1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी, 21 मई से होगी बुकिंग

भारतीय रेलवे 1 जून से देश भर में 100 रूटों पर ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं। इन 100 रूट पर दोनों ओर से 200 ट्रेनें शुरू होंगी। इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों में 73 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 दुरंतो और बाकी जन शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं।  इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू होगा। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए गये जाएंगे। इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी।रेलवे ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यान भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। इन ट्रेनों का किराया साामन्य होगा। आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी तथा इन ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा.1 जून से चलने वाली ट्रेनों में पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।