मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक
लखनऊ. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। नए साल के मौके पर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार छह हजार रुपए सालाना तोहफा देने की सौगात दे सकती है। इसके अलावा सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी को पुलिस थाने में बदलने और दिवंत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोत्तरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।