Posts

Showing posts from October, 2020

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image

शुभ नवरात्रि

Image
17 अक्टूबर, शनिवार यानी आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 25 अक्टूबर तक रहेगी। घट स्थापना के लिए दिनभर में 3 शुभ मुहूर्त हैं। नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव देशभर में रहेगा। इस शक्ति पर्व के दौरान खरीदारी के लिए हर दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। साथ ही, महाभाग्य, सत्कीर्ति और शश नाम के 3 राजयोग में नवरात्र की शुरुआत हो रही है। सूर्य, चंद्रमा और शनि से बनने वाले इन शुभ योगों में नवरात्रि कलश स्थापना होना देश के लिए शुभ संकेत हैं। इस तरह ग्रहों की शुभ स्थिति से देश में फैली बीमारी से राहत मिलने की संभावना है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि मजबूत होगी और देश उन्नति करेगा। इस नवरात्र में नवमी तिथि 24 और 25 अक्टूबर, यानी दोनों दिन है। इसलिए, पंचांग भेद होने की वजह से देश के कुछ हिस्सों में दशहरा 25 को, तो कहीं 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

राहुल ने कहा- नए कृषि कानूनों से किसान खुश होते तो प्रदर्शन क्यों करते, हमारी सरकार बनी तो ये काले कानून कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे.नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को पंजाब पहुंचे। राहुल ने कहा कि इन कानूनों को कोविड महामारी के दौरान लागू करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने किसानों से कहा- मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम इन तीन काले कानूनों को खत्म कर देंगे और इन्हें कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे।राहुल यहां किसानों के समर्थन में तीन दिन तक ट्रैक्टर रैली करेंगे। राहुल के साथ मोगा में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे।

Image
राहुल ने कहा- नए कृषि कानूनों से किसान खुश होते तो प्रदर्शन क्यों करते, हमारी सरकार बनी तो ये काले कानून कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे.नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को पंजाब पहुंचे। राहुल ने कहा कि इन कानूनों को कोविड महामारी के दौरान लागू करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने किसानों से कहा- मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम इन तीन काले कानूनों को खत्म कर देंगे और इन्हें कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे।राहुल यहां किसानों के समर्थन में तीन दिन तक ट्रैक्टर रैली करेंगे। राहुल के साथ मोगा में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे।

वर्दी का रौब दिखा दरोगा लड़की को भेज रहा था अश्‍लील मैसेज और वीडियो, एसपी ने किया लाइन हाजिर, बिठाई जाँच

Image
वर्दी का रौब दिखा दरोगा लड़की को भेज रहा था अश्‍लील मैसेज और वीडियो, एसपी ने किया लाइन हाजिर, बिठाई जाँच। बस्ती उत्तर प्रदेश। बस्ती जिले में तैनात एक दरोगा ने अपनी हरकतों से न केवल वर्दी को शर्मसार किया है बल्कि एक लड़की का जीना मुहाल कर दिया है। चेकिंग के बहाने चौकी पर रोकने के बाद युवती को फोन कर अश्लील बातें शुरू कर दी। नंबर ब्लॉक किया तो वाट्सएप पर गंदे मैसेज-वीडियो भेजने लगा। अनैतिक दबाव का विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। अंतत: लड़की ने साक्ष्य सहित आईजी रेंज से शिकायत की। उनके आदेश पर एएसपी ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आए तथ्‍यों के आधार पर देर शाम एसपी हेमराज मीणा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी पर रोकने के बाद लिया था मोबाइल नंबर कोतवाली के सोनूपार पुलिस क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने शिकायत की है कि कुछ महीने पहले वह अपने बुआ के बेटे के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान तत्कालीन सोनूपार चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के नाम पर बाइक रोक ली। बुआ के बेटे को घंटों चौकी पर बैठाए रखा और बाद में मेरा मोबाइल नंबर लेकर...

अवैध कटान के लिए रिश्वत मांगने पर कोतवाल और दीवान सस्पेंड,

अवैध कटान के लिए रिश्वत मांगने पर कोतवाल और दीवान सस्पेंड, गोंडा जिले में अवैध कटान के मामले में धन उगाही का आडियो वायरल होने के बाद एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार देर रात करनैलगंज कोतवाल व दीवान को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निल कर दिया है। मामले के सामने आने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट एएसपी ने एसपी को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में कोतवाल और सिपाही दोषी पाए गए हैं। यह कार्रवाई करनैलगंज में पेड़ काटने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो सामने आने के बाद की गई है। एसपी ने कोतवाल करनैलगंज राजनाथ सिंह एवं हेड मोहर्रिर शौकत अली को निलंबित कर दिया है।