3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने किया ऐलान
3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने किया ऐलान
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा रखा था। जिसके चलते 25 मार्च से रेलवे सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। 15 अप्रैल से सर्विसेज के शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन पीएम मोदी के दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद से यात्री ट्रेनों की सेवा पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। रेल मंत्रालय ने 3 मई तक रेल यात्राएं स्थगित करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी गई।
मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी तरह की पैसेंजर ट्रेन सेवा, प्रीमियम ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन, मेल, सबअर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल एवं कोनकन रेलवे आदि सेवाएं 3 मई तक स्थगित रहेंगी। जिन लोगों ने टिकट की बुकिंग करवाई है। उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा। इससे पहले रेलवे ने कई तरह के प्लान तैयार किए थे। जिसके तहत रेलवे को तीन भागों यानी रेड, औरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जाना था। जिसके तहत रेड एरिया ऐसे क्षेत्र थे जहां संक्रमित मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा थी। ऐसी जगह ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद भी यहां इन्हें नहीं रोका जाता। इसके अलावा यात्रियों का बिना मास्क के सफर करने पर प्रतिबंध लगाया जाना था।