Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री।

Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री।
ऐमजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलिवरी भी शुरू हो गई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। 

ब्रिक्री शुरू करने के लिए सरकार की शर्त के अनुसार यह सुविधा सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही होगी। रेड जॉन के लिए अभी भी गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन के स्टोर भी शामिल हैं। साथ ही लोग इन स्टोर्स के जरिए स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

इन सामग्री की होगी बिक्री
आज से शुरू हुई बिक्री में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑर्डर कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसा इनमें AC, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्डवेयर और लेखन सामग्री खरीद सकेंगे।

ये है गाइडलाइन 
सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, देश के राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। इसके तहत ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई यानी कि आज से गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे। जबकि देश के रेड जोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं हो सकेगी। इन क्षेत्रों में लोगों तक केवल जरूरी सामान ही पहुंचाया जाएगा।

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।