अब WhatsApp से सेकंडों में हो जा रही है गैस की बुकिंग।
अब WhatsApp से सेकंडों में हो जा रही है गैस की बुकिंग।
देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है.अब आप वाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. भारत गैस के मुताबिक, रसोई गैस उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 1800224344 पर अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. ध्यान रखें कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. इस मैसेज में गैस सिलेंडर का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लिंक भी होगा. इस लिंक पर ग्राहक डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से सिलेंडर की कीमत अदा कर सकते हैं.
अनूप ओझा
ब्यूरो चीफ
हर खबरों पर तिरछी नज़र
www.tirchinazar.co.in
fb.com/tirchinazar1
twitter.com/tirchinazar1