भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले
भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले
देश में आज से अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है. अब धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन अभी भी काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा. धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा. एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी जरूरी होगी, मास्क लगाना होगा साथ ही साथ आरोग्य सेतू ऐप्प होना चाहिए, धर्मस्थलो पर साबुन हैंड वाश से हाथ धोने की पूरी वेवस्था होनी चाहिए।जूते-चप्पल गाड़ी में ही उतारने होंगे. मूर्ति-किताब छूने पर मनाही, प्रसाद भी नहीं मिलेगा. भजन-कीर्तन का सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा