उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 4 की गाइडलाईन जारी:*

*उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 4 की गाइडलाईन जारी:*


अनूप ओझा उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन 4 की गाइडलाईन जारी कर दी है। आइये जानते है :-


सब्जी मंडी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेंगी।


दिल्ली से आने वालों को नोएडा ग़ाज़ियाबाद में एंट्री।


बाइक पर अकेले जाने की अनुमति, अगर महिला है तो दो लोग।


मिस्ठान, प्रिंटिंग प्रेस, एलेक्ट्रोनिक एवं अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत लेकिन अल्टरनेट करके खुलेंगी दुकाने।


लोकल वेंडर और रेवड़ी पटरी वालो को भी इजाजत।


धार्मिक और राजनीतिक आयोजन पर रोक।


साप्ताहिक बाजार नही खुलेंगे।


स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।


बारात घर खोलने की इजाजत लेकिन केवल 20 लोगो होंगे सामिल।


काँटेन्मेंट जोन के बाहर उद्योगों को खोलने की इजाज़त।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।