युवक की पिट पिटकर हत्या, शव को फेका घर के बाहर।

युवक की पिट पिटकर हत्या, शव को फेका घर के बाहर।

उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक घर में घुसे युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि, आधी रात घर में घुसे प्रेमी की भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई, जिसके बाद उसे एक कमरे में बंदकर इस कदर पीटा गया कि, उसकी जान चली गई। इसके बाद शव को दरवाजे पर लाकर रख दिया और सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अच्छेलाल का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। वह सोमवार रात प्रेमिका से मिलने के लिए चुपके से उसके घर के भीतर दाखिल हो गया। लेकिन इस बात की भनक लड़की के घर वालों को हो गई। लोगों ने अच्छेलाल को दबोचकर एक कमरे में बंधक बना लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे की पिटाई से अच्छेलाल ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद शव को घर से बाहर निकालकर दरवाजे पर रख दिया और आरोपी परिजन फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की छानबीन कर रहे सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम सम्बंध का है। प्रेमी युवक अच्छेलाल बीती रात प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो पीट कर उसकी हत्या कर दी। दो लोगों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।