पुलिस ने बंधक बनाए गए 23 बच्चों को छुड़ाया।
पुलिस ने बंधक बनाए गए 23 बच्चों को छुड़ाया।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश).फर्रुखाबाद में जमानत पर छूटे हत्या के दोषी ने गुरुवार को 23 बच्चों को 8 घंटे तक घर में बंधक बनाएरखा। दिन में पुलिस और एटीएस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही। इसके बाद देर रात एनएसजी कमांडो का एक दस्ता फर्रुखाबाद रवाना हुआ। लेकिन रात करीब 1 बजे पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और बदमाश सुभाष बाथम के घर का दरवाजा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित निकाला। इसी दौरान मुठभेड़में बाथम मारा गया। बाद में लोगों ने उसकी पत्नी रूबी को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने जख्मी हालत मेंरूबी को अस्पताल भेजा, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाशने गांववालों से बदला लेने के लिएबेटी की बर्थडे पार्टी के बहाने बच्चाें काे बुलाकर अंडरग्राउंड कमरे में बंद कर दिया था।
डीजीपी ओपी सिंह नेदेर रात 1:10 बजे बताया कि पुलिस ने पिछलेदरवाजे से घर में घुसने की कोशिश की। इस पर बाथम ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई मेंमारा गया। इस दौरानउसकी पत्नी भी घायल हो गई।मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने पुलिस टीम को 10 लाख रु. इनाम देने की घोषणा की है।
बाथम के घर से राइफल और गोला-बारूद मिला
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बाथमके घर की तलाशी के दौरान राइफल-कारतूस और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इतने असलहा से वह पुलिस के साथ तीन दिन तक मोर्चा ले सकता था। ज्यादा वक्त तक पुलिस को इंगेज रख सके, इसलिए रुक-रुककर फायरिंग कर रहा था। शुरुआत में दहशत पैदा करने के लिए उसने पुलिस और ग्रामीणों पर गोलीबारी की। इसमें कई लोग घायल हुए।
बदमाश ने 6 बार फायरिंग की, हथगोला भी फेंका
मोहम्मदाबाद के करथिया गांव में जमानत पर बाहर आए बाथमने बेटी केजन्मदिन के बहानेबच्चों को घर बुलाया। फिर सभी को एक अंडरग्राउंडकमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब पुलिस उसे पकड़ने आई,तो नतीजा भुगतना पड़ेगा। यहां गांव के लोग जमा हो गए।बच्चों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर उसने गोलियां चलाईं। 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बाथम के दोस्त को उसे मनाने के लिए भेजा, उसे भी गोली लगी है। बाथम ने 6 बारफायरिंग की और घर के बाहर हथगोला भी फेंका था। इतना ही नहीं उसने 35 किलो बारूद से घर को उड़ाने की धमकी भी दी