Posts

Showing posts from June, 2020

सरकार ने जारी की अनलॉक 2 की गाइडलाइन।

Image
सरकार ने जारी की अनलॉक 2 की गाइडलाइन। [6/29, 22:04] Anup Ojha: अनलॉक 1 30 जून को समाप्त हो रहा है और 1 जुलाई से अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. नए दिशानिर्देशों के अनुसार नाइट कर्फ्यू का समय बदलकर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है.गाइडलाइन के मुताबिक, 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 15 जुलाई से शुरू किए जा सकेंगे। इसके लिए स्टैंडर्ट ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) अलग से जारी किया जाएगा।। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, उन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को उड़ान भरने की छूट दी जाएगी, जिन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से इजाजत मिली हो। मेट्रो सर्विस, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर रोक जारी रहेगी।

सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध।

Image
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध। सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं. सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने जिन ऐप पर लगाई पाबंदी 1. TikTok 2. Shareit 3. Kwai 4. UC Browser 5. Baidu map 6. Shein 7. Clash of Kings 8. DU battery saver 9. Helo 10. Likee ...

भारतीय रेल द्वारा 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियां की राशि रिफंड करने का फैसला लिया गया है

Image
भारतीय रेल द्वारा 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियां की राशि रिफंड करने का फैसला लिया गया है रेलवे भविष्य में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियों को चलाने पर फैसला लेगा।

पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय) पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

Image
पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय) पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

48 घंटे से जारी बारिश ने राज्य को पानी-पानी किया, सड़कें तालाब बनीं, घरों में घुसा पानी

Image
48 घंटे से जारी बारिश ने राज्य को पानी-पानी किया, सड़कें तालाब बनीं, घरों में घुसा पानी छत्तीसगढ़। रायपुर. पिछले 48 घंटे से जारी बारिश ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, धमतरी, कवर्धा, दंतेवाड़ा में निचले इलाके डूब गए हैं। भिलाई में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। कोरोना के बीच अब लोगों को संक्रमण का डर सता रहा है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर भी गिरे हैं। सड़कें तालाब में बदल गई हैं। जगह-जगह हुए प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही स्थिति बुधवार को भी बनी रहेगी।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रायपुर में 129.8 मिमी रिकार्ड की गई है। यहां रविवार शाम से बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते सोमवार से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तेज बारिश और जलभराव के चलते लोग अपने घरों में ही फंस गए। सारी रात बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। सुबह मेयर एजाज ढेबर इलाकों का दौरा करने निकले। इस दौरान कुछ जगहों पर घुटने तक पानी देखने को मिला।

कोरोना को मात दे कर फिर से काम पे लौट रहे है मजदूर।

Image
कोरोना को मात दे कर फिर से काम पे लौट रहे है मजदूर। पीडीडीयू नगर चंदौली। जहाँ एक तरफ कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है वही दूसरी तरफ कई लोग कोरोना वायरस को मात देकर अपने अपने काम पर भी लौट रहे है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर अपने अपने काम पर वापस जाने को तैयार है क्यों कि इस महामारी ने उनसे बहुत कुछ छीन लिया है, लेकिन उन्होंने हार नही माना है। उनको फैक्टरियों के मालिक का भी फ़ोन आ रहा काम पर लौटने के लिए वो भी अधिक वेतन पे इसीलिए पीडीडीयू जंक्शन पे भी दिल्ली, मुम्बई, और अन्य राज्यो में जाने के लिए टिकट लेते हुए काफी लोग दिखाई दे रहे है। जहाँ एक तरफ कोरोना के केस बढ़ रहे है वही दूसरी तरफ कोरोना के मरीज भी तेजी से ठीक होके अपने अपने घर लौट रहे है। इस के तहत आज रविवार को 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस तरह अब तक 35 लोग स्वास्थ्य होकर घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल इतने ही सक्रिय केस हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 अनूप ओझा  ब्यूरो चीफ  www.tirchinazar.co.in www.sarsp.co.in fb.com/tirchinazar1 twitter....

साल का पहला सूर्य ग्रहण कल

Image
साल का पहला सूर्य ग्रहण कल रविवार (21 जून 2020) को सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और दोपहर बाद 03:04 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का मध्य 12:10 के आसपास रहेगा में जिसमें सूर्य एक वलय/फायर रिंग/चूड़ामणि के रूप में नजर आएगा। 21 जून यानी कल रविवार को पड़ने वाले ग्रहण का सूतक काल आज रात 09:15PM से शुरू हो जाएगा। हिन्दू/सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग सूतक काल मानते हैं। इस दौरान पूजा घर और मंदिरों के पट बंद रहते हैं। लोग ग्रहण सूतककाल से पहले ही अपने देवी देवताओं की पूजा करके उनके पट/गेट बंद कर देते हैं। इसके बाद ग्रहण सूतककाल समाप्त होने पर लोग फिर मंदिर और पूजा घरों को खोलते हैं, मूर्तियों में गंगाजल छिड़कर उन्हें पवित्र करते हैँ और विधिवित पूजा पाठ पहले की तरह शुरू करते हैं

मजदूरों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों में मिलेगा फायदा

Image
मजदूरों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों में मिलेगा फायदा

श्री प्रेम चन्द्र (अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली) द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक करनें हेतु रचित कविता 👇

Image
श्री प्रेम चन्द्र (अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली) द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक करनें हेतु रचित कविता 👇

भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले

भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले  देश में आज से अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है. अब धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन अभी भी काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा. धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा. एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी जरूरी होगी, मास्क लगाना होगा साथ ही साथ आरोग्य सेतू ऐप्प होना चाहिए, धर्मस्थलो पर साबुन हैंड वाश से हाथ धोने की पूरी वेवस्था होनी चाहिए।जूते-चप्पल गाड़ी में ही उतारने होंगे. मूर्ति-किताब छूने पर मनाही, प्रसाद भी नहीं मिलेगा. भजन-कीर्तन का सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा

उत्तर प्रदेश में 8 जून से खुलने वाले धार्मिक स्थल, मॉल-रेस्तरां के लिए गाइडलाइंस जारी।

उत्तर प्रदेश में 8 जून से खुलने वाले धार्मिक स्थल, मॉल-रेस्तरां के लिए गाइडलाइंस जारी। धार्मिक स्थल स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सभी निर्देशों का पालन करेंगे. धार्मिक स्थल में एक बार में 5 से ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. अल्कोहल युक्त सेनिटाइज़र और थर्मल स्कैनर रखना अनिवार्य होगा. जिनमें लक्षण नहीं पाया जाएगा, उसी को प्रवेश मिलेगा. साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. जूते चप्पल या तो गाड़ी में छोड़कर आएं या फिर चप्पल स्टैंड की व्यवस्था होनी चाहिए. धार्मिक स्थल पर कोविड से बचने के लिए घोषणा की जानी चाहिए. एसी चलाए जा सकते हैं लेकिन टेम्परेचर 24 से 30 डिग्री के बीच होनी चाहिए. मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी. प्रसाद वितरण नहीं होगा. समूह गायन की जगह रिकॉर्ड बजाय जाएगा. मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी. प्रसाद वितरण नहीं होगा. समूह गायन की जगह रिकॉर्ड बजाय जाएगा. सीसीटीवी काम करने चाहिए. सभी का थर्मल स्कैनिंग और अल्कोहल वाला सेनिटाइज़र रखना अनिवार्य होगा. जिनमें लक्षण नहीं है, सिर्फ उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होगी. किसी वृद्ध, गर्भवती महिला या गंभीर बीमारी वाले कर्मचारी को...

5 जून से शुरू होगी AIR INDIA की इंटरनेशनल बुकिंग।

5 जून से शुरू होगी AIR INDIA की इंटरनेशनल बुकिंग। भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया 5 जून से अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग को शुरू करेगी. यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा इस बात की घोषणा की गई हैहरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9-30 जून 2020 के बीच यात्रा कर सकेंगे. ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, Newark, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी.कहा कि अभी फिलहाल सही तौर पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय लग सकता है. देश के ज्यादातर मेट्रो शहर फिलहाल रेड जोन में है, जिसके चलते बाहर के शहरों से लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा देश में आने के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी रहना पड़ेगा.  इसके साथ ही घरेलू उड़ानों को अभी 50-60 फीसदी स्तर पर पहुंचने में भी वक्त लगेगा और हमें आगे वायरस का भी देखना ...

चंदौली के डीएम ने जारी की अनलॉक 1.0 गाइडलाइन, सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें।

चंदौली के डीएम ने जारी की अनलॉक 1.0 गाइडलाइन, सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें। चंदौली उत्तर प्रदेश। चंदौली के जिलाधिकारी ने ने अनलॉक 1.0 के तहत नई गाइडलाईन जारी कर दी है। 1. किराना, मिठाई, कपड़ा समेत अन्य उपयोग की जरूरी व गैरजरूरी वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें अब सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी। 2. शर्तो के साथ सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। 3. शासन ने औद्योगिक इकाइयों के संचालन की छूट दी है। फैक्ट्रियों में फेस मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी समेत अन्य मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा। 4. सिनेमा हाल, मॉल व धार्मिक स्थलों को खोलने पर अभी पाबंदी रहेगी। स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। 5. बसों व सवारी वाहनों को शर्तो के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। बसों को सैनिटाइज कराया जाएगा। वहीं यात्रियों की थर्मल स्कैनिग भी जरूरी होगा। 6. किराना, फल, सब्जी, मिठाई, कृषि उपकरण, पशुपालन, डेयरी उत्पाद से जुड़ी दुकानें रोजाना खुलेंगी। 7. बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बिल्डिग मैटेरियल, आयरन, हार्डवेयर, प्लाईवुड, शटरिग, बांस-बल्ली, इलेक्ट्रानिक्स, क...

चंदौली में मिले दो और कोरोना मरीज़, लेकिन राहत की बात मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर लौट रहे है घर।

चंदौली में मिले दो और कोरोना मरीज़, लेकिन राहत की बात मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर लौट रहे है घर। चंदौली उत्तर प्रदेश। आज जिले में दो और कोरोना मरीज़ बढ़ गए लेकिन राहत की बात ये भी है कि मरीज़ तेजी से स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे है।मुंबई से धानापुर ब्लाक के सकरारी गांव आई महिला समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके साथ आए पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है।गांव में सात लोग मुंबई से एक साथ आए थे। 28 मई को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। सोमवार को महिला व पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि पांच अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। जिला प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो को सील कर दिया जाएगा।