नशे में पूर्व मंत्री को ट्‌वीट किया, कहा- राशन और पैसे खत्म, मदद कीजिए; टीम पहुंची तो बीयर की 10 खाली बोतलें और चखना मिला

नशे में पूर्व मंत्री को ट्‌वीट किया, कहा- राशन और पैसे खत्म, मदद कीजिए; टीम पहुंची तो बीयर की 10 खाली बोतलें और चखना मिला

पूछताछ में बताया शर्त लगी थी, इसलिए मजाक किया

बिहार के पटना और समस्तीपुर जिले के दो लोग गिरफ्तार

भिवाड़ी के सांथलका गांव से बिहार निवासी युवकों ने बिहार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काे राशन और पैसे नहीं हाेने और 12 लाेगाें के कई दिनाें से भूखा हाेने का ट्‌वीट किया। यह रीट्‌वीट हाेते हुए सीएमओ तक पहुंचा। बाद में मामला कलेक्टर और एसपी तक गया ताे टीम काे राशन किट लेकर युवकाें द्वारा बताए गए पते पर भेजा गया। टीम वहां पहुंची ताे हक्की-बक्की रह गई। युवकाें के पास बीयर की खाली 10 बोतलें और चखने का सामान रखा हुआ था।


सख्ती से पूछने पर युवकों ने कहा-शर्त लगी थी और मजाक में ट्वीट कर दिया। इसके बाद बिहार के पटना जिला निवासी जीतेश (23) और समस्तीपुर निवासी उमेश कुमार (25) काे गिरफ्तार कर लिया गया। वे सांथलका में अपने दाेस्त के साथ फ्लैट में रहते हैं और रिलेक्सो चौक पर स्थित एक कंपनी में ऑपरेटर हैं। सुबह 11:39 बजे उन्होंने ट्‌वीट में लिखा कि लॉक डाउन के चलते हम 12 लोग राजस्थान के भिवाड़ी में फंसे हैं। मदद करें।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

गुमशुदा की तलाश।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।