48 घंटे से जारी बारिश ने राज्य को पानी-पानी किया, सड़कें तालाब बनीं, घरों में घुसा पानी

48 घंटे से जारी बारिश ने राज्य को पानी-पानी किया, सड़कें तालाब बनीं, घरों में घुसा पानी
छत्तीसगढ़। रायपुर. पिछले 48 घंटे से जारी बारिश ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, धमतरी, कवर्धा, दंतेवाड़ा में निचले इलाके डूब गए हैं। भिलाई में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। कोरोना के बीच अब लोगों को संक्रमण का डर सता रहा है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर भी गिरे हैं। सड़कें तालाब में बदल गई हैं। जगह-जगह हुए प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही स्थिति बुधवार को भी बनी रहेगी।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रायपुर में 129.8 मिमी रिकार्ड की गई है। यहां रविवार शाम से बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते सोमवार से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तेज बारिश और जलभराव के चलते लोग अपने घरों में ही फंस गए। सारी रात बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। सुबह मेयर एजाज ढेबर इलाकों का दौरा करने निकले। इस दौरान कुछ जगहों पर घुटने तक पानी देखने को मिला।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।