1 जून से प्रतिदिन चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें, जल्द होगी ऑनलाइन बुकिंग शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
1 जून से प्रतिदिन चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें, जल्द होगी ऑनलाइन बुकिंग शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी।
अनूप ओझा नई दिल्ली। रेलवे ने अब 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी. इसकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी. रेलवे के इस कदम से प्रवासी मजदूर जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं उन्हें राहत मिलेगी. साथ ही साथ रेल मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वो श्रमिको की सहायता करें और पास के मेनलाइन स्टेशन के पास रेजिस्ट्रेश करा के लिस्ट रेलवे को दे जिससे उनको उनके गंतव्य तक भेज जा सके और श्रमिको से आग्रह भी किया कि अपने अपने स्थान पर रहे भारतीय रेलवे उनको जल्द ही उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेज दिया जाएगा।