यूपी: योगी का फैसला / 15 जिलों में 1 हफ्ता कैंप करेंगे नोडल अफसर, प्रशासनिक व चिकित्सकीय खामियों की बनाएंगे रिपोर्ट

यूपी: योगी का फैसला / 15 जिलों में 1 हफ्ता कैंप करेंगे नोडल अफसर, प्रशासनिक व चिकित्सकीय खामियों की बनाएंगे रिपोर्ट


लखनऊ. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में गुरुवार को योगी सरकार ने 20 या उससे अधिक संक्रमितों वाले जिलों में दो नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसमें सीनियर आइएएस और मेडिकल अफसर शामिल होंगे। आइएएस अफसर जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा, जबकि मेडिकल अफसर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करेंगे। संबंधित जिले में अपने आकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस तरह राज्य के 15 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे। ये वहां एक हफ्ते कैंप करेंगे।

माल वाहक गाड़ियों में बैठे मिले लोग तो होगी कार्रवाई

गुरुवार को टीम इलेवन के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मिली रही शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा- शहरों के घनी आबादी वाले क्षेत्र व मंडी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने डीएम व एसएसपी को हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन कराए जाने का निर्देश दिया है। फील्ड में तैनात सभी अधिकारी नियमित पेट्रोलिंग करें। यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक सप्लाई चैन से जुड़ी गाड़ियों को चेक किया जाए, अनाधिकृत रूप से ट्रकों में लोगों को बैठाने पर ट्रक जब्त कर लिया जाएगा मालवाहक गाड़ियों में केवल ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी में रहेंगे। यह भी कहा कि, क्वारैंटाइन सेंटर में पूल टेस्टिंग भी कराई जाए।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।