चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दारोगा सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच
चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दारोगा सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच
कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराने के मामले में बुधवार को बैरगाछी थाना के एएसआई गोविन्द सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर उन्हें निलंबित किया गया। मंगलवार को डीजीपी ने कहा था कि जिस एएसआई के सामने चौकीदार से उठक-बैठक कराई गई उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
क्या है मामला?
घटना एनएच-327 ई. परमान पुल से आगे बैरगाछी ओपी क्षेत्र की है। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार क्षेत्र में जायजा लेने जा रहे थे कि एक चौकीदार ने उनकी गाड़ी को रोककर पास मांग लिया। इससे जिला कृषि पदाधिकारी नाराज हो गए और गाड़ी से उतर कर दारोगा व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराया।
कृषि पदाधिकारी के खिलाफ हो रही जांच
कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ कृषि विभाग जांच करा रहा है। जांच का जिम्मा पूर्णिया के संयुक्त कृषि निदेशक को दिया गया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आईजी व एसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है। कृषि विभाग ने डीएओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बिहार मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने अररिया के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगा है। इसके लिए आयोग ने 6 मई तक का समय दिया है।
डीजीपी ने चौकीदार को फोन कर ली मामले की जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिस चौकीदार से उठक-बैठक कराई गई उसे डीजीपी ने फोन किया। चौकीदार से डीजीपी ने मामले की जानकारी ली। डीजीपी ने चौकीदार गणेश प्रतिमा को फोन कर कहा "हैलो आप चौकीदार जी बोल रहे हैं, मैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बोल रहा हूं"। यह सुनते ही चौकीदार ने जय हिंद सर कहा। डीजीपी ने कहा "चिंता मत कीजिए, सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगी।"