सप्तसागर दवा मंडी के व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोरोना संक्रमण से कई को किया प्रभावित

सप्तसागर दवा मंडी के व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोरोना संक्रमण से कई को किया प्रभावित

वाराणसी उत्तर प्रदेश। अप्रैल माह में सप्तसागर मंडी के दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कारोबारी इस दौरान अपने परिवार के साथ ही कई लोगों को संक्रमित कर दिया है। इसी आरोप में मंडुआडीह पुलिस ने दवा व्यवसायी मड़ौली निवासी को किया गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को दवा कारोबारी को धारा 151 में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दवा व्यवसायी पर पूर्व में भी धारा  269,270,271 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी सप्तसागर दवा मंडी के व्यवसायी की गत दिनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से कारोबारियों ने राहत की खास ली थी। 
Varanasi में औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, गड़बड़ी पर लंका में छह दवा दुकानों को नोटिस

गड़बड़ी की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने शक्रवार को लंका कई स्थित दवा की दुकानों में औचक छापेमारी की। बीएचयू पास स्थित दवा मार्केट के सरदार कटरा में छापेमारी से पूरे दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। खास उन दुकानदारों में जो दवा का अवैध कारोबार करते हैं।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।