प्रशाशन सरकार मस्त और आम आदमी पस्त।'आम आदमी का रास्ता बंद कर करते है मनमानी यही है हमारे अच्छे दिन'
प्रशाशन सरकार मस्त और आम आदमी पस्त। 'आम आदमी का रास्ता बंद कर करते है मनमानी यही है हमारे अच्छे दिन' अनूप ओझा बस्ती उत्तर प्रदेश। आये दिन सड़को को कभी कोई नेता तो कभी कोई अधिकारी के चक्कर मे प्रशाशन बंद किये रहती है जिसके कारण आम आदमी को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है और यह तक की जिस रास्ते के अगल बगल किसी का घर या ऑफिस होता है उसे भी ये लोग नेता मंत्री लोग के चक्कर मे जाने नही देते और कहते है कल जाना। ये लोग तो बस दिखावे में मस्त रहते है और कोई विकास का कार्य का दिखावा नही करेंगे। सड़को का टैक्स भरे आम आदमी और मजा ले ये लोग यही है हमारे चुने हुए अच्छे नेता। और यहाँ तक कि जब आम आदमी सड़क पर चलता है तो पुलिस की सुरक्षा गायब रहती है कही कोई दुर्घटना घट जाए तो भी पुलिस प्रशासन नही पहुचती है लेकिन कोई नेता अधिकारी को आना होता है तो एक ही सड़क पे पचहत्तर पुलिस वाले आ जाते है ये है हमारी पुलिस। और आम आदमी से दुर्व्यवहार भी करते है। उच्च अधिकारी कहते है पुलिस और आम आदमी के बीच व्यवहार सुधरा है लेकिन सच कुछ और दिखाई देता है। सरकार और पुलिस प्रशासन को इसपर जागरूक होने की जरूरत है और ये भी ध...