धारा 144 और लॉकडाउन का उलंघन करने पर कई लोगो को भेजा गया जेल।

धारा 144 और लॉकडाउन का उलंघन करने पर कई लोगो को भेजा गया जेल।
अनूप ओझा (ब्यूरो चीफ)धानापुर चंदौली। जहाँ एक तरफ आये दिन जनपद में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है वही दूसरी तरफ कुछ लोग बेपरवाह नियमो का ताक पे रख के घूम फिर रहे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आ रहे है ना तो नियमो को मान रहे है। इन्ही सब को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार धानापुर के प्रभारी निरक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा शांति व्यवस्था एवं कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन और धारा 144 का उलंघन करने वाले 11अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजा। बताया गया है सभी 25 मई को लॉकडाउन और धारा 144 को दरकिनार करके जानबूझ कर एक साथ गुट बना के घूम फिर रहे थे। जिसपर इनलोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।