धारदार हथियार से किसान की हत्या
धारदार हथियार से किसान की हत्या
इलिया चंदौली उत्तर प्रदेश। इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव के घर से कुछ दूर स्थित बंगले पर सो रहे रामदुलारे यादव उर्फ कपिल देव (55) की अज्ञात हमालवरों ने शनिवार की रात में धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।
रविवार की सुबह वे पशुओं को चारा डालने घर नहीं पहुंचे तो पत्नी बंगले पर कई जहां पति कपिल देव का खून से लथपथ शव देख सन्न रह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रामदुलारे यादव भोजन के बाद नियमित रूप से घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित बंगले के बाहर चारपाई पर सोने के लिए जाते थे।
रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद रामदुलारे बंगले पर सोने चले गए। देर रात सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर एवं गर्दन पर कई वार किए। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी रविवार की भोर में साढ़े 4 बजे हुई।
जब पत्नी प्यारी देवी पशुओं को चारा डालने के लिए पति के न आने पर बंगले पर पहुंची तो चारपाई पर लहूलुहान पति का शव देकर वह दहाड़ मारकर रोने लगी। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह भी घटनास्थल पर जाकर मृतक के पुत्र मुलायम से घटना के बाद सारी जानकारी ली। सीओ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल भी मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया। वही मृतक के पुत्र मुलायम यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात हमलावर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।