उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की अनलॉक 1 की गाइडलाइन

*उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की अनलॉक 1 की गाइडलाइन*

यूपी में 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स खुलेंगे।

बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे।

किसी टावर बिल्डिंग पर एक फ्लोर पर केस होगा तो वो फ्लोर सील किया जाएगा।

स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे जुलाई में किया जाएगा विचार।

बारात घर खोलने की इजाजत दे दी गयी है, कोई भी असलाह लेकर नही जाएगा हवाई फायरिंग करने पर सख्त कार्यवाही होगी बारात घर बुक करने के पहले लेना होगा परमिशन।

बिना मास्क के घर के बाहर नही निकल सकते।

थ्री व्हीलर, बस में जितनी सीट उतनी सवारी बैठ सकती है।

थोक सब्जी मंडी सुबह 6 से 9 तक।

दो पहिये वाहन पर अब दो लोगो की छूट दी गयी है।

यूपी में आने जाने के लिए कोई भी ई पास की जरूरत नही।


आरोग्य सेतु ऐप्प सभी को करना होगा डाउनलोड।


बिना दर्शको के स्टेडियम खोलने की इजाजत।

यूपी में प्राइवेट बस चलाने की भी इजाजत।

30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन।


फल सब्जी मंडी सुबह 8 से रात 8 बजे तक।




🙏अनूप ओझा🙏
      (ब्यूरो चीफ)
हर खबरों पर तिरछी नज़र
www.tirchinazar.co.in
fb.com/tirchinazar1
twitter.com/tirchinazar1

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।