Posts

Showing posts from March, 2020

नशे में पूर्व मंत्री को ट्‌वीट किया, कहा- राशन और पैसे खत्म, मदद कीजिए; टीम पहुंची तो बीयर की 10 खाली बोतलें और चखना मिला

Image
नशे में पूर्व मंत्री को ट्‌वीट किया, कहा- राशन और पैसे खत्म, मदद कीजिए; टीम पहुंची तो बीयर की 10 खाली बोतलें और चखना मिला पूछताछ में बताया शर्त लगी थी, इसलिए मजाक किया बिहार के पटना और समस्तीपुर जिले के दो लोग गिरफ्तार भिवाड़ी के सांथलका गांव से बिहार निवासी युवकों ने बिहार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काे राशन और पैसे नहीं हाेने और 12 लाेगाें के कई दिनाें से भूखा हाेने का ट्‌वीट किया। यह रीट्‌वीट हाेते हुए सीएमओ तक पहुंचा। बाद में मामला कलेक्टर और एसपी तक गया ताे टीम काे राशन किट लेकर युवकाें द्वारा बताए गए पते पर भेजा गया। टीम वहां पहुंची ताे हक्की-बक्की रह गई। युवकाें के पास बीयर की खाली 10 बोतलें और चखने का सामान रखा हुआ था। सख्ती से पूछने पर युवकों ने कहा-शर्त लगी थी और मजाक में ट्वीट कर दिया। इसके बाद बिहार के पटना जिला निवासी जीतेश (23) और समस्तीपुर निवासी उमेश कुमार (25) काे गिरफ्तार कर लिया गया। वे सांथलका में अपने दाेस्त के साथ फ्लैट में रहते हैं और रिलेक्सो चौक पर स्थित एक कंपनी में ऑपरेटर हैं। सुबह 11:39 बजे उन्होंने ट्‌वीट में लिखा कि लॉक डाउन के चलते हम 12 ...

PM मोदी की माँ हीराबा ने अपनी बचत से 25 हजार रुपए पीएम केयर फंड में दान दिए

Image
कोरोनावायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा भी आगे आई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार शाम बताया कि हीराबा ने अपनी बचत से 25 हजार रुपए पीएम केयर फंड में दान दिए हैं। वहीं, इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने भी एक दिन का वेतन दान किया है, जो कि कुल 10 करोड़ 53 लाख 58 हजार 479 रुपए है। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड की स्थापना की थी। अब तक देश के कई उद्योगपति, एक्टर्स-क्रिकेटर्स इसमेें दान कर चुके हैं। इनमें टाटा ग्रुप के 1500 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 500 करोड़ रुपए के अलावा एक्टर अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए भी शामिल है।

चंदौली जिला प्रशासन ने राशन रेट लिस्ट एवं शिकयत हेल्प लाइन की जारी।

Image
चंदौली जिला प्रशासन ने राशन रेट लिस्ट एवं शिकयत हेल्प लाइन की जारी। अनूप ओझा चंदौली उत्तर प्रदेश। लॉक डाउन मे लोगो को दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने राशन व सामान का रेट फिक्स कर लिस्ट जारी की है यदि कोई दुकानदार निर्धारित रेट से ज्यादा मूल्य पर समान बेचता है तो उसपे सख्त कार्यवाही भी की जाएगी जिसके लिए प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है. हेल्फ़ लाइन जिला प्रशासन 05412 - 262557 अगर कोई उचित मूल्य पर समान नही बेचता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चंदौली निवासियों के लिए आवश्यक नंबर जारी

Image

Chandaulipolice द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने आये लोगों को 01 मीटर फासले पर व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा खड़ा#IndiaFightsCorona

Image
अनूप ओझा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर।Chandaulipolice द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने आये लोगों को 01 मीटर फासले पर व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा खड़ा #IndiaFightsCorona

Join the War Against COVID-19. Stay at home with your family.

Image
Fight against Corona

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चंदौली जिले को किया गया लॉक डाउन।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चंदौली जिले को कियागया लॉक डाउन। अनूप ओझा चंदौली उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीएम नवनीत सिंह चहल ने फिलहाल दो दिनों तक यानी 24 व 25 मार्च को जिले को लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। जिले में सिर्फ मेडिकल, राशन व सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। डीएम ने आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। चंदौली के लॉकडाउन होने की घोषणा से पहले ही इसकी आशंका जताई जा रही थी। सुबह से ही राशन खरीदने के लिए भीड़ जुटी थी। राशन व दवा की दुकानों पर सोमवार को अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। हर किसी के चेहरे पर कोरोना का खौफ दिख रहा था।  शहर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी होती है इसके बाद भी गल्ला मंडी खुली रही। यहां पूरे दिन खरीदारों की भीड़ लगी रही। भीड़ इतनी अधिक रही कि गल्ला मंडी में दिनभर जाम लगा रहा। गल्ले की दुकानों पर लोग लंबी लाइन लगाकर महीने भर से अधिक का राशन लेने में जुटे रहे। अधिकांश लोगों में वाराणसी के लॉक डाउन होने की खबर से बेचैनी देखने को मिली।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान 22 मार्च को रहेगा जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू देश के लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने का किया आह्वान*

Image
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान 22 मार्च को रहेगा जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू देश के लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने का किया आह्वान*

Coronavirus Common Symptons and its Common Precautions.

Image

चंदौली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

Image
चंदौली पुलिस द्वारा एक ट्रक से 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध अग्रेंजी शराब व बीयर के साथ #म0प्र0 राज्य निवासी 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।बरामद शराब व बीयर को होली पर्व के मद्देनजर बिक्रय हेतु हरियाणा से झारखंड ले जाया जा रहा था