Posts

Showing posts from July, 2020

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 के लिए जारी की नई दिशा-निर्देश

Image
केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 के लिए जारी की नई दिशा-निर्देश। मेट्रो रेल सिनेमाघर पर पाबंदी लगी रहेगी। 1 अगस्त से नाईट कर्फ्यू हटाया गया। 5 अगस्त से जीम खोले जाएंगे। मास्क लगाना अभी भी अनिवार्य। गाइडलाइन के मुताबिक, अब नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा. स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही बंद रहेंगे. गाइडलाइन्स के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन (जहां अधिक हैं कोरोना के मामले) को छोड़कर बाकी जगहों पर मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल को खोला जा सकता है. हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है. इसको लेकर बाद में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जो भी छूट दी गई है वो कंटेनमेंट जोन से बाहर के लिए है. कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेगी

पूर्वांचल में तेजी से बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप

Anup Ojha: वाराणसी में मंगलवार को कोरोना से 45वीं मौत हो गई। बीएचयू में भर्ती महमूरगंज की 87 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही 165 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा भी शामिल हैं। कोतवाली के कई पुलिस वाले और अस्थाई जेल में बंद कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएचयू के प्राक्टर आफिस भी कोरोना पहुंच गया है। मंडलीय अस्पताल और निजी अस्पतालों के कई कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। 165 संक्रमितों में 48 महिलाएं हैं। संक्रमित मिले पांच बच्चों की उम्र 13 साल से कम है। राहत की बात यह रही कि मंगलवार को 80 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। यह अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है।  जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 2131 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 165 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या 2396 हो गई है। इसमें अब तक 1001 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1350 हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 27 लोग सीएचसी शिवपुर से डिस्चार्ज हुए। आयुर्वेदिक कालेज से 20 और ईएसआईसी से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। [7/2...

गोरखपुर में किडनेपिंग कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक दरोगा और दो सिपाही को किया गया है सस्पेंड

गोरखपुर में किडनेपिंग कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक दरोगा और दो सिपाही को किया गया है सस्पेंड गोरखपुर में बीते रविवार को 14 साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, दयानंद, अजय गुप्त और निखिल ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। दो अन्य भी इस साजिश में शामिल थे। बच्चे ने पहचान लिया था, इसलिए अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि आरोपियों पर एनएसए लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री की तरफ से मंगलवार को पिपराइच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित परिवार को पांच लाख का चेक सौंपा है।पिपराइच इलाके के जंगल छत्रधारी के मिश्रौलिया निवासी 14 साल के बलराम की एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए निर्मम तरीके से गला घोंटकर हत्‍या कर दी गई। एसएसपी सुनील कुमार गुप्‍ता ने बताया कि, पुलिस की गिरफ्त में आए पांच आरोपी नई उम्र के लड़के हैं। इसके पहले उन लोगों का ...

एक पुत्री की सरकार से अपने पिता की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार।

Image
एक पुत्री की सरकार से अपने पिता की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार। चंदौली जिले के कंदवा थाना छेत्र के अमड़ा गाव में बीते 22 जुलाई को शिक्षामित्र बलवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। जिसके अगले दिन मृतक की पुत्री प्रांजल सिंह ने मौत की जांच के लिये थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा रही है। प्रांजल सिंह दिल्ली में सिविल सर्विसेस की तैयारियां करती की है और पिता के मौत की सूचना मिलते ही अगले दिन अपने घर पहुचीं और उन्होंने बताया कि उनकी पिता की मौत किसी बीमारी से नही हुई। उनका कहना है उनके पिता को पटीदारों द्वारा मानिसक व शारीरिक रूप से लगातार कई वर्षो से प्रताड़ित किया जा रहा था यहाँ तक प्रांजल सिंह तथा उनकी माता पर भी उल्टे सीधे आरोप लागए जाते है। इसीलिए प्रांजल सिंह ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पिता के मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो लोग दोषी पाए जाते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इस बीच इनके द्वारा एक लेटर भी खूब वायरल हो रहा है जिसमे बलबीर सिंह द्वारा अपने पटीदारों पर उत्पीरण की बात लिखी हुई है। अनूप ओझा ब्यूरो चीफ (निदेशक) हर खबरों पर तिर...

अनलॉक-3 में खुल सकते है सिनेमा हॉल और जिम, राज्यो को मिल सकती है और ढील। अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर कोई विचार नहीं।

Image
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. जो जून महीने तक चली. 30 जून को अनलॉक 1 के तहत कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी गई थी. जिसमें आर्थिक प्रतिबंधों को खोला गया. उसके बाद एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हुआ. जो 31 जुलाई को खत्म होने जा रहा है. अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जाहिर है 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है. इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी. जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो.इतना ही नहीं अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है. सूत्रों की माने ...

गोंडा में पुलिस ने अगवा कारोबारी के 6 साल के बेटे को 17 घंटे में छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार; 4 करोड़ रु. की मांगी थी फिरौती।

Image
पुलिस ने गोंडा में अगवा किए गए एक कारोबारी के 6 साल के बच्चे आरुष को देर रात अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बच्चे के मिलने की जानकारी दी शुक्रवार देर रात अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ ने की कार्रवाई उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज कस्बे से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के 6 साल के बेटे को एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी। एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सुबह सवा सात बजे यह सफलता मिली। मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर किडनैपिंग मामले में पुलिस पर ही आरोप लगे थे। शनिवार सुबह सर्विलांस के जरिए गोंडा में ही भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खंभे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता कार से उतरकर भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक कार से अपहृत बच्चे के साथ सूर...

शुभ नाग पंचमी

Image

चंदौली सकलडीहा के ताजपुर, पौनी और जमुनीपुर गाँव हुए हॉटस्पॉट।"ग्रामीणों का आरोप अधिकारी सिर्फ कागज पर हॉटस्पॉट कर रहे गाँव, ना सेनेटाइजेसन हो रहा है और न ही शेष लोगो की जांच"

सकलडीहा। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को विकास खंड के ताजपुर, जमुनीपुर और पौनी गांव में तीन कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। गांव को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही अन्य लोगों के भी जांच की मांग की है। ताजपुर गांव में 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना की चपेट में आए है। यह इस गांव का दूसरा मामला है। तीन दिन पूर्व गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर 50 ग्रामीणों की कोरोना की जांच की थी। वहीं जमुनीपुर गांव में 35 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में खलबली मची हुई है। इसके अलावा पौनी गांव में भी एक युवक कोरोन संक्रमित पाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी कागजों पर सिर्फ गांव को हॉट स्पॉट कर रहे है। गांव को न तो सैनिटाइज किया जा रहा है और न ही शेष लोगों की जांच की जा रही है

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार के पार।

Image
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार 83 हो चुका है। इस बीच राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 8 लाख 16 हज़ार के पार हो गया। अब तक 8 लाख 16 हजार 205 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 39 हजार 816 लोगों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

पत्रकार ने छेड़खानी की शिकायत की तो बदमाशों ने मार दी गोली, CCTV में कैद हुई घटना

Image
पत्रकार ने छेड़खानी की शिकायत की तो बदमाशों ने मार दी गोली, CCTV में कैद हुई घटना भांजी के साथ छेड़छाड़ की पुलिस से शिकायत करना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने दैनिक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को मारपीट करने के बाद उनकी बेटियों के सामने ही गोली मार दी। गोली उसके सिर में मारी गई है, जिसे गंभीर अवस्था में शहर के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट के बाद गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम करीब 5 से 6 बदमाशों ने विक्रम जोशी ने को घेर लिया। फिर उनके साथ मारपीट की। बाद में बदमाशों ने विक्रम जोशी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो ...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 18 घायल।

Image
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 18 घायल। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज और इटावा के सैफई में भर्ती कराया गया है. बस बिहार से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी.कामगार और प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय कन्नौज के सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से तेज रफ्तार में टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गईं.हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. सौरिख थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायल हुए कई लोगों को एंबुलेंस की मदद से ...

चंदौली जिले में एक साथ मिले 101 कोरोना पॉजिटिव।

चंदौली उत्तर प्रदेश। जिले में कोरोना मरीजो के मिलने का सिलसिला जैसे थम ही नही रहा। जिले में बुधवार को एक साथ 101 संक्रमित मिले है। इसमें सबसे ज्यादा 65 मरीज मिले है जो कि पीडीडीयू नगर के हैं। इन संक्रमितों में सात प्रवासी हैं जबकि अन्य स्थानीय हैं। इसकी पुष्टि डीएम नवनीत सिंह चहल ने की। बुधवार को देर रात मिली रिपोर्ट में 101 संक्रमितों के मिलने की खबर से पुर जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में तीन बालिका, 25 महिला, तीन बालक और 70 पुरुष शामिल हैं।इसमें सात व्यक्ति महाराष्ट्र से आए हैं बाकी अन्य लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। संक्रमितों में पीडीडीयू नगर के 65, नियमताबाद के एक, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चंदौली ब्लाक के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 और 3 बनारस के रहवासी हैं।इन सभी के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ आज 6 लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है।इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 416 हो गई। इसमें एक्टिव केस 244 है जबकि 168 व्यक्ति स्...

कर्नाटक सरकार का एलान प्‍लाजा डोनर को सरकार की ओर से दिए जाएंगे 5000 रुपये।**वही आन्ध्र प्रदेश सरकार जी तरफ से कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए 15 हजार रुपये*

Image
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने प्रत्‍येक प्लाज्मा दानकर्ताओं को प्रशंसा राशि के रूप में 5000 रुपये देने का एलान किया है। राज्‍य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। प्‍लाजा थेरेपी की शुरुआत दिल्‍ली में हुई थी, यहीं पहला प्‍लाजा डोनल हॉस्पिटल भी बनाया गया। हालांकि, दिल्‍ली सरकार ने प्‍लाजा डोनर को किसी तरह की नगद राशि नहीं दी। इसके अलावा भी कई राज्‍यों में प्‍लाजा थेरेपी को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि कर्नाटक पहला ऐसा राज्‍य है, जहां प्‍लाजा डोनर को 5000 रुपये देने का एलान किया गया है। इधर, आंध्र प्रदेश सरकार कोविड-19 से मरनेवालों के अंतिम संस्कार के लिए 15,000 रुपये की राशि देने का निर्णय किया है। ये राशि अगर परिवार अंतिम संस्‍कार करता है, तो उनको मिलेगी या अंतिम संस्कार करने वाले नगर निगम/ पंचायत कर्मचारियों को भी दी जा सकती है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त काटामानेनी भास्कर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरनेवाले शख्‍स का जो कोई भी अंतिम संस्‍कार करता है, उसे सरकार की ओर से 15 हजारे रुपये की राशि दी जाएगी।

जयपुर। पायलट के समर्थन में इस्तीफे और प्रदर्शन; लोग बोले- पायलट ने 48 डिग्री टेम्परेचर में गांव-गांव जाकर कांग्रेस को जिंदा किया था

Image

चंदौली के गुरेरा गाँव के पास ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा घायल, मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया

चंदौली के गुरेरा गाँव के पास ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा घायल, मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया। ट्रेक्टर चालक को किया गया गिरफ्तार। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चकिया बिहारी मिश्र निवासी लालू यादव (20) अपने बड़े भाई अजीत (30) को लेने हुदहुदीपुर गांव गया था। अजीत गांव के गुड्डू सिंह के घर में भोजन बनाने की नौकरी करता था।  दोनों भाई चहनिया में अपनी छोटी बहन रिया (17) के जन्मदिन के लिए केक व अन्य सामग्री खरीदकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। गुरेरा के पास सैदपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से उनके बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। विज्ञापन इसमें लालू और उसका भाई गंभीर रूप ये घायल हो गए। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव दोनों घायलों को चहनियां पीएचसी ले आए जहां लालू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चंदौली जनपद में 10 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोसित, दिनांक 14 से 23 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन।

Image
चंदौली जनपद में 10 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोसित, दिनांक 14 से 23 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन। अनूप ओझा पीडीडीयू नगर चंदौली: पीडीडीयू नगर में पिछले एक सप्ताह से लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है। व्यापारी से लेकर सरकारी व निजी कर्मचारियों व आमजन में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले की सर्वाधिक घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण दस दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके अलावा पड़ाव चौराहे और आस-पास वाले इलाकों में भी लॉकडाउन के तहत पाबंदी रहेगी। वहीं नगर पंचायत चंदौली के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन के तहत चिह्नित कर लॉकडाउन कर दिया गया है। डीएम नवनीत सिंह चहल के अनुसार लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने को संबंधित अधिकारियों व पुलिस को निर्देश दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिले में अब प्रति सप्ताह शनिवार व रविवार को दो दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके अलावा गल्ला व सब्जी मंडी में थोक दुकानें सुबह 4 से 7 बजे तक ही खुलेगी। होल सेल मंडी में सिर्फ रिटेल सप्लायर को ब्रिकी की अनुमति होगी। ग्राहक को सीधे सामान नहीं बेचेंगे। दुकानदार व ग...

बड़ी खबर : यूपी में 3 दिन कंप्लीट लॉक डाउन। 10 जुलाई से रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक कंप्लीट लॉक डाउन।

Image
Anup Ojha: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यह आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने जारी किया है। इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं। दूध-सब्जी, राशन सब मिलेगा। इससे पहले बिहार के 9 जिलों में वहां के डीएम ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के कारण शासन ने यह निर्णय लिया है। लॉकडाउन के दौरान जहां रोज 50 से सौ के बीच संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अनलॉक के दौरान 500 से 1000 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे के दोस्त का बड़ा खुलासा दबिश से पहले थाने से आया था फोन, पुलिस की 25 टीमें कर रही हैं छापेमारी।

Image
गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे के दोस्त का बड़ा खुलासा दबिश से पहले थाने से आया था फोन, पुलिस की 25 टीमें कर रही हैं छापेमारी। कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर ने खुलासा किया है कि पुलिस की दबिश से पहले विकास दुबे के पास किसी थाने से फोन आया था. हांलाकि ये अभी साफ नहीं है कि विकास को ये फोन किसने किया था.यूपी पुलिस ने कानपुर देहात में आठ पुलिस वालों की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दयाशंकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दयाशंकर ने कहा, ''विकास दुबे को पुलिस स्टेशन से एक फोन आया था. जिसके बाद उसने लगभग 25-30 लोगों को बुलाया.उसने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं. मुठभेड़ के समय मैं घर के अंदर बंद था, इसलिए मैंने कुछ भी नहीं देखा.'' कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दयाशंकर के पैर में गोली लग गई. घायल दयाशंकर पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है. जानकारी के मुताबिक दयाशंकर विकास के साथ घर पर ही रहता था.

वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ।

Image
वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ। पीडीडीयू नगर चंदौली उत्तर प्रदेश।आम,अमरूद,आँवल सहित अन्य पौधों को लगाकर वृक्षारोपण महाकुंभ 2020 का शुभारंभ हुआ।मुगलसराय केंद्रीय विद्यालय में बेटा अर्क के साथ पौधरोपण करते मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव के द्वारा पौधों को लगाया गया।

चंदौली के जिलाधिकारी द्वारा बढ़ते कोरोना मरीजो के रोकथाम एवं अनलॉक 2 के लिए जारी की गई गाइडलाइन।

Image
चंदौली के जिलाधिकारी द्वारा बढ़ते कोरोना मरीजो के रोकथाम एवं अनलॉक 2 के लिए जारी की गई गाइडलाइन। चंदौली उत्तर प्रदेश। आज से सभी बाजार में दुकानें दायीं पटरी एक दिन एवं बायीं पटरी एक दिन Alternatively खुलेंगी। Monday, Wednesday, Friday एक तरफ और Tuesday, Thursday, Saturday दूसरी तरफ। उसका निर्धारण आपको करना है Local level पर । Sunday पूरे जनपद में साप्ताहिक बंदी रहेगी।दुकानें खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। 9am से 7pm तक ही केवल दुकानों को खुलने की अनुमति होगी।इसे भी सुनिश्चित करें। कोई भी दुकानदार यदि इन निर्देशों का अनुपालन नही करता है तो उसकी दुकान 7 दिवस के लिए बंदकर दी जाएगी तथा उसे एवं उसके कर्मचारियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा। --: *डीएम चंदौली*।