PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।
PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार। राजधानी लखनऊ में 2008 बैच के एक PCS अफसर को अपनी प्रेमिका के साथ दगाबाजी करना भारी पड़ा है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर अफसर ने बलिया की रहने वाली युवती का शारीरिक शोषण किया और बिना बताए चुपके से दूसरी युवती से शादी कर ली। प्रेम में धोखा मिलने से आहत प्रेमिका रविवार की रात प्रेमी अफसर के आशियाना के रुचिखंड-2 स्थित घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। करीब 24 घंटे चले माथापच्ची के बाद PCS अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। उस पर पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.आशियाना इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रुचिखंड-2 निवासी अनुराग रंजन का चयन 2018 बैच में PCS अधिकारी के रूप में हुआ है। उनको जिला सूचना अधिकारी का पद मिला था। हालांकि अभी वह किसी भी जनपद में कार्यभार नहीं ग्रहण कर सके हैं। अनुराग और युवती की तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी जहां दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। युवती का आरोप है कि अनुराग ने युवती से शादी का व...