निहंगों के हमले से कलाई कटने के 18 दिन बाद कल चंडीगढ़ पीजीआई से घर लौटेंगे हरजीत।

निहंगों के हमले से कलाई कटने के 18 दिन बाद कल चंडीगढ़ पीजीआई से घर लौटेंगे हरजीत।

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह का हाथ अब ठीक हो गया है। अंगुलियों में मूवमेंट भी आ गई है। इसके अलावा उनके हाथ में 100 फीसदी ऑक्सीजन सेचुरेशन होने से ब्लड फ्लो भी ठीक हो गया है। प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. आरके शर्मा ने बताया कि अब हरजीत सिंह बिलकुल ठीक हैं उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

12 अप्रैल को पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर भड़के निहंगों ने तलवार से हमला करके एसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग कर दी थी। इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। यहां पर उनके हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया जो करीब साढ़े सात घंटे चला था। 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।

हर तरफ हैं बहादुरी के चर्चे, एसआई प्रमोट किया जा चुका


इस घटना के बाद एसआई हरजीत सिंह की निडरता के चर्चे हर ओर हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथ कटने के बाद हरजीत सिंह घबराए नहीं, बल्कि अपना हाथ खुद उठाकर घटनास्थल से अस्पताल गए। इसके बाद डॉक्टरों के साथ उन्होंने जैसे सहयोग किया वह काबिले तारीफ था। पंजाब के सीएम कैप्टन अमिरंदर सिंह ने भी हरजीत से वीडियो कॉल पर बात की। इसके बाद हरजीत सिंह को एएसआई से एसआई प्रोमोट कर दिया गया।

80 हजार पुलिस वालों के सीने पर एक ही नाम 'हरजीत सिंह'

हरजीत सिंह के सकुशल होने पर उन्हें सलाम करने के लिए डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने एक अनोखा रास्ता अपनाया। सोमवार को डीजीपी से लेकर निचले स्तर तक 80 हजार कर्मचारियों ने नेम प्लेट पर हरजीत सिंह के नाम का स्टिकर लगाया था। थानों में एसएचओ ने हरजीत सिंह को सम्मान देने के लिए और उसके ठीक होने की खुशी को जाहिर करने के लिए हाथों में पोस्टर पकड़कर कहा था- मैं भी हरजीत सिंह।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।