पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के बावजूद बदमाश बैंक लूट कर हुए फरार।
पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के बावजूद बदमाश बैंक लूट कर हुए फरार।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को चार बदमाशों ने ग्राहक बनकर बैंक में घुसपैठ की, इसके बाद तमंचे के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक से करीब 21 लाख की नकदी पर हाथ साफकर बदमाश मौके से फरार हो गए। ये घटना ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की दामोदर शाखा की है। इस दिनदहाड़े वारदात से पुलिस के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
थाना सदर बाजार के दामोदरपुरा क्षेत्र स्थित आचार्य नगर के सामने एक भवन के प्रथम तल पर आर्यावर्त बैंक है। इस बैंक में दोपहर करीब 2:15 बजे बैंक का लंच टाइम था। इक्का दुक्का ग्राहकों का भी आना-जाना लगा हुआ था। तभी चार लोग ग्राहक के रूप में बैंक में घुस गए। बैंक कर्मियों ने उन्हें भीं कोई ग्राहक समझा। लेकिन अगले पल बदमाशों ने बैंक में कार्य कर रहे कर्मियों को अपने हथियारों के निशाने पर ले लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद 21 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। जाते-जाते बदमाश बाहर से बैंक का शटर बंद कर गए। बदमाशों के फरार होने के बाद किसी तरह बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर की।
दिनदहाड़े बैंक से लाखों की लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए( एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चारों तरफ चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन घंटों बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी आगरा रेंज ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने एसएसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली। लॉकडाउन के दौरान दिनदहाड़े बैंक से 21 लाख रुपए की लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।