विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख घूम रहे थे गंगा किनारे, पुलिस ने दी अनोखी सजा और सख्त चेतावनी

विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख घूम रहे थे गंगा किनारे, पुलिस ने दी अनोखी सजा और सख्त  चेतावनी

ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों विदेशी पर्यटक लॉकडाउन की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं। 21 दिन के लॉकडाउन में संपूर्ण देश में सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद थे, लेकिन ऋषिकेश में गंगा किनारे 10 विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख रहे थे, लेकिन जब ये लोग पुलिस के हत्थे चड़े तो फिर इन्हें एक अनोखी सजा दी गई।

इन देशों के नागरिक घूम रहे थे गंगा किनारे

दरअसल, बीते शनिवार को ऋषिकेश में गंगा किनारे 10 विदेशी पर्यटकों को घूमते हुए देखा गया। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा अपने साथियों के राउंड पर निकले थे। तभी इन विदेशी पर्यटकों को गंगा नदी के किनारे घूमते देखा गया। इन विदेशियों में अमरीका, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल के नागरिक शामिल थे।


पुलिसवालों ने दी अनोखी सजा

लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने की पुलिस ने इन्हें अनोखी सजा दी। पुलिसकर्मियों ने इन लोगों से एक माफीनामा एक बार नहीं बल्कि 500 बार लिखवाया। इस माफीनामे में पुलिसवालों ने लिखवाया, 'मैंने लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं किया, मुझे क्षमा कर दें।'' पुलिसवालों ने ये लाइन 500 बार लिखवाया।

होटल मालिकों को दी है सख्त चेतावनी

आपको बता दें कि राज्य में पुलिस ने पहले ही विदेशी पर्यटकों के बाहर घूमने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। शहर के होटलों को भी सख्त चेतावनी दी हुई है। ऐसे में जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।