सनकी सख्स ने काटा रेलवे ट्रैक। रेलवे पुलिस को दी चुनौती।



सनकी सख्स ने काटा रेलवे ट्रैक। रेलवे पुलिस को दी चुनौती।

मऊ उत्तर प्रदेश।  एक सनकी शख्स ने रेलवे ट्रैक को ही काट द‍िया और वहीं एक लेटर छोड़ा ज‍िसमें ल‍िखा था क‍ि कोई मेरी पत्नी को वापस ले जाए और 50 करोड़ रुपये दे, नहीं तो इससे भी भयानक तबाही मचेगी. यह घटना उत्तर प्रदेश के मऊ की है.
जानकारी के अनुसार, मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किसी सनकी ने रेलवे ट्रैक को ही दो इंच तक काट दिया. वहां उसने एक पत्र भी छोड़ा हुआ था जिसमें ल‍िखा था, "कोई उसकी पत्नी को ले जाए और 50 करोड़ रुपये दे जाए. यदि उसकी ये मांगें 2 दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो इससे भी बड़ी तबाही मचा देगा.
वहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स ने वहां पड़े लेटर को देखा तो तुरंत इसकी सूचना रतनपुरा स्टेशन मास्टर को दी. उसी समय वहां से एक पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी. स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना म‍िलते ही घटनास्थल से कुछ मीटर पहले ही ट्रेन को रोक द‍िया गया. रेलवे ट्रैक कटने की वजह से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. वहां पहुंचे रेलवे और पुल‍िस अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को जब्त कर लिया.पुल‍िस ने बताया क‍ि किसी सनकी शख्स ने रेलवे ट्रैक को काट दिया. उसने प्रेम विवाह से परेशान होकर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में एक लेटर में जिक्र किया और तबाही मचाने की धमकी दी. पुलिस तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।