दिल्ली समेत कई राज्यो से उड़ानें रद्द, फ्लाइट कैंसिल होने से मुसाफिर परेशान।'यात्रियों का कहना जब रद्द ही करना था तो बुकिंग क्यो करवाया, आम जनता को सरकार अब केवल कर रही परेशान'

दिल्ली समेत कई राज्यो से उड़ानें रद्द, फ्लाइट कैंसिल होने से मुसाफिर परेशान।
'यात्रियों का कहना जब रद्द ही करना था तो बुकिंग क्यो करवाया, आम जनता को सरकार अब केवल कर रही परेशान'

अनूप ओझा नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान सेवाओं को आज से शुरू कर दिया गया है जहाँ एक तरफ कई यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है, वही बहुत सारे यात्रियों को पहले दिन ही निराश होना पड़ा. आधी रात को ही कई यात्री अपने अपने एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां उन्हें आखिरी वक्त में उड़ान कैंसिल होने की जानकारी मिली. कई फ्लाइट कैंसिल हो गईं. दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की फ्लाइट कैंसिल हो गई. उधर, मुंबई, सूरत में भी ऐसा ही आलम था. गुवाहाटी की फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना हुई तो यात्री मायूस हो उठे. दिल्ली एयरपोर्ट पर 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 190 टेक आफ और 190 लैंडिंग का अनुमान जताया था, लेकिन अब 118 विमानें लैंडिंग और 125 टेक आफ करेंगी. 82 विमानों को रद्द कर दिया गया है. कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत वजह बताई जा रही है. अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक यात्री ने बताया कि ऑनलाइन फ्लाइट अभी भी ऑन टाइम दिखा रहा है. ट्रैवल एजेंट भी कह रहा है कि फ्लाइट 11 बजे उड़ान भरेगी, लेकिन एयरपोर्ट पर बताया जा रहा है कि फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. वही सूरत से दिल्ली के लिए भी स्पाइस जेट की फ्लाइट कैंसल हो गयी जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश भी था कि अगर फ्लाइट कैंसल करना था तो बुकिंग क्यो करवा उन्होंने ये भी बताया कि उनको पहले ही जानकारी मिली होती तो वो एयरपोर्ट ही नहीं आते.

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।