अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध, सुरक्षा की वजह से लिया गया फैसला
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध, सुरक्षा की वजह से लिया गया फैसला
सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो यह कदम सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस प्रतिबंध का स्वागत किया है और कहा है कि राम जन्मभूमि अतिसंवेदनशील स्थानों में आता है और ऐसे में जिस तरीके का भी प्रतिबंध सुरक्षा को लेकर लगाया जाता है, वह स्वागत योग्य है। राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह के अंदर मोबाइल लेकर मैं नहीं जाता, लेकिन हमारे सहायक पुजारियों के द्वारा राम जन्म भूमि परिसर में मोबाइल लेकर प्रवेश किया जाता है, जब सुरक्षा समिति के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो अब कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जो भी प्रतिबंध लगाया जाता है, उसको सभी को पालन करना चाहिए। हमारे सहायक पुजारी और कर्मचारी सभी उसका पालन करेंगे। राम जन्मभूमि में मोबाइल पर प्रतिबंध इस वजह से लगाया गया है कि किसी भी तरीके का ऐसा समाचार बाहर निकल कर ना जाए, जिससे कि सुरक्षा में चूक हो। राम जन्म भूमि की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में राम जन्म भूमि की सुरक्षा समिति और सुरक्षा में लगे लोगों का जो भी निर्णय होगा, उसका सभी को पालन करना चाहिए। जिससे कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा में कोई कमी ना आए।