चंदौली पुलिस की तत्परता, 12 घंटे के भीतर किसान हत्या कांड का अपराधी गिरफ्तार

चंदौली पुलिस की तत्परता, 12 घंटे के भीतर किसान हत्या कांड का अपराधी गिरफ्तार

इलिया (चंदौली) : थाना क्षेत्र के जिगना गांव में शनिवार की रात घर से दूर बंगला में सो रहे रामदुलारे के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर खुलासे के लिए लगी तीन टीमों ने 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार रामदुलारे की हत्या परिवार के कुछ सदस्यों से किए गए दु‌र्व्यवहार व सामाजिक अपमान की वजह से हुई थी। पट्टीदार रामाश्रय यादव ने घटना को अंजाम दिया था। हत्या में शामिल रामाश्रय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस व डंडे बरामद कर लिए।

एएसपी नक्सल वीरेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाने में यह जानकारी दी। कहा 26 अप्रैल को जिगना निवासी मृतक रामदुलारे के पुत्र मुलायम ने तहरीर देकर कहा कि उसके पिता की शनिवार की रात में सोते समय हत्या कर दी गई। उसने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मामला हत्यारोपी के परिजन के साथ दु‌र्व्यवहार व सामाजिक अपमान की वजह से हुआ है। एएसपी ने बताया की गांव के रामाश्रय के परिवार के साथ रामदुलारे ने दु‌र्व्यवहार व सामाजिक अपमान किया था। इससे आक्रोशित रामाश्रय ने शनिवार की रात सोते समय रामदुलारे के सिर पर बांस व डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। सीओ नीरज सिंह, थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने जिगना गांव में छापेमारी कर बटौवा पुल के समीप से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।