चंदौली जिला प्रशासन ने राशन रेट लिस्ट एवं शिकयत हेल्प लाइन की जारी।

चंदौली जिला प्रशासन ने राशन रेट लिस्ट एवं शिकयत हेल्प लाइन की जारी।

अनूप ओझा चंदौली उत्तर प्रदेश। लॉक डाउन मे लोगो को दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने राशन व सामान का रेट फिक्स कर लिस्ट जारी की है यदि कोई दुकानदार निर्धारित रेट से ज्यादा मूल्य पर समान बेचता है तो उसपे सख्त कार्यवाही भी की जाएगी जिसके लिए प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

हेल्फ़ लाइन जिला प्रशासन
05412 - 262557 अगर कोई उचित मूल्य पर समान नही बेचता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।