ठंड ने ली कई की जान। जन जीवन अस्त व्यस्त।



पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)। कोहरे की चादर से नगर व ग्रामीण अंचल सोमवार को पूरे दिन ढका रहा। सूर्य की किरणें धरती पर नहीं पहुंचीं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शीतलहर व गलन से हर कोई बेहाल हो गया जबकि भोर में भीषण कोहरे के कारण वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते देखे गए। लोगबाग बेहद जरूरी कार्य से सफर पर निकले। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। ठंड से सोमवार को यूपी में 70 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के कई स्थानों पर पारे में गिरावट ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए।


Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।