लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद 15 अप्रैल से राज्य में किसानों, ऑनलाइन कारोबारियों को मिलेगी सहूलियत
लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद 15 अप्रैल से राज्य में किसानों, ऑनलाइन कारोबारियों को मिलेगी सहूलियत
सीएम योगी ने पेयजल, रोजगार, कृषि, वित्त व शिक्षा से जुड़ी कई समितयां बनाईं, मंत्रियों को कार्यालयों में बैठकर कामकाज करने का दिया निर्देश
अब तक राज्य में 487 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 272 कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमाती हैं। रविवार को 31 नए केस सामने आए थे। 15 दिन और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावनाओं के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए कई समितियां बनाई है। पेयजल, उद्योग, वित्त, रोजगार से जुड़ीं ये समितियां 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के दूसरे चरण पर काम करेंगी।
सीएम योगी ने आगरा मॉडल की सराहना की
राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद देशभर में आगरा मॉडल की चर्चा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आगरा मॉडल की सराहना की है। ताजनगरी में अब तक 134 केस सामने आए। इनमें 52 जमाती हैं। प्रशासन ने फरवरी में जूता कारोबारी दो भाईयों में सक्रमण की पुष्टि के बाद हॉट स्पॉट को चिन्हित किया। इसके बाद यहां रैपिड रिस्पांस टीम ने संक्रमित की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की। इसके बाद हॉट स्पॉट व 38 एपिसेंटर चिन्हित किए। जिन्हें मैप पर दिखाया गया। इसके साथ ही 3 किमी का कंटोनमेंट जोन व 5 किमी को बफर जोन में तब्दील किया गया।
नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मिलाकर 1248 विशेष टीमें बनाई गई। यहां 1.65 लाख घरों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 25 सौ लोगों की पहचान की गई। जिसमें 36 ऐसे थे, जिन्होंने विदेश की यात्रा की थी। सबकी जांच कराई गई। बिना कर्फ्यू लगाए 22 से अधिक क्षेत्रों को सील किया गया। यहां डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया गया। दमकल की गाड़ियों से इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया। इस मॉडल के सफल होने पर योगी सरकार ने प्रदेश के 104 हॉट स्पॉट को सील किया।