कर्नाटक सरकार ने मजदूरों से किया अपील , मत जाओ घर जल्द ही शुरू होगी आर्थिक गतिविधि
कर्नाटक सरकार ने मजदूरों से किया अपील , मत जाओ घर जल्द ही शुरू होगी आर्थिक गतिविधि
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन को 40 दिन पूरे होने वाले हैं. इस बीच अब लंबे इंतजार के बाद केंद्र से मंजूरी मिलते ही प्रवासी मजदूरों का घर वापस जाना शुरू हो गया है. लेकिन कर्नाटक सरकार की ओर से अपील की गई है कि सभी प्रवासी मजदूर अपने घर वापस ना जाएं. सरकार का कहना है कि जल्द राज्य में आर्थिक गतिविधि शुरू की जाएगी, ऐसे में मजदूर यहीं रुकें.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार जल्द ही आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने वाली है. इसको लेकर इंडस्ट्री के लोगों से बात शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने सभी इंडस्ट्री वालों से अपील की है कि किसी को नौकरी से ना निकालें और सैलरी लगातार देते रहें.