एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई**केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*

*एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए ई पास, आइये जानते है कैसे करे अप्लाई*
*केंद्र सरकार ने सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ को किया तैयार*
   

अनूप ओझा नई दिल्ली: अगर आप लॉकडाउन की अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हैं तो आपको ई-पास की जरूरत पड़ेगी. ई-पास बनवाने के लिए आपको राज्य सरकारों द्वारा जारी ई पास के वेबसाइट्स पर जाना होगा. ई-पास के लिए केंद्र सरकार के सिंगल प्वाइंट एक्सेस वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/epass/ पर विजिट करना होगा. यहां पर आप ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट से फिलहाल 17 राज्यों के लिए ई-परमिट हासिल किए जा सकते हैं. http://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाने के बाद यह आपको राज्य सरकारों की सही वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देता है. इससे आपके लिए सही वेबसाइट पर पहुंचना आसान हो जाता है. और आप वहाँ से ई पास के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपका दातावेज और कारण सही रहा तो आपको ई पास जारी होगा। पास जारी होने के बाद आपको आपका ई पास आरोग्य सेतु ऐप्प में भी दिखाई देगा। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जा के देख सकते है। ध्यान दे कि गलत और फ़र्ज़ी पास न बनवाये या आवेदन करें क्यो की ऐसा करने पर आपके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी और जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।