UP में सिर्फ एक दिन में बिकी 300 करोड़ के ऊपर की शराब, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियाँ।
UP में सिर्फ एक दिन में बिकी 300 करोड़ के ऊपर की शराब, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियाँ।
उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग ने बताया कि राज्य में सिर्फ एक दिन में ही 300 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। जबकि शुरुआती अनुमान 100 करोड़ के आसपास था। वहीं अब शराब की जमाखोरी को रोकने के लिए प्रत्येक ग्राहक के लिए लिमिट तय कर दी गई है।
यूपी सरकार ने अगले तीन चार दिन के लिये शराब खरीदने के नियम लागू कर दिया है। एक आदमी को एक बार मे एक बोतल देशी या विदेशी शराब या दो बोतल बीयर या तीन क्वाटर शराब ही खरीद सकेगा