ति अपने गांव लौटा था। इसके अलावा सदर ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव का युवक 13 मई को गुरुग्राम से अपने घर लौटा था। इन चारों युवकों का सैंपल बीएचयू भेजने के बाद होम क्वारंटीन किया गया था। बीएचयू से शनिवार को चारों प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका सैंपल  13 मई को जांच के लिए लिया गया था। जिले के चार...

LOCKDOWN 4 GUIDELINES देशभर में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा

Image
Anup Ojha: देशभर में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाईन हॉटस्पॉट एरिया में कोई छूट नही हवाई, रेल सेवा अभी बंद रहेगी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्था अभी रहेंगे बंद होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।

एजुकेशन क्षेत्रों में रिफॉर्म का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया हर क्लास के लिए अलग होगा TV चैनल।

Image
एजुकेशन क्षेत्रों में रिफॉर्म का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया हर क्लास के लिए अलग होगा TV चैनल। नई दिल्ली: वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम विद्या योजना के तहत जल्द ही ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बड़े कदम लिए जाएंगे. जिसके तहत हर राज्य में स्कूलों को QR कोड वाली टेक्सटबुक उपलब्ध कराई जाएगी. वन नेशन, वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के अंतर्गत सभी कक्षाओं के सिलेबस को ऑनलाइन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर क्लास के लिए एक अलग चैनल बनाया जाएगा. इसके शिक्षा के लिए रेडियो, कम्युनिटी रेडियो और पॉडकास्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए इ-कंटेंट तैयार किया जाएगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की पांचवी और अंतिम किस्त की जानकारी दे रही हैं. पांचवीं किस्त का ब्योरा देते हुए वित्त मंत्री ने कहा एजुकेशन सेक्टर को लेकर किया ऐलान. उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. 

राहुल गांधी Live बोले- कर्ज नहीं नकदी दें सरकार, आर्थिक पैकेज पर दुबारा विचार करे सरकार।

Image
राहुल गांधी Live बोले- कर्ज नहीं नकदी दें सरकार, आर्थिक पैकेज पर दुबारा विचार करे सरकार। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले वे रिजर्व बैक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बात कर चुके हैं।आज हिंदुस्तान के सामने एक बड़ी समस्या है। प्रवासियों की समस्या काफी चुनौतिपूर्ण है। सड़कों पर चलने वाले लोगों की हम सभी को मदद करनी है। भाजपा सरकार में है और उसके पास सबसे ज्यादा हथियार हैं। हमें किसी पर अंगुली नहीं उठानी है। हमें मिलकर इस समस्या का समाधान करना है। विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। सरकार को आर्थिक पैकेज पर दोबारा विचार करना चाहिए। डिमांड को चालू करने की जरूरत है। यदि ऐसा नहीं होता तो इससे देश को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। आप न्याय जैसी योजना लागू कर सकते हैं। आप इसे कोई और नाम दे सकते हैं। मेरा कहना है कि बहुत जरूरी है कि गरीब लोगों की जेब में पैसा होना चाहिए। मैं बहुत प्यार से प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वे भारत के लोगों के बारे में सोचें, विदेश ...

मजदूरों से भरी डीसीएम को ट्रक ने मारी टक्कर 24 लोगो की मौत कई अस्पताल में भर्ती।

Image
मजदूरों से भरी डीसीएम को ट्रक ने मारी टक्कर 24 लोगो की मौत कई अस्पताल में भर्ती। उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावह है. रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था. तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. ये टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी. अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई, और कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. टक्कर की वजह से डीसीएम चकनाचूर हो गया. ये मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. मजदूर राजस्थान से दिल्ली पहुंचे थे और यहां से गोरखपुर जा रहे थे. एक घायल मजदूर ने कहा कि ट्रक में 40 से 50 मजदूर थे. घायलों में लगभग 20 मजदूरों को जिला अस्पताल और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है. राजस्थान से आ रहे थे मजदूर अस्पताल में एक घायल मजदूर ने कहा कि वे लोग राजस्थान से आ रहे थे. ज्याद...

चंदौली में बाहर से आये दो और कोरोना पॉजिटिव मिले।

चंदौली में बाहर से आये दो और  कोरोना पॉजिटिव मिले। चंदौली उत्तर प्रदेश। चंदौली जिले में शुक्रवार को दो और कोरोना संक्रमित मिले। दोनों 12 मई को मुंबई से आए थे। इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या तीन हो गई। बिसौरी गांव निवासी 30 वर्षीय व बरंगा निवासी 26 वर्षीय युवक 12 मई को आटोरिक्शा व स्कूटी से मुंबई से अपने घर पहुंचे। बरंगा निवासी घर जाने के पूर्व जांच को जिला अस्पताल पहुंच गया था, थर्मल स्क्रीनिग में तापमान अधिक पाया गया, लक्ष्ण मिलने पर उसे जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था और स्वैब जांच को भेजा गया था। वहीं बिसौरी निवासी 30 वर्षीय युवक आटो से सीधे घर पहुंच गया। ग्रामीणों की सूचना पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद स्वैब जांच को बीएचयू भेजा गया था। शुक्रवार को दोपहर बाद दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एम्बुलेंस से दोनों को वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बरंगा का युवक मुंबई से सीधे जिला अस्पताल पहुंचा था, उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ इसलिए बरंगा को हाट-स्पाट घोषित नहीं किया गया। जबकि बिसौरी गांव को हाट स्पाट घोषित...

22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी होंगी जारी, नही मिलेंगी RAC टिकट।

Image
22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी होंगी जारी, नही मिलेंगी RAC टिकट। रेलवे ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए वेटिंग टिकट की सुविधा देने की भी तैयारी की है. इंडियन रेलवे के मुताबिक 22 मई 2020 से इन स्पेशल ट्रेनों में सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट मिल सकेगा. हालांकि, इनकी संख्या को रेलवे ने पहले ही तय कर दिया है. खास बात यह है कि इन ट्रेनों में स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे.इंडियन रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग टिकट बुक हो सकेंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें और एसी 1 टियर व एग्जिक्यूटिव क्लास में 20-20 टिकटें बुक करने की सुविधा होगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास के यात्रियों को 200 वेटिंग टिकटें दी जाएंगी. यही नहीं, जिस ट्रेन में एसी चेयर कार की सुविधा होगी उसके लिए भी 100 वेटिंग टिकट की सुविधा दी गई है.स्पेशल ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन को लेकर रेलवे ने जो नियम जारी किए थे। इसमें भी बदलाव किया गया है। यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर 50 फीसदी राशि ही वापस मिलती थी, जबकि 24 घंटे से कम समय में टिकट कैंसिल करने पर पूरा पैसा रेलवे के खाते...

वित्त मंत्री के भाषण की मुख्य बातें 👇👇

Image
वित्त मंत्री के भाषण की मुख्य बातें 👇👇 माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज यानी MSME के लिए वित्त मंत्री ने 6 कदम उठाने का एलान किया है. MSME को 3 लाख करोड़ रुपये का कोलेट्रेल फ्री लोन दिया जाएगा और ये 4 साल के लिए दिया जाएगा. इसके लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी. इसके जरिए कुटीर और लघु उद्योग की 45 लाख यूनिट्स को फायदा होगा. शुरुआती 12 महीनों यानी एक साल के लिए उन्हें मूलधन नहीं चुकाना होगा. इसके तहत 25 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाएगा और 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली उद्योगों को इसका फायदा होगा. संकट में फंसी MSME के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के फंड का एलान किया जा रहा है. इसके जरिए 2 लाख एमएसएमई यूनिट को फायदा पहुंचेगा. इसके तहत स्ट्रेस या एनपीए वाली एमएसएमई को फायदा मिलेगा. MSME के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड्स ऑफ फंड बनाया जा रहा है. अच्छा कर रहे MSME जो विस्तार करना चाहते हैं वो फंड्स ऑफ फण्ड के जरिए 50 हज़ार करोड़ का लाभ ले सकेंगे. MSME की परिभाषा में बदलाव किया गया है और निवेश सीमा को बढ़ाया जा रहा है. अब 1 करोड़ रुपये के निवेश वाली इकाई को भी सूक्ष्म मा...

पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के बावजूद बदमाश बैंक लूट कर हुए फरार।

Image
पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के बावजूद बदमाश बैंक लूट कर हुए फरार। मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को चार बदमाशों ने ग्राहक बनकर बैंक में घुसपैठ की, इसके बाद तमंचे के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक से करीब 21 लाख की नकदी पर हाथ साफकर बदमाश मौके से फरार हो गए। ये घटना ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की दामोदर शाखा की है। इस दिनदहाड़े वारदात से पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। थाना सदर बाजार के दामोदरपुरा क्षेत्र स्थित आचार्य नगर के सामने एक भवन के प्रथम तल पर आर्यावर्त बैंक है। इस बैंक में दोपहर करीब 2:15 बजे बैंक का लंच टाइम था। इक्का दुक्का ग्राहकों का भी आना-जाना लगा हुआ था। तभी चार लोग ग्राहक के रूप में बैंक में घुस गए। बैंक कर्मियों ने उन्हें भीं कोई ग्राहक समझा। लेकिन अगले पल बदमाशों ने बैंक में कार्य कर रहे कर्मियों को अपने हथियारों के निशाने पर ले लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद 21 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। जाते-जाते बदमाश बाहर से बैंक का शटर बंद कर गए। बदमाशों के फरार होने के बाद किसी त...

आईये जानते है को सी ट्रेनें कहाँ से चलेंगीList of trains which are proposed as Special Trains:

Image
आईये जानते है को सी ट्रेनें कहाँ से चलेंगी List of trains which are proposed as Special Trains: Howrah to New Delhi (Daily) via Asansol Jn, Dhanbad Jn, Gaya Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn.,Kanpur Central (Starting date: 12.05.2020) New Delhi to Howrah (Daily) via Asansol Jn, Dhanbad Jn, Gaya Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn.,Kanpur Central (Starting date: 13.05.2020) Rajendra Nagar to New Delhi (Daily) via Patna Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central (Starting date - 12.05.2020) New Delhi to Rajendra Nagar (Daily) via Patna Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central (Starting date - 13.05.2020) Dibrugarh to New Delhi (Daily) via Dimapur, Lumding Jn,Guwahati,Kokrajhar,Mariani, New Jalpaiguri, Katihar Jn, , Barauni Jn, Danapur, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central (Starting date - 14.05.2020) New Delhi to Dibrugarh (Daily) via Dimapur, Lumding Jn,Guwahati,Kokrajhar,Mariani, New Jalpaiguri, Katihar Jn, , Barauni Jn, Danapur...

IRCTC के साइट में ज्यादा ट्रैफिक और कुछ तकनीकी समस्या की वजह से टिकेट बुकिंग में आ रही थी दिक्कत। आज 6 बजे से फिर से शुरू होगी बुकिंग।

Image
IRCTC के साइट में ज्यादा ट्रैफिक और कुछ तकनीकी समस्या की वजह से टिकेट बुकिंग में कल से आ रही थी दिक्कत। आज 6 बजे से फिर से शुरू होगी बुकिंग। करीब 48 दिन के बाद आम यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा कल से शुरू होने जा रही है. ट्रेन टिकट की बुकिंग 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू हो गई है. लेकिन यात्री टिकट नहीं बना पा रहे हैं. IRCTC की वेबासइट ओपन नहीं हो रही है. दरअसल, 4 बजने के साथ ही लोग टिकट बनाने के लिए लगातार IRCTC की वेबाइट पर विजिट कर रहे हैं. लेकिन वेबसाइट खुल नहीं रही है. IRCTC का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग टिकट बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं. हालांकि अब रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे से फिर बुकिंग शुरू होगी, तब किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी. यात्रियों की असुविधा पर खेद जताते हुए रेलवे ने कहा है कि स्पेशल ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी की वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. जिस वजह से टिकट बुकिंग सुविधा थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. अब यात्री 6 बजे के इंतजार में हैं जब दोबारा बुकिंग शुरू होगी.

रेलवे ने आज से शुरू किया स्पेशल ट्रेन

Image

12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, IRCTC के साइट से करा सकते है बुकिंग।

Image
12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, IRCTC के साइट से करा सकते है बुकिंग। भारतीय रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जा सकती है. बाद में इसे और बढ़ाने की तैयारी है. ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा. बेंगलुरु, मुंबई, रांची और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस योजना के तहत दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलेंगी. दिल्ली से बेंगलुरु के लिए भी 12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी है. पीयूष गोयल ने ट्वीट में लिखा है, रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है. इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई दिन सोमवार से 4 बजे शाम से IRCTC पे शुरू होगी.  इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों से अपील की कि ...

MOTHERS DAY SPECIAL

Image
माँ के बिना जीवन संभव नही है| माँ जननी है, असहनीय शारीरिक कष्ट के उपरान्त वह शिशु को जन्म देती है.   व्यक्तिगत स्वार्थो को त्यागकर, अपने कष्टों को भूलकर वह शिशु का पालन-पोषण करती है. अपनी संतान के सुख के लिए माँ अनेक कष्टों और प्रताड़नाओ को भी सहर्ष स्वीकार कर लेती हैं. माँ के स्नेह एवं त्याग का पृथ्वी पर दूसरा उदाहरण मिलना सम्भव नहीं है| हमारे शास्त्रों में माँ को देवताओं के समान पूजनीय बताया गया है. इस संसार में माँ की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती| परिवार में माँ का महत्व सबसे बड़ा है. घर-परिवार को सम्भालने के साथ माँ अपनी सन्तान का पालन-पोषण भी करती है और उसका प्रत्येग दुःख-दर्द दूर करने के लिए दिन-रात सजग रहती है. परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने निजी कार्यों में व्यक्त रहते हैं परन्तु माँ सन्तान के लिए समर्पित रहती है.   माँ का सर्वाधिक समय सन्तान की देखभाल में व्यतीत होता है| सन्तान की देखभाल के लिए माँ को रात में बार-बार जागना पड़ता है| परन्तु अधूरी नींद के उपरान्त भी माँ सदैव संतान के प्रति चिंतित रहती है. सन्तान को संस्कार प्रदान करने में माँ का विशेष योगदान होता है...

शासन-प्रशासन के मना करने के बाद भी प्रदेश के कई स्कूल फीस भरने के लिए अभिभावकों पर बना रहे है दबाव।

Image
शासन-प्रशासन के मना करने के बाद भी प्रदेश के कई स्कूल फीस भरने के लिए अभिभावकों पर बना रहे है दबाव। चंदौली/ वाराणसी उत्तर प्रदेश: शासन-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में बच्चों की फीस लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव ना बनाने का आदेश तो दिया गया है लेकिन इसका स्कूल वाले पालन नहीं कर रहे है और आए दिन व्हाट्सएप्प और मैसेज करके स्कूल का फीस भरने के लिए अभिवावकों को परेशान कर रहे है और दबाव बना रहे है। उधर कई बार सदस्यों से बातचीत के बाद भी इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश न लगने से परेशान होकर पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से डॉक्टर दीपक मधोक ने इस्तीफा दे दिया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन में कोई कामकाज ना हो पाने से अभिभावक बहुत परेशान हैं और बच्चों की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। इसको देखते हुए ही शासन ने लॉकडाउन में बच्चों की फीस जमा करने का दबाव ना बनाने को कहा था। बावजूद इसके कई ऐसे स्कूल हैं, जिनकी ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजकर फीस जमा करने को कहा जा रहा है। लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए पिछले दिनों वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय ...

विशेष ट्रेन से घर पहुंचे मजदूरों ने जताई नाराजगी, बोले- वसूले गए 725 रुपये। कुछ लोग वसूल रहे है मनमाना पैसा संकट की घड़ी में भर रहे है अपना जेब।

Image
विशेष ट्रेन से घर पहुंचे मजदूरों ने जताई नाराजगी, बोले- वसूले गए 725 रुपये। कुछ लोग वसूल रहे है मनमाना पैसा संकट की घड़ी में भर रहे है अपना जेब। गुजरात के राजकोट से विशेष ट्रेन से शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूरों ने कहा कि उनसे रेल टिकट के पैसे लिए गए हैं। ट्रेन 1176 लोगों को लेकर बलिया पहुंची थी। मजदूरों का कहना था कि गुजरात पुलिस ने यात्रा के लिए उनसे रेल टिकट के रूप में 725 रुपये वसूल किए हैं। हालांकि, जिलाधिकारी ने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से इन्कार किया है। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि गुजरात के राजकोट से श्रमिक विशेष ट्रेन शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में राजकोट से 1176 श्रमिक आये, जिनमें 420 श्रमिक बलिया जिले के तथा शेष श्रमिक प्रयागराज, फतेहपुर, हरदोई, महराजगंज, कुशीनगर और इटावा आदि जिलों के हैं। शाही ने बताया कि बलिया पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों का नाम सूचीबद्ध करने के साथ ही उनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें खान-पान सामग्री, पानी की बोतल एवं मास्क मुहैया कराकर राज्य सड़क परिवहन निगम की 55 ब...

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध, सुरक्षा की वजह से लिया गया फैसला

Image
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध, सुरक्षा की वजह से लिया गया फैसला सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो यह कदम सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस प्रतिबंध का स्वागत किया है और कहा है कि राम जन्मभूमि अतिसंवेदनशील स्थानों में आता है और ऐसे में जिस तरीके का भी प्रतिबंध सुरक्षा को लेकर लगाया जाता है, वह स्वागत योग्य है। राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह के अंदर मोबाइल लेकर मैं नहीं जाता, लेकिन हमारे सहायक पुजारियों के द्वारा राम जन्म भूमि परिसर में मोबाइल लेकर प्रवेश किया जाता है, जब सुरक्षा समिति के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो अब कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जो भी प्रतिबंध लगाया जाता है, उसको सभी को पालन करना चाहिए। हमारे सहायक पुजारी और कर्मचारी सभी उसका पालन करेंगे। राम जन्मभूमि में मोबाइल पर प्रतिबंध इस वजह स...