22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी होंगी जारी, नही मिलेंगी RAC टिकट।
22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी होंगी जारी, नही मिलेंगी RAC टिकट।
रेलवे ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए वेटिंग टिकट की सुविधा देने की भी तैयारी की है. इंडियन रेलवे के मुताबिक 22 मई 2020 से इन स्पेशल ट्रेनों में सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट मिल सकेगा. हालांकि, इनकी संख्या को रेलवे ने पहले ही तय कर दिया है. खास बात यह है कि इन ट्रेनों में स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे.इंडियन रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग टिकट बुक हो सकेंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें और एसी 1 टियर व एग्जिक्यूटिव क्लास में 20-20 टिकटें बुक करने की सुविधा होगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास के यात्रियों को 200 वेटिंग टिकटें दी जाएंगी. यही नहीं, जिस ट्रेन में एसी चेयर कार की सुविधा होगी उसके लिए भी 100 वेटिंग टिकट की सुविधा दी गई है.स्पेशल ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन को लेकर रेलवे ने जो नियम जारी किए थे। इसमें भी बदलाव किया गया है। यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर 50 फीसदी राशि ही वापस मिलती थी, जबकि 24 घंटे से कम समय में टिकट कैंसिल करने पर पूरा पैसा रेलवे के खाते में चला जाता था। नई व्यवस्था के तहत आम दिनों में टिकट रद्द करने पर जो शुल्क लगता था, स्पेशल ट्रेन के मुसाफिरों को भी उतना ही देना होगा।
हालांकि, RAC टिकट की सुविधा का ऐलान नहीं किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के नजरिए से RAC टिकट घातक भी हो सकता है. क्योंकि RAC टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी सीट नहीं मिलती, बल्कि एक सीट पर दो पैसेंजर सफर करते हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी बना पाना मुश्किल होगा.