Posts

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

Image
PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार। राजधानी लखनऊ में 2008 बैच के एक PCS अफसर को अपनी प्रेमिका के साथ दगाबाजी करना भारी पड़ा है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर अफसर ने बलिया की रहने वाली युवती का शारीरिक शोषण किया और बिना बताए चुपके से दूसरी युवती से शादी कर ली। प्रेम में धोखा मिलने से आहत प्रेमिका रविवार की रात प्रेमी अफसर के आशियाना के रुचिखंड-2 स्थित घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। करीब 24 घंटे चले माथापच्ची के बाद PCS अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। उस पर पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.आशियाना इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रुचिखंड-2 निवासी अनुराग रंजन का चयन 2018 बैच में PCS अधिकारी के रूप में हुआ है। उनको जिला सूचना अधिकारी का पद मिला था। हालांकि अभी वह किसी भी जनपद में कार्यभार नहीं ग्रहण कर सके हैं। अनुराग और युवती की तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी जहां दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। युवती का आरोप है कि अनुराग ने युवती से शादी का व...

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

Image
बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज आठवां और अहम दिन है। 40 किसान नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में दोपहर 12.30 बजे से बातचीत चल रही है। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्षता कर रहे हैं। बीच में लंच ब्रेक हुआ था, लेकिन किसानों ने सरकारी दावत खाने से मना कर दिया। वे अपना खाना साथ लाए थे, वही खाया। उन्होंने कहा कि सरकार का खाना या चाय मंजूर नहीं  इससे पहले 1 दिसंबर की मीटिंग में भी किसानों को सरकार की तरफ से चाय ऑफर की गई तो उन्होंने कह दिया था कि चाय नहीं, मांगें पूरी कीजिए। आप धरनास्थल पर आइए, आपको जलेबी खिलाएंगे। शाह से मुलाकात में अमरिंदर बोले- जल्द हल निकालें, देश की सुरक्षा पर असर पड़ रहा दूसरी तरफ, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि गृह मंत्री से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने की अपील की है। इस मुद्दे स...

काशी में PM मोदी LIVE

Image
काशी में PM मोदी LIVE हाईवे के लोकार्पण के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से डोमरी जाएंगे। फिर यहां से वे सड़क मार्ग से भगवान अवधूत राम घाट जाएंगे और अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे। ललिता घाट से उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर आएगा। यहां दर्शन-पूजन कर कॉरिडोर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। क्रूज से वापस राजघाट पहुचेंगे और दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। यहीं पावन पथ वेबसाइट का लोकार्पण होगा। राजघाट से ही प्रधानमंत्री मोदी क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे। चेत सिंह घाट पर 10 मिनट का लेजर शो देखेंगे। रविदास घाट पहुंच कर कार से भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे। PM मोदी करीब सात घंटे काशी में रहेंगे।

PM मोदी पहुँचे वाराणसी, किया 6-लेन हाइवे का लोकार्पण

Image
PM मोदी पहुँचे वाराणसी, किया 6-लेन हाइवे का लोकार्पण PM मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया. 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया.

गुमशुदा की तलाश।

Image
वाराणसी उत्तर प्रदेश। श्री प्रेम शंकर त्रिपाठी उम्र 79 वर्ष लंबाई लगभह साढे पांच फीट रंग साफ आज दिनांक 22 -11-2020 को अपने घर दुर्गाकुंड वाराणसी से सुबह लगभग 6:35 पर निकले है और अभी तक घर नही लौटे है। कृपया कर इन्हें ढूढने में मदद करे और इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक शेयर करे। संपर्क सूत्र। 👇👇

आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Image
इस दीवाली सभी स्वस्थ रहे सभी मस्त रहे

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

Image
अनूप ओझा ब्यूरो चीफ वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में नौ तारीख को वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा 620 करोड़ रुपये की लागत से 33 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन के पास पीएमओ से इसकी सूचना आ चुकी है। प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी के तहत वार्डों के विकास के तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। छह स्थानों पर लाइव दिखाने की तैयारी में जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर छह जगहों पर लाइव दिखाने की तैयारी भी चल रही है। जिसमें कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस, शूल-टंकेश्वर, बड़ालालपुर, दशाश्मेध और बाबतपुर एयरपोर्ट शामिल है। प्रधानमंत्री डीजल रेल इंजन कारखाने के नामकरण का भी उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर छह जगहों पर लाइव दिखाने की तैयारी भी चल रही है। जिसमें कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस, शूल-टंकेश्वर, बड़ालालपुर, दशाश्मेध और बाबतपुर एयरपोर्ट शामिल है। प्रधानमंत्री डीजल रेल इंजन कारखाने के नामकरण का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमे सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में लाइट ए...