एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई**केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*
*एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई*
*केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*
अनूप ओझा नई दिल्ली: अगर आप लॉकडाउन की अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हैं तो आपको ई-पास की जरूरत पड़ेगी. ई-पास बनवाने के लिए आपको राज्य सरकारों द्वारा जारी ई पास के वेबसाइट्स पर जाना होगा. ई-पास के लिए केंद्र सरकार के सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ पर विजिट करना होगा. यहां पर आप ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट से फिलहाल 17 राज्यों के लिए ई-परमिट हासिल किए जा सकते हैं. http://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाने के बाद यह आपको राज्य सरकारों की सही वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देता है. इससे आपके लिए सही वेबसाइट पर पहुंचना आसान हो जाता है. और आप वहाँ से ई पास के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपका दातावेज और कारण सही रहा तो आपको ई पास जारी होगा। पास जारी होने के बाद आपको आपका ई पास आरोग्य सेतु ऐप्प में भी दिखाई देगा। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जा के देख सकते है। ध्यान दे कि गलत और फ़र्ज़ी पास न बनवाये या आवेदन करें क्यो की ऐसा करने पर आपके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी और जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है।