JEE Main की परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद आज JEE (Advanced) की परीक्षा की घोषणा, अब 23 अगस्त 2020 को होगा परीक्षा।

JEE Main की परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद आज JEE (Advanced) की परीक्षा की घोषणा, अब 23 अगस्त 2020 को होगा परीक्षा। 


नई दिल्ली. देशभर में लॉकडाउन के चलते अटकी एंट्रेस एग्जाम में इंजीनियरिंग के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम जेईई (JEE) एडवांस्ड की नई तारीख आ गई है। गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर बताया कि JEE एडवांस्ड 23 अगस्त, रविवार के दिन होगी।

ये प्रवेश परीक्षा पहले 17 मई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते ये स्थगित कर दी गई थी। जेईई-मेंस को जेईई-एडवांस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता माना जाता है जिसके जरिए आईआईटी में प्रवेश मिलता है। 2020 के लिए जेईई मेन एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और एडवांस्ड एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली आयोजित करवाएगा।

केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने अपने मैसेज में लिखा - सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि JEE Advanced परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी। मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे।

18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन

पोखरियाल ने मंगलवार दोपहर 12 बजे देशभर के छात्रों से वेबिनार के जरिए सीधा संवाद कर जेईई मेन और नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन आयोजित की जाएगी जबकि मेडिकल एंट्रेस एग्जाम नीट (NEET) एंट्रेस 26 जुलाई को होगी। जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।