लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते आराम से घूम रहे है लोग, प्रसाशन पस्त धुंआ उड़ाने वाले मस्त।

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते आराम से घूम रहे है लोग, प्रसाशन पस्त धुंआ उड़ाने वाले मस्त।
जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है वही दूसरी तरफ पीडीडीयू नगर(मुगलसराय) में कूड़ा बाज़ार अंतर्गत राम मंदिर मोहल्ले, कसाब महल एवं अन्य इलाके में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है वो भी कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे और वो मुख दर्शक बने देख रहे। एक तरफ प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए जा रही है वही इन्हें कोई परवाह नही है इंतेज़ार कर रहे है कि कोई घटना घट जाए तब ये कोई एक्शन ले। लोग आराम से ग्रुप बना कर घूम रहे यह वहाँ जगह जगह बैठकी हो रही है बिना मास्क के आराम से सड़क पर धुंआ उड़ाते घूम रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रहे सिर्फ मुख दर्शक बने देख रहे है। क्या ऐसे ही लॉकडाउन 2.0 का सफल बनाया जाएगा क्या ओसे ही हम COVID-19 से लड़ पाएंगे।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।