Posts

Showing posts from December, 2020

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

Image
PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार। राजधानी लखनऊ में 2008 बैच के एक PCS अफसर को अपनी प्रेमिका के साथ दगाबाजी करना भारी पड़ा है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर अफसर ने बलिया की रहने वाली युवती का शारीरिक शोषण किया और बिना बताए चुपके से दूसरी युवती से शादी कर ली। प्रेम में धोखा मिलने से आहत प्रेमिका रविवार की रात प्रेमी अफसर के आशियाना के रुचिखंड-2 स्थित घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। करीब 24 घंटे चले माथापच्ची के बाद PCS अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। उस पर पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.आशियाना इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रुचिखंड-2 निवासी अनुराग रंजन का चयन 2018 बैच में PCS अधिकारी के रूप में हुआ है। उनको जिला सूचना अधिकारी का पद मिला था। हालांकि अभी वह किसी भी जनपद में कार्यभार नहीं ग्रहण कर सके हैं। अनुराग और युवती की तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी जहां दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। युवती का आरोप है कि अनुराग ने युवती से शादी का व...

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

Image
बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज आठवां और अहम दिन है। 40 किसान नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में दोपहर 12.30 बजे से बातचीत चल रही है। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्षता कर रहे हैं। बीच में लंच ब्रेक हुआ था, लेकिन किसानों ने सरकारी दावत खाने से मना कर दिया। वे अपना खाना साथ लाए थे, वही खाया। उन्होंने कहा कि सरकार का खाना या चाय मंजूर नहीं  इससे पहले 1 दिसंबर की मीटिंग में भी किसानों को सरकार की तरफ से चाय ऑफर की गई तो उन्होंने कह दिया था कि चाय नहीं, मांगें पूरी कीजिए। आप धरनास्थल पर आइए, आपको जलेबी खिलाएंगे। शाह से मुलाकात में अमरिंदर बोले- जल्द हल निकालें, देश की सुरक्षा पर असर पड़ रहा दूसरी तरफ, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि गृह मंत्री से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने की अपील की है। इस मुद्दे स...