यूपी के ग्रीन जोन में 50 दिन बाद तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीज।
यूपी के ग्रीन जोन में 50 दिन बाद तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीज।
यूपी के ग्रीन जोन में शामिल जिले चंदौली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन के 50 दिन तक कोरोना मुक्त रहने वाले चंदौली जिले में मुंबई व अन्य प्रांतों से पलायन कर लौटे रहे प्रवासी मजदूर लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीएचयू से जांच के बाद शनिवार को जिले के चार प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर अलर्ट जारी कर दिया है। मुंबई से 13 मई को शहाबगंज ब्लॉक के बेन गांव और दोहरीकलां इलिया के अलावा सदर ब्लॉक के जसुरी गांव का एक-एक व्यक्ति अपने गांव लौटा था। इसके अलावा सदर ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव का युवक 13 मई को गुरुग्राम से अपने घर लौटा था। इन चारों युवकों का सैंपल बीएचयू भेजने के बाद होम क्वारंटीन किया गया था। बीएचयू से शनिवार को चारों प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका सैंपल 13 मई को जांच के लिए लिया गया था। जिले के चारों संक्रमित में मुंबई से आये तीन तथा एक गुड़गांव से आया हुआ है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उसमें दो शहाबगंज ब्लॉक के इलिया थाना क्षेत्र के तथा दो चंदौली ब्लाक के हैं। इलिया के बेन गांव तथा डेहरी कला के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैै। वहीं सदर कोतवाली के जसुरी गांव और बबुरी थाना क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्रशासन सभी के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर अगली कार्रवाई में जुट गया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जो मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लाक के जफलापुर गांव का निवासी है। यह व्यक्ति चंदौली में क्वांरटीन सेंटर में ठहरा हुआ था।
डीएम ने बताया कि गांव में अब किसी को बाहर आने जाने की इजाजत नही होगी। घरों में ही जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे।