लखनऊ में पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज,मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन


लखनऊ में पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज,मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन

लखनऊ में पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज हो गया। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के सांस्कृतिक मार्च पास्ट को हाईकोर्ट के सामने सर्विस रोड से लखनऊ की  महापौर संयुक्ता भाटिया झंडी दिखा कर रवाना किया।

मुख्य समारोह का उद्घाटन इंदिरागांधी प्रतिष्ठान परिसर स्थित जर्मन हैंगर पर बने भव्य विवेकानंद पंडाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस आयोजन में केंद्रीय खेल व युवा मंत्री किरेन रिजिजू, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा प्रदेश के खेल व युवा मामलों के मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

‘फिट यूथ फिट इंडिया’ की थीम पर हो रहे युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवेकानंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का देश के युवाओं के नाम संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। आयोजन के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय वादन गायन व नृत्य से जुड़ी 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ कई खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।

युवा उत्सव में विवेकानंद पंडाल के मुख्य मंच पर हर दिन प्रतिष्ठित कलाकारों की विशेष प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसमें 12 जनवरी को अभ्युदय, 13 जनवरी को आजादी 70, 14 जनवरी को मुंबई के मनोज जोशी द्वारा चाणक्य नाटक का मंचन, 15 जनवरी को असम की प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी द्वारा लोकगीत के फ्यूजन कार्यक्रम की प्रस्तुत होगी। लोक गायिका कल्पना पटवारी 30 भाषाओं में लोक गायिकी की कला का प्रदर्शन करती हैं। इसके साथ ही पांच दिनों तक 1090 चौराहा, रूमी गेट व जीपीओ में भी प्रत्येक दिन विशेष मंच स्थल पर सांस्कृतिक टीमें शाम को प्रस्तुति देंगी।

दिखेगी मिनी इंडिया की झलक
उत्सव के दौरान अलग-अलग राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रतिभागियों की भाषा, खान-पान व परिधान मिनी इंडिया की झलक दिखाएगा। यहां पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के लोक नृत्य व लोक गीतों की प्रस्तुति मिलेगी। दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों को भाषा संबंधी परेशानी से राहत दिलाने को पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर दुभाषिए की व्यवस्था करने के साथ ही फूड पंडालों में भी हिंदी, अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं में लिखी व्यंजनों की सूची भी चस्पा दिखेगी। कार्यक्रम स्थल को भव्य लाइटों से संवारा गया है। प्रतिभागियों की मदद के लिए कार्यक्रम स्थल पर चार कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।
हर प्रतिभागी को मिलेगी किट
आयोजन स्थल पर निर्मित भव्य यूपी पवेलियन भी प्रतिभागियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। यहां एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत प्रदेश के हर जिले में निर्मित एक उत्पाद की बिक्री की व्यवस्था रहेगी। अन्य प्रदेशों के प्रतिभागियों को भी यूपी पवेलियन घूमने पर स्मृति के बतौर एक उत्पाद के साथ आगरा का पेठा, लखनऊ की रेवड़ी व सहारनपुर के नक्काशीदार पेन स्टैंड तोहफे के रूप में दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पहली बार विशेषतौर पर तैयार किट भी प्रदान की जा रही है। इसमें एक ट्रैक सूट के साथ ही स्टेशनरी, साबुन, शैम्पू, तेल और आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी युक्त हिंदी अंग्रेजी की बुकलेट शामिल रहेगी।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।