Posts

Showing posts from December, 2019

A New Year is like a blank book, and the pen is in your hands. It is your chance to write a beautiful story for yourself. Happy New Year

Image

नए वर्ष के मद्देनजर नगर एवं स्थानीय जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Image
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)।नववर्ष के मद्देनजर नगर सहित रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ट्रेनों और जंक्शन की निगरानी की जा रही है। अलग-अलग टीम गठित कर चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

ठंड ने ली कई की जान। जन जीवन अस्त व्यस्त।

Image
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)। कोहरे की चादर से नगर व ग्रामीण अंचल सोमवार को पूरे दिन ढका रहा। सूर्य की किरणें धरती पर नहीं पहुंचीं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शीतलहर व गलन से हर कोई बेहाल हो गया जबकि भोर में भीषण कोहरे के कारण वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते देखे गए। लोगबाग बेहद जरूरी कार्य से सफर पर निकले। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। ठंड से सोमवार को यूपी में 70 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के कई स्थानों पर पारे में गिरावट ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बॉलीवुड एक्टर गोविंद पहुँचे गोरखपुर

Image
रविवार सुबह सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में लोगों की सुनी समस्याएं कई जिलों से पहुंचे फरियादी, सीएम ने अफसरों को निस्तारण के लिए दिया निर्देश गोविंदा के साथ लोगों ने खिंचाई तस्वीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक

Image
लखनऊ. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। नए साल के मौके पर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार छह हजार रुपए सालाना तोहफा देने की सौगात दे सकती है। इसके अलावा सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी को पुलिस थाने में बदलने और दिवंत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोत्तरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

*पैन : आधार लिंक के लिए 3 माह मिले*

Image
31 दिसंबर तक पैन आधार से लिंक कराना जरूरी था। वरना 1 जनवरी से पैन कार्ड मान्य नहीं होता। अब इसके लिए मार्च 2020 तक का समय मिला है।

ज्वेलरी : हॉलमार्किंग अब अनिवार्य

Image
सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में 1 साल तक छूट रहेगी। ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के नियम 2000 से लागू हैं, लेकिन हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं थी। इस वजह से अब दाम भी बढ़ सकते हैं

एनईएफटी(NEFT) : लेन-देन पर शुल्क नहीं.

Image
नए साल से अब बैंकों में एनईएफटी के जरिए लेन-देन पर शुल्क नहीं चुकाना होगा। एनईएफटी भी अब हफ्ते के सातों दिन, चौबीसों घंटे हो सकेगा। भारत बिल पेमेंट सिस्टम से प्रीपेड छोड़कर सभी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा।

Merry Christmas

Image

BHU के दीक्षांत में दिखा CAA का विरोध, कई छात्रों ने किया प्रदर्शन।

Image
BHU के दीक्षांत में दिखा CAA का विरोध, कई छात्रों ने किया प्रदर्शन। वाराणसी उत्तर प्रदेश। बीएचयू के 101वें दीक्षांत समारोह में नागरिकता कानून का विरोध दिखाई दिया। मंगलवार को हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स के छात्र रजत सिंह ने नागरिकता कानून के विरोध को लेकर बनारस में हुई गिरफ्तारियों के खिलाफ अपनी डिग्री लेने से मना कर दिया। रजत ने संकाय स्तपर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लिया और मंच पर भी गया लेकिन डिग्री नहीं ली। रजत ने कहा कि आज कई छात्रों को यहां डिग्री लेनी थी लेकिन वह जेल में हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा किया जाना चाहिए।   रजत ने आरोप लगाया कि बनारस में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे 70 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसमें कई बीएचयू के छात्र हैं। बनारस के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नही हुई थी। इसके बावजूद पुलिस ने बीएचयू के छात्रों को डराने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए हैं। वहीं, बीएचयू के कई छात्रों ने संकाय स्तर पर आयोजित दीक्षांत में मिली डिग्री को मालवीय जी की प्रतिमा के समीप रखकर प्रदर्शन किया। छात्र नागरिकता संशोधन कानून के विरो...

कई दशकों बाद 26 दिसंबर को एक बड़ा सूर्यग्रहण।

Image
उड़ीसा सरकार ने 26 दिसंबर 2019 को पड़ने वाले सूर्यग्रहण के चलते राज्य के सभी सरकारी विभाग को बंद करने का ऐलान किया है। इसमें रेवन्यू और मैजिस्ट्रियल कोर्ट्स (Revenue and Magisterial Courts) भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दिन साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगेगा। इस ग्रहण के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इस साल का होगा तीसरा सूर्यग्रहण कई दशकों बाद बाद एक बड़ा सूर्यग्रहण भारत में दस्तक देने वाला है। इस सूर्यग्रहण के दौरान खास परिस्थितियां भी बनती दिख रही हैं। इस 26 दिसंबर को वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है। बता दें कि यह साल का तीसरा सूर्यग्रहण है, लेकिन पूर्ण सूर्यग्रहण के रूप में यह साल का पहला ग्रहण होगा। ज्योतिषियों के अनुसार 26 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण 57 साल पहले लगे ग्रहण जैसा प्रभावी होगा। इससे पहले ऐसी स्थिति साल 1962 में बनी थी, जब 7 ग्रहण एक साथ थे। सुबह 8 बजे से होगा लगेगा ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से यह ग्रहण शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा। वहीं, अलग अलग शहरों के हिसाब से सूर्य ग्रहण के शुरू और खत्म होन...

गजब

Image
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ट्रक भारतीय डाक सेवा से मुक्त हो चुके एक पुराने विमान को लेकर जा रहा था लेकिन हाईवे पर एक ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरता हुआ ज्यादा उंचाई होने की वजह से विमान वहीं फंस गया.विमान को वहां पुल के नीचे फंसा हुआ देखकर लोग उसे देखने पहुंच गए जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा.

न्यूज़ फटाफट।

न्यूज़ फटाफट । * असम: तिनसुकिया आज रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा * * कानपुर: CAA के खिलाफ प्रदर्शन, एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया स्थिति सामान्य * * दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद हुए गिरफ्तार, CAA का कर रहे थे विरोध * * हैदराबाद एनकाउंटर: चारों आरोपियों के शवों को दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश * * यूपी: CAA के खिलाफ सीतापुर में हुए बवाल को लेकर केस दर्ज, 18 नामजद, 1000 अज्ञात * * यूपी: लखनऊ में इंटरनेट सेवा बहाल, एयरटेल सेवा शुरू * * रांची: छात्रा से रेप और हत्या मामले में मुख्य आरोपी को मिली फांसी की सजा * * CAA: हिंसा के बाद एक्शन में योगी सरकार, 10 हजार पर FIR, 600 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार * * उन्नाव से ग्राउंड रिपोर्ट / दोषी कुलदीप सेंगर के गांव वाले बोले- आतंक का भी एक दिन अंत होता है * * जयपुर धमाके / चारों आतंकियों को फांसी की सजा, फैसले के बाद कोर्ट से हंसते हुए निकले * * गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने की चाल है सीएए-एनआरसी, बिगाड़ेगा धार्मिक एकता और सौहार्द: पवार *

झारखंड चुनाव

Image
झारखंड चुनाव पांच चरणों मेंवोटिंग प्रतिशत 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों पर 64.44% मतदान हुआ, जो 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1% ज्यादा है। 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.84% मतदान हुआ था, 2014 के चुनाव में इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हुई थी। 12 दिसंबर को तीसरे चरण की 17 सीटों पर 62.35 % वोटिंग हुई, जो 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1.67% कम रहा। 16 दिसंबर को चौथे चरण की 15 सीटों पर 63.64% मतदान हुआ, जबकि 2014 विधानसभा चुनाव में यहां 64.66% मतदान हुआ था। 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर 70.83% वोटिंग रिकॉर्ड की गई, 2014 विधानसभा चुनाव में यहां 73.14% मतदान हुआ था।

नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में देश को दहलाने की साजिश दिन पर दिन तूल पकड़ती जा रही है. उपद्रवियों का उत्पात चरम पर है. गुजरात के अहमदाबाद में दंगाइयों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई की.

Image
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन गुजरात से विरोध प्रदर्शन से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.जिन्हें देखकर यकीनन प्रदर्शन ने नाम पर दंगा करने वालों के खिलाफ नाराजगी और गुस्सा दोनों बढ़ जाएगा. क्योंकि दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के खिलाफ मानवाधिकारों की बात करने वाले पुलिस के साथ दंगाइयों के सुलूक पर खामोश हैं. पुलिसवालों को जान से मारने की कोशिश अहमदाबाद में पुलिसवालों को जान से मारने की कोशिश की गई. एक जगह पर बस से भागते वक्त गिरे पुलिसवाले को पीटा गया. पुलिस वालों पर उपद्रवियों ने जमकर पत्थर बरसाए. यहां भीड़ में फंसे पुलिस वालों पर बड़ी संख्या में मौजूद उपद्रवी पत्थर फेंकने लगे. पुलिस वाले एक कोने में जाकर फंस गए, जिसके बाद ​दंगाइयों ने उन पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. कुछ पुलिस वालों ने पत्थरों को रोकने के लिए प्रोटेक्शन का सहारा ​लिया. तो कुछ पुलिस वाले अपना सिर बचाकर खड़े हो गए. और प्रदर्शनकारियों के पत्थर खाते रहे. पुलिसवालों की बुरी तरह से पिटाई अहमदाबाद से ही एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस के वाहन सड़क पर उपद्रवियों से ...

कोलकाता में हुई IPL के 13वें संस्करण की नीलामीपैट कमिंस सबसे महंगे, KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा

Image
आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल-2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. कमिंस को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस ने एक वीडियो जारी कर नाइट राइडर्स के साथ वापस आने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "दोबारा कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं. मैं कुछ साल पहले यहीं था. ब्रैंडन के साथ काम करने को बेसब्र हूं." कमिंस 2014 सीजन में नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उस सीजन हालांकि वह सिर्फ एक मैच खेल पाए थे. बीते तीन साल में कमिंस बड़ा नाम बने हैं. आईपीएल में कमिंस दिल्ली डेयरडेविल्स में 2017 में खेल चुके हैं. पिछले सीजन वह मुंबई इंडियंस में 5.4 करोड़ रुपये में गए थे लेकिन चोट के कारण बाहर हो गए थे. इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था. कम...

क्या ऐसे होता है शांतिपूर्ण प्रदर्शन?'शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के नाम पे पहुँचा रहे है छति'

Image
अनूप राजेश ओझा। आज देश मे जगह जगह प्रदर्शनकारियों द्वारा नागरिक कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शकारियों द्वारा आंदोलन के नाम पर जगह जगह गुंडागर्दी, पथराव ,निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे है। इस प्रदर्शन से जहाँ आम लोगो को काफी परेशानी हो रही वही प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक रूप अपना के अपने ही देश को छति पहुँचा रहे है। प्रदर्शनकारी कही ट्रैन रोक दे रहे है तो कही बसे जला दे रहे है तो कही मार पीट पे उतारू है जिसके चलते आम लोगो को काफी नुकसान हो रहा है। आज शाम को लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए हिंसा में शामिल हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवही एवं उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए है। जिनको नागरिकता कानून के बारे में पता भी नही है वो केवल अपना उल्लू सीधा करने में लगे है और बेमतलब का प्रदर्शन कर रहे है। क्या ऐसे शांतिपूर्ण प्रदर्शन होता है ? जगह जगह मीडिया कर्मी समेत प्रशासन पर ये प्रदर्शनकारी हमला कर रहे है तो क्या ये प्रदर्शन जायज है। हमारा सरकार से निवेदन है अगर कोई ऐसा उग्र प्रदर्शन, नि...

लखनऊ में हिंसा भड़की दो थानों पर आगजनी। उपद्रवियों ने मचाया आतंक।'प्रशाशन के सख्त होते ही हालात काबू में'

Image
अनूप राजेश ओझा लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू होने के बावजूद नागरिकता कानून के विरोध में गुरुवार को कई जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो उठा। लखनऊ में उपद्रवियों ने मदेयगंज और सतखंडा चौकी में आगजनी कर दी। प्रदर्शनकारियों ने यहां गाड़ियां फूंक दीं।परिवर्तन चौकके पास एक बस में भी आग लगा दी। संभल जिलेमें प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस जला दी और वाहनों पर पथराव किया।लखनऊ और संभल में पुलिस नेआंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और संभल में हुई हिंसा की गृह विभाग से जानकारी ली। उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाई है। नागरिकता कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी और कई अन्यसंगठनों ने प्रदर्शन किया।पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू की गई है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई। लखनऊ: उपद्रवियों ने छतोें से पत्थरबाजी की लखनऊ में मदेयगंज, खदरा और ठाकुरगंज में हिंसक प्रदर्शन हुआ। खदरा में उपद्रवियों ने छतों से पुलिस पर पथराव किया। मदेयगंज में भीड़ की ओर से भी फायरिंग हुई।...

@UP POLICE द्वारा ट्वीट कर किया गया जारी।

Image

श्री राजेश ओझा जी(संस्थापक हर खबरों पर तिरछी नज़र) के नेतृत्व में शुरू हुई *हर खबरों पर तिरछी नज़र* Powered by *SARSP Tech Services Private Limited* अब अपना कार्य और भी छेत्रो में फैलाने जा रहा है। आपके प्यार और विश्वाश के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

Image
श्री राजेश ओझा(संस्थापक हर खबरों पर तिरछी नज़र) के नेतृत्व में शुरू हुई *हर खबरों पर तिरछी नज़र* Powered by *SARSP Tech Services Private Limited* अब अपना कार्य और भी छेत्रो में फैलाने जा रहा है। आपके प्यार और विश्वाश के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

तेज़ शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 12वी तक सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए किया बन्द।

अनूप ओझा लखनऊ।तेज शीतलहर के कारण प्रदेश में 19 और 20 दिसंबर 2019 को कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस अवधि में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

बड़ागाँव साधोगंज मार्ग पर अज्ञात युवक का मिला शव ।

Image
बड़ागाँव ब्रेकिंग न्यूज़  *बड़ागाँव साधोगंज मार्ग पर नटवा पुल के नीचे किसी अज्ञात युवक के लाश मिलने की सूचना* मौके पर पहुँची बड़ागाँव पुलिस छानबीन में जुटी

बिजली इंजीनियर ने बिलों के भुगतान के बदले मांगी थी 1 करोड़ 80 लाख रिश्वत; 15 लाख लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Image
शहड़ोल.  जिला मुख्यालय पर रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को बिजली विभाग के एक इंजीनियर को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को सीधी के एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की नगदी और 5 लाख रुपए के चेक कुल 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी की सीधी में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2009 में ठेकेदार भानू प्रकाश कचेर ने ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने विद्युत लाइन के विस्तार का कार्य किया था। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 37 करोड़ रुपए के कार्य किए गए थे। इनमें कुछ का भुगतान हो गया था तथा कुछ बिलों के भुगतान बाकी थे। इसके एवज में आरोपी इंजीनियर ने छह प्रतिशत कमीशन के रुप में 1 करोड़ 80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ, लेकिन ठेकेदार भानू द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से कर दी गई। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सुबह सुनियोजित तरीके से आरोपी इंजीनियर को रिश्व...

अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई हुई

Image
नई दिल्ली.  निर्भया मामले में अक्षय, पवन, विनय और मुकेश को दया याचिका दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर बुधवार को सुनवाई की और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे दोषियों को एक हफ्ते का नोटिस जारी करें। इस फैसले पर अदालत में मौजूद निर्भया की मां आशा देवी रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि कोर्ट को केवल दोषियों के अधिकारों की फिक्र है, हमारे अधिकारों की नहीं। सुप्रीम कोर्ट में मौत की सजा पर अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद डेथ वॉरंट पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। अब अदालत 7 जनवरी को डेथ वारंट पर फैसला करेगी। अक्षय के वकील एपी सिंह ने कहा है कि हम आज या कल क्यूरेटिव पिटीशन लगाएंगे और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका भी भेजेंगे। कोर्ट ने दोषियों को राहत के लिए वक्त दे दिया - आशा देवी निर्भया की मां ने कहा- कोर्ट ने दोषियों को राहत के लिए वक्त दे दिया है। अदालत केवल उन दोषियों के अधिकारों को ही देख रही है, हमारे अधिकारों को नहीं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगली सुनवाई में फैसला सुना ही दिया ज...

कुलदीप की वनडे में दूसरी हैट्रिक; वेस्टइंडीज के होप, होल्डर और जोसेफ को आउट किया

Image
भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 388 रन का लक्ष्य दिया। विंडीज के खायरे पियरे और कीमो पॉल क्रीज पर हैं। कुलदीप यादव ने वनडे करियर में दूसरी हैट्रिक ली। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप (78), जेसन होल्डर (11) और अल्जारी जोसेफ (0) को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है। इससे पहले मोहम्मद शमी ने कीरोन पोलार्ड को शून्य पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस पूरन (75) शमी की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। पूरन और होप के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई थी। रविंद्र जडेजा ने रोस्टन चेज (4) को बोल्ड किया। शिमरॉन हेटमायर (7) श्रेयस अय्यर के हाथों रनआउट हुए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने इविन लुईस (30) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। लुईस और होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी। भारत ने 388 रन का लक्ष्य दिया इससे पहले बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले जा...

वनडे में दो हैट्रिक बनाने वाले कुलदीप यादव पहले भारतीय गेंदबाज बने

वनडे में दो हैट्रिक बनाने वाले कुलदीप यादव पहले भारतीय गेंदबाज बने